ब्रेकिंग भीमताल: (नैनीताल) पुलिस की अद्भुत पहल! 👉नशा मुक्त समाज की परिकल्पना के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु एसएसपी नैनीताल के दिशा-निर्देशन में पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूल,कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थानों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं एवं युवा पीढ़ी को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने का अभियान प्रचलित है@👉👁️ विमल कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष भीमताल द्वारा क्षेत्र अंतर्गत संचालित जी.डी. गोयनका स्कूल पहुंचकर अध्ययनरत स्कूली छात्र- छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया!!

खबर शेयर करें -

भीमताल( नैनीताल विशेष संवाददाता) क तेज तर्रार युवा विमल कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष भीमताल द्वारा भीमताल क्षेत्र अंतर्गत संचालित जी.डी. गोयनका स्कूल पहुंचकर अध्ययनरत स्कूली छात्र- छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया। उनके द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि वर्तमान में प्रचलित विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों (स्मैक, अफीम,चरस, गांजा, हेरोइन, नशीली गोलियां/इंजेक्शन,शराब, तंबाकू) इत्यादि के सेवन से ना सिर्फ हमें कई मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है और दिन प्रतिदिन हमे इसके बुरा प्रभाव देखने को मिल रहे है। क्योंकि नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों से समाज भी दूरी बनाएं रखता है।
इसीलिए अवैध रूप से समाज में प्रचलित विभिन्न नशीले पदार्थो के सेवन से हमे बचना चाहिए।
स्कूली छात्र- छात्राओं को यह भी बताया गया कि वर्तमान समय में बैंकिंग सहित विभिन्न सेवाएं ऑनलाइन होने के कारण अनेकों प्रकार के साइबर क्राइम अपराध बढ़ रहे हैं, क्योंकि साइबर अपराधी विभिन्न वस्तुओं, उत्पादों एवं रुपयों का लालच देकर हमें अपने जाल में में फंसा रहे हैं जिनसे हमे सावधान रहने की आवश्यकता है।
अतः हमें ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर धोखाधड़ी हो जाए तो वह राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या नैनीताल पुलिस द्वारा जारी साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 81712 00003 में कॉल करके साइबर क्राइम की घटना से संबंधित जानकारी देकर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
उनके द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा विभिन्न अपराधो की रोकथाम, पुलिस सत्यापन कार्यवाही एवम आपातकालीन सेवाओ सहित अन्य सहायता हेतु विभिन्न ऐप को संग्रहित करके Uttrakhand ‌Police App नाम से एक ऐप लॉन्च किया गया है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उत्तराखंड पुलिस द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं प्राप्त की जा सकती हैं। उनके द्वारा बाल अपराधो की शिकायत हेतु जारी राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1098, पुलिस आपातकालीन नंबर 112, महिला उत्पीड़न/छेड़खानी की शिकायत हेतु जारी आपातकालीन नंबर 1090 के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त माननीय हाईकोर्ट के आदेशों के क्रम एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेश के अनुपालन में वर्तमान में प्रचलित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग की रोकथाम हेतु प्रचलित अभियान के अंतर्गत बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने से हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण अप्रत्यक्ष रूप से बहुत नुकसान हो रहे है इसी कारण वर्तमान समय में सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। क्योंकि उसके एक बार इस्तेमाल से पुन: अन्य वस्तु इत्यादि नहीं बनाई जा सकती।
अतः हमें स्वयं सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से बचना चाहिए साथ ही अपने आसपास के लोगों को इसके दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराना चाहिए।
उपरोक्त जन जागरूकता अभियान के दौरान श्री विमल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष भीमताल, उप निरीक्षक श्री अजय राणा, पुलिस आरक्षी बोरा सहित स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापक गण एवं अध्ययनरत स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

                      *
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad