ब्रेकिंग हल्द्वानी:😯 टाटा मोटर्स का सैल्स एग्जिक्यूटिव बना शातिर चोर ने कबाडियो को बेच डाला चोरी का माल@👉वनभूलपुरा क्षेत्र से ऑटो चोरी की घटना का महज 12 घंटो में खुलासा चोर को दबोचा@ ✈नैनीताल पुलिस ने बनभूलपुरा के 2 अभियुक्तों को किया जिला बदर#👁बनभूलपुरा पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक सहित तीन तस्करो को किया गिरफ्तार$🤱भीमताल क्षेत्र से गुमशुदा महिला को पुलिस ने अमरोहा उत्तर-प्रदेश से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया!!!

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)l को 21 जुलाई को वादी दलजीत सिंह चड्डा पुत्र स्व0 महल सिहं निवासी एमपीए 32 चड्डा मोटर यातायात नगर हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी गयी कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी के प्रतिष्ठान चड्डा मोटर स्टोर से वाहन का हबडम व क्राउन कैरियर असेम्बली चोरी कर ले जाने के संबंध में तहरीर दी गयी उक्त तहरीर के आधार
पर कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर न0 382/22 धारा 379 भादवि के अन्तर्गत बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा उक्त चोरी की घटना के अनावरण एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी करने हेतु अधीनस्थो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, हरबन्स सिहं अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के सफल पर्यवेक्षण में श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित की गयी ।
गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी का खुलासा करने हेतु घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो का भली भाँति अवलोकन किया गया तथा क्षेत्र में सुरागरसी पतारसी करने हेतु टीम को रवाना किया गया साथ ही क्षेत्र में मुखबिरान को मामूर किया गया । उक्त चोरी कीघटना में प्रकाश में आये अभियुक्त मनीष सिहं बिष्ट पुत्र हरीश सिहं निवासी क्यूराधूरा पो0 लामाचौड़ मुखानी जनपद नैनीताल को पुलिस टीम द्वारा टीपीनगर हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ अभियुक्त – पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह टाटा मोटर्स में सैल्स एग्जिक्यूटिव का कार्य करता है तथा उसके ऊपर अपने दोस्तो का काफी ऊधारी थी 10. जुलाई को अभियुक्त द्वारा वादी को टाटा हैरियर्स वाहन को दिखाने एवं टेस्ट ड्राईविंग के लिये गया था दुकान के बाहर आंगन में वादी के मोटर्स के मंहगे पार्टस रखे थे जो कि मंहगे थे तथा अभियुक्त को उन मोर्टस पार्टस् के बारे में अच्छी जानकारी थी तथा दुकान के आस पास भी कोई व्यक्ति नहीं रहता था जिसका अभियुक्त ने फायदा उठाकर लगातार वादी की दुकान से मोटर के पार्टस की चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया जिनकी कीमत लगभग 50000/-रू0 की थी । गुरुवार को पुनः अभियुक्त द्वारा टीपीनगर क्षेत्र में चोरी की घटना को अन्जाम देने की फिराक में था जिसे गठित पुलिस टीम द्वारा मौके से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि उसने पूर्व में चोरी किये गये माल को हल्द्वानी के कबाडी धर्मवीर गुप्ता पुत्र भगवान स्वरूप गुप्ता निवासी ग्राम बंडिया भट्टा वार्ड न0 05 किच्छा थाना कोतवाली किच्छा जनपद उ0सि0नगर हाल कबाड दुकान छड़ैल चौराहा हल्द्वानी व सरफाराज पुत्र मौ0 इदरिश निवासी आजाद नगर ला0न0 7 सुनहरी मस्जिद के पास थाना बनभुलपुरा जिला नैनीताल को बेचा था जिस पर हल्द्वानी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये कबाडियों के द्वारा पुलिस को चोरी के माल के संबंध में सूचना नहीं देने पर पुलिस टीम द्वारा कबाडियो से बेचा हुआ चोरी का एक अदद लोहे के क्राउन कैरियर (हाण्डी) व लोहे की धातु का डिफेन्सियल कैरियर माल बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
नाम व पता अभियुक्त –
1- मनीष सिहं बिष्ट पुत्र हरीश सिहं निवासी क्यूराधूरा पो0 लामाचौड़ मुखानी जनपद
नैनीताल
2- धर्मवीर गुप्ता पुत्र भगवान स्वरूप गुप्ता निवासी ग्राम बंडिया भट्टा वार्ड न0 05 किच्छा थाना कोतवाली किच्छा जनपद उ0सि0नगर हाल कबाड दुकान छड़ैल चौराहा हल्द्वानी
3- सरफाराज पुत्र मौ0 इदरिश निवासी आजाद नगर ला0न0 7 सुनहरी मस्जिद के पास थाना बनभलपुरा जिला नैनीताल
बरामद माल- एक अद्द लोहे के क्राउन कैरियर (हाण्डी) व लोहे की धातु का डिफेन्सियल कैरियर
पुलिस टीम –
👉 हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
👁- उ0नि0 संजीत राठौड़ कोतवाली हल्द्वानी
👁 कानि0 परवेज अली कोतवाली हल्द्वानी
👁 कानि0 नवीन राणा कोतवाली हल्द्वानी
👁 कानि0 अनिल टम्टा कोतवाती हल्द्वानी
👁- कानि0 हेमन्त चन्याल कोतवाली हल्द्वानीl


👉27 जुलाई को वादी श्री राकेश कुमार शर्मा, पुत्र श्री हरीश शंकर शर्मा, निवासी वार्ड न0-29, नवीन मण्डी सती कालौनी,थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल ने थाना बनभूलपुरा में आकर स्वंय का ऑटो संख्या-UK04 TB 2198 खुद के घर सती कालौनी से अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने के संबंध में तहरीर दी गई। जिस आधार पर थाना बनभूलपुरा पर तत्काल मु0 एफ.आई.आर. नंबर-229/2022 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
ऑटो चोरी की घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष वनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम को चोरी हुए ऑटो की बरामदगी के संबंध में थाना क्षेत्र अंतर्गत चलने वाले सभी ऑटो रिक्शा की सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया। परिणाम स्वरूप घटना के महज 12 घंटो के अंतराल में ही रात्रि चेकिंग दौरान ही आँवला चैक पोस्ट से अभियुक्त फरमान पुत्र गुलाम नवी निवासी वार्ड न0-33 हमजा मस्जिद के पास मलिक का बगीचा इन्द्रानगर वनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र -22 वर्ष को चोरी हुय ऑटो संख्या-UK04 TB 2198 के साथ गिरफ्तार किया गया। माल बारामती के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।
अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात करने पर पता चला कि अभियुक्त पूर्व में भी छेडखानी के मामले में जेल जा चुका है।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास—FIR NO—156/2019 धारा-354/363/506 भादवि0 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।
माल बरामदगी —अभि0 फरमान के कब्जे से एक अदद चोरी का ऑटो UK04 TB 2198 बरामद होना (कीमत करीब 2 लाख रुपये)l

                   

नैनीताल पुलिस ने बनभूलपुरा के 02 अभियुक्तों को किया जिला बदर।

अपराध मुक्त जिले की परिकल्पना के साथ नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का चिन्हीकरण करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज थाना बनभूलपुरा में पंजीकृत विभिन्न अभियोगों से संबंधित 02 अपराधियों को उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1976 के तहत् 06 माह के लिए जनपद-नैनीताल की सीमा से जिला बदर किया गया।

अपराधियों का अपराधिक इतिहास निम्नवत है—

1- शाबेज उर्फ शावेश पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी बिलाली मस्जिद के पास गाँधीनगर चौराहा, थाना-बनभूलपुरा, जनपद-नैनीताल,
अपराधिक इतिहास—
1-FIRN0—24/2016, धारा—3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम, थाना बनभूलपुरा।
2- FIRN0—191/2017 धारा 323/504/506/341 भादवि0 थाना बनभूलपुरा।

2– शाहबुद्दीन उर्फ शाबू कसाई पुत्र अल्लाउद्दीन उर्फ मुन्ना निवासी इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा, जनपद –नैनीताल।
1-FIRN0—144/2016, धारा—3/5/11(1) उत्तराखण्ड़ गौ वंश संरक्षण अधि0,थाना

👁थाना बनभूलपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 20 ग्राम स्मैक के साथ तीन स्मैक तस्करो को किया गिरफ्तार

जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/सेवन के विरुद्ध अभियान प्रचलित है, इसी क्रम में श्री हरवंश सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन एवं थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, श्री नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा सायंकालीन देखरेख शान्ति व्यवस्था,वाहन चैकिग के दौरान इन्द्रानगर चैक पोस्ट के पास वनभूलपुरा से तीन स्मैक तस्करो क्रमशः 1- अजीम S/O लईक अहमद R/O इन्द्रानगर बडी मस्जिद के सामने वार्ड न0 33 थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 28 वर्ष,
2- सलमान अली उर्फ पंगू S/O नबाब अली R/O नई बस्ती आस्थाना मस्जिद के सामने वार्ड न0 25 थाना वनभूलपुरा नैनीताल उम्र -30 वर्ष,
3- मौ0 आमिर उर्फ कटोरा S/O मरहूम मौ0 हामिद R/Oमलिक का बगीचा वार्ड न0 31 मदरसे के पास थाना वनभूलपुरा नैनीताल उम्र -27 वर्ष को स्मैक की तस्करी करते हुऐ उनके *कब्जे से क्रमशः 7 gm व 7 gm व 6 gm कुल 20 gm स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
उक्त तीनो स्मैक तस्कर मो0 सा0 संख्या UA04 E-9395 पर आंवला गेट की ओर से तेज रफ्तार से आते समय इन्द्रानगर चैक पोस्ट पर वाहन चैकिग कर रहे पुलिस कर्मियो पर इनकी नजर पडते ही मो0 सा0 चालक अभि0 अजीम उपरोक्त द्वारा मो0 सा0 का ब्रेक लगाकर मो0 सा0 को वापस मोडने का प्रयास करने लगा परन्तु बारिश के कारण रोड गीली होने पर मो0 सा0 अनियन्त्रित होकर सड़क पर ही रपट गई तथा वाहन चैकिग कर रहे पुलिस कर्मियो द्वारा इन तीनो पर शक होने पर मौके पर पकड लिया गया, जिनके जामा तलाशी पर इनके कब्जे से कुल 20 ग्राम स्मैक बरामद की गयी । तीनो अभियुक्तो व मो0 सा0 को कब्जे मे लिया गया। तीनो अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर मु.एफ.आई.आर. न0- 232/22 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

                      

भीमताल क्षेत्र से गुमशुदा महिला को पुलिस ने अमरोहा उत्तर-प्रदेश से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया

🤱थाना भीमताल पर विगत -22 जून 2022 को ब्लॉक रोड भीमताल निवासी व्यक्ति द्वारा स्वयं की पत्नी के कहीं चले जाने के संबंध में थाने पर मुकदमा अपराध संख्या- 42/2022 धारा 365 भादवि में अभियोग पंजीकृत गया।
उक्त गुमशुदा महिला की सकुशल बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त गुमशुदा महिला को काफी प्रयासों, पूछताछ सुरागरसी- पतारसी से ग्राम बायखेड़ा, थाना हसनपुर, जिला अमरोहा उत्तर-प्रदेश से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में कांस्टेबल शंकर नयाल, प्रकाश चंद, मo का कविताl

                    
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad