बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी:60 लाख कीमत की स्मैक सहित साथ यू0पी0 2 स्मैक तस्करों को SOG N नैनीताल व लालकुआं पुलिस ने गिरफ्तार!😯😯 दोनों ही अभियुक्त घर पर ही स्मैक बनाकर हल्द्वानी क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाते हैं@ डीआईजी ने ₹30000 नगद तथा एसएसपी ने ₹20000 नकद पुलिस टीम को देने की घोषणा की@@

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाए जाने हेतु सार्थक प्रयासरत अभियानों के तहत जनपद के समस्त थाना प्रभारियो/एसओजी नैनीताल को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अभियान के तहत थाना क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालो की धड-पकड़ कर नशे की तस्करी पर प्रभावी अकुंश लगाने के साथ-साथ तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
नशे के विरूद्ध अभियान में श्री हरबन्स सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी,श्री बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 नैनीताल एवं उ0नि0 गुरविन्दर कौर, चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता मय कर्म0गण की संयुक्त टीम के द्वारा पुराना सुभाषनगर बैरियर से 20 मीटर नगला की ओर जाने वाले रास्ते के पास लालकुआँ से चैकिंग के दौरान वाहन संख्या DL-5SB-9702 स्कूटी को रोककर चैक किया गया तो स्कूटी में सवार दोनों व्यक्तियों से भारी मात्रा में स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण ने अपना नाम साजिद पुत्र लईक अहमद निवासी कस्बा शीशगढ़ मोहल्ला गड़ी थाना शीशगढ़ जिला बरेली उम्र 34 वर्ष तथा दिलशाद पुत्र स्व0 अब्दुल सलाम निवासी कस्बा शीशगढ़ मौहल्ला गड़ी थाना-शीशगढ़ जिला बरेली उम्र-20 वर्ष बताया दोनों के कब्जे से अलग-अलग मात्रा में साजिद के कब्जे से 327 ग्राम स्मैक व दिलशाद के कब्जे से 280 ग्राम स्मैक कुल 607 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।
इतनी अधिक मात्रा में स्मैक बरामद होने के सम्बन्ध मे अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगणो ने बताया कि हम उक्त स्मैक स्वयं बनाते है बिक्री करने हल्द्वानी लालकुआं नैनीताल के आस पास क्षेत्र मे अधिक कीमत में बेचकर पैसे कमा लेते है स्मैक को बेचकर होने वाला मुनाफे को हम दोनो आपस मे बांट लेते हैं।
दोनों अभियुक्तगणों के विरूद्ध कोतवाली लालकुआं में एफआईआर नं0 210/22 धारा 8/21/ 60 NDPS Act पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त/बरामद माल:-*
😯- साजिद पुत्र लईक अहमद निवासी कस्बा शीशगढ़ मोहल्ला गड़ी थाना शीशगढ़ जिला बरेली उम्र 34 वर्ष
बरामद मालः- 327 ग्राम स्मैक
😯 दिलशाद पुत्र स्व0 अब्दुल सलाम निवासी कस्बा शीशगढ़ मौहल्ला गड़ी थाना- शीशगढ़ जिला बरेली उम्र- 20 वर्ष
बरामद मालः- 280 ग्राम स्मैक बरामद होना मय वाहन संख्या DL-5SB-9702 स्कूटी

नीलेश आनंद भरणे डीआईजी कुमाऊं रेंज नैनीताल द्वारा टीम को 30,000/-रु0 , पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 20,000/- रु0 नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
एसओजी टीम
👁 नन्दन सिंह रावत प्रभारी SOG nainital
👉- कांस्टेबल अशोक रावत SOG nainital
👉- कांस्टेबल त्रिलोक चन्द SOG nainital
👉 कान्स्टेबल भानु प्रताप SOG nainital
👉- कास्टेबल दिनेश नगरकोटी SOG nainital
👉- कान्स्टेबल कुन्दन सिंह कठायतSOG nainital
👉- कान्स्टेबल अनिल गिरीSOG nainital
पुलिस टीम कोतवाली लालकुऑ
✈- उ0नि0 गुरविन्दर कौर,
👉- कानि0 कमल बिष्ट
👉 कानि0 राजेश कुमार
👉 कानि0 सुखपाल सिंह
👉 कानि0 मुमताज आलमl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad