







हल्द्वानी (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ) युवा तेजतर्रार जांबाज माफियाओं का नंबर वन दुश्मन एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत के अल्प समय में 6 माह के भीतर माफियाओं के खिलाफ युद्ध स्तरीय अभियान छेड़ रखा है; माफिया इनके नाम का खौफ खाने लगे है। श्री रावत शानदार कार्यप्रणाली से आला अफसर भी कई बार नकद इनाम देकर सम्मानित कर चुके हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक
वर्ष 01 जनवरी 2022 से 26-07-2021 तक जनपद नैनीताल पुलिस/एसओजी टीम द्वारा कुल 130 अभियुक्तगण के कब्जे से (1) 03 किग्रा, 567 ग्राम, 597 मिलीग्राम स्मैक, (2) 18.653 किग्रा चरस, (3) 117.971 किग्रा गांजा, (4) 3083 नशीले इन्जेकशन तथा (5) 541 ग्राम हेरोइन बरामद किये गये हैं। इसके अलावा लाखों रुपए के खोए हुए मोबाइल भी वापस लोगों को दिलवाने में सफलता प्राप्त की है।
मुकदमा अपराध संख्याः- 210/22 धारा 8/21/ 60NDPS Act मैं मामला दर्ज हो चुके हैं एक अनुमान के मुताबिक 3:30 करोड़ की स्मैक; करोड़ों की चर्च लाखों रुपए का गांजा लाखों रुपए के नशीले जंक्शन सहित हीरोइन बरामद कर एक नया इतिहास बना दिया है इसके अलावा 130 से अधिक माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे कर दिया है। जांबाज युवा तेजतर्रार नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में जिस प्रकार माफियाओं का सफाया हो रहा है; …

इससे आला अफसर भी गदगद करते हैं कई बार नकद पुरस्कार से भी सम्मानित कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक माफियाओं में श्री रावत के नाम पर दहशत वह आतंक व्याप्त है। गौरतलब है कि इससे पूर्व श्री रावत कई थानों के प्रभारी भी रह चुके हैं उस समय कार्यकाल के दौरान कानून व्यवस्था पर अच्छी खासी पकड़ बनाई हुई थी और क्षेत्र में शांति बनाए रखने में विशेष योगदान रहा है।






















































