ब्रेकिंग: उधम सिंह नगर पुलिस ने आज ताबड़तोड़ कई मामलों का सनसनीखेज किया खुलासा!👉 पंतनगर प्रत्यूष राणा हत्याकांड😯खुलासा, दोस्त ने ही खाने में जहर मिलाकर उतारा दोस्त को मौत के घाट@ 👉 पुलिस ने किया मोबाईल चोरी का खुलासा, चोरी के 9 मोबाईल फोन सहित दो कुख्यात चोर गिरफ्तार@ 👉ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र से हुई चोरी का भी किया खुलासा!!

खबर शेयर करें -


उधम सिंह नगर विशेष संवाददाता 02/05/2022 को चौकी सिडकुल पर सूचना मिली कि ग्राम छतरपुर में किराये पर रहने वाला एक लड़का अपने कमरे में मृत पडा हैं । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पंतनगर एवं चौकी सिडकुल द्वारा मौके पर जाकर मालूमात किया तो पता चला कि मृतक का नाम पीयूष राणा पुत्र सुनील राणा निवासी श्रीपुर बिचवा थाना खटीमा उम्र 26 वर्ष है । आसपास पूछताछ की तो पता चला कि मृतक अशोक लीलेन्ड कंपनी में काम करता था व अपने दोस्त सोनू पुत्र विनोद कुमार निवासी कंजाबाग थाना खटीमा ऊ0सि0नगर के साथ छतरपुर में किराए के मकान में रहता था । एक दिन पूर्व ही मृतक का दोस्त सोनू अपने घर खटीमा गया हुआ था तथा मृतक का दोस्त अभिषेक राना पुत्र स्व0 पूरन सिंह निवासी- चारुबेटा ( मंदिर वाली गली ) थाना खटीमा ऊधम सिंह नगर उसके साथ रात में कमरे में रुका था । मृतक के कमरे की तलाशी ली गई तो उसके कमरे से मृतक के सामान के अलावा एक शीशी व एक एविल इंजेक्शन तथा बर्तनो में पका हुआ खाना दाल और चावल मिले । मौके पर मिले इंजेक्शन, शीशी तथा पके हुए दाल व चावल को पुलिस द्वारा कब्जे पुलिस लिया गया तथा शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया । पोस्टमार्टम में भी मृतक पीयूष राणा की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका तथा मृतक का विसरा संरक्षित किया गया । घटना के सम्बंध में मृतक के परिजनो एवं दोस्त सोनू व अभिषेक सहित कई लोगो से काफी गहन पूछताछ की गई किंतु किसी के भी द्वारा कोई लाभप्रद जानकारी नहीं दी गई थी ना ही किसी व्यक्ति के विरुद्ध कोई ठोस साक्ष्य ही उपलब्ध थे । संदिग्ध परिस्थितियों में हुई पीयूष राना की मृत्यु के सम्बंध में कोई साक्ष्य उपलब्ध ना होने की दशा में भी पुलिस द्वारा जाँच जारी रखते हुए मृतक का बिसरा एवं मृतक के कमरे से बरामद शीशी, इंजेक्शन तथा पके हुए दाल चावल परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया । जिसकी परीक्षण रिपोर्ट में मृतक के बिसरा एवं मौके से मिले भोजन दाल और चावल में जहर होने की पुष्टि हुई । FSL रिपोर्ट  प्राप्त होने पर मृतक के दादा रामकिशन  पुत्र साधुराम निवासी- श्रीपुर बिचवा थाना खटीमा ऊधम सिंह नगर की तहरीर पर थाना पंतनगर पर F.I.R NO.-147/2022 धारा 302/328 IPC बनाम- अभिषेक राणा पंजीकृत किया गया । अभियोग में अभि0 अभिषेक राना उपरोक्त से पुनः पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपना जुर्म कबुल कर बताया कि उसके द्वारा ही पीयूष राणा के खाने में जहर मिलाया था । अभि0 ने अपने ही दोस्त की हत्या करने में चौकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वह मृतक पीयूष राना को पिछले 02 वर्ष से जानता था । पीयूष उसके घर पर भी आता जाता रहता था । पीयूष अक्सर अभिषेक की माँ के लिए गलत बोलता रहता था तथा उसकी माँ पर गलत नजर भी रखता था । यही बात अभिषेक को बुरी लगती थी । अभिषेक ने पीयूष को कई बार बोला भी कि मेरी माँ के लिए ऐसा मत बोला लेकिन पीयूष नहीं माना । इसी बात को लेकर तथा पीयूष को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से अभिषेक 1 मई को घर से ही जहर लेकर पीयूष के साथ कंपनी में काम करने की बात कहकर उसके कमरे में आया । पीयूष कमरे में अकेला था मौका पाकर अभिषेक ने पीयूष के भोजन दाल व चावल में जहर सल्फास मिला दिया ।  जब पीयूष ने अभिषेक को भी खाने के लिए कहा तो अभिषेक ने यह कहकर खाना खाने से मना कर दिया कि वह लंबा सफर करके आया हैं उसे चक्कर आ रहे है तथा खाना खाने का मन नहीं कर रहा हैं । उसके बाद अभिषेक ने कमरे का दरवाजा अंदर से बन्द कर दिया तथा सोने का नाटक करने लगा । जब पीयूष ने खाना खाया तो रात में उसकी तबियत बिगडने लगी तो अभिषेक उसे मरते देखता रहा । जहर देकर अभिषेक मौके से इसलिए नहीं भागा कि कहीं पीयूष की कोई मदद ना कर दें । रात भर पीयूष तडफता रहा तथा अभिषेक उसके मरते देखता रहा । सुबह तक पीयूष तडफकर मर गया तो अभिषेक ने पीयूष को कंबल उढा दिया ताकि ऐसा लगे कि वह सोया हैं । सुबह के समय पीयूष का दोस्त सोनू घर से जल्दी ही आ गया तथा उसने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अभिषेक ने दरवाजा खोला । पीयूष को सोता समझकर सोनू भी कमरे से अपनी बाईक उठाकर चला गया । सोनू के जाते ही अभिषेक ने फटाफट कमरे से अपना सामान लिया तथा कमरे का दरवाजा बाहर से बन्द कर बस से वापस अपने घर खटीमा चला गया । सोनू जब ड्यूटी खत्म कर वापस कमरे में आया तो उसने देखा कि पीयूष कंबल ओढे लेटा हैं उसने उसे जगाने के लिए कंबल हटाया तो देखा कि पीयूष के मुँह से झाग निकला हैं तब सोनू ने इसकी सूचना सभी को दी । घटना को करीब ढाई माह बीत जाने के बाद अभि0 अभिषेक निश्चिन्त हो चुका था कि वह अब नहीं फँसेगा किन्तु पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में हुई पीयूष की मृत्यु का राज जानने के लिए अपनी जाँच जारी रखी तथा फोरेन्सिक सांइस की मदद से अभियुक्त के विरुद्ध ठोस साक्ष्य जुटाए । अभि0 अभिषेक को पुलिस द्वारा 24.07.2022 को उसके घर से गिरफ्तार किया गया जिसे मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा हैं । एसएसपी ने पुलिस टीम को ₹ 25 00 का नगद इनाम देने की घोषणा की हैl

उधमसिंहनगर पुलिस ने किया मोबाईल चोरी का खुलासा, चोरी के 09 मोबाईल फोन के साथ 02 मोबाईल चोरों को किया गिरफ्तार।
👉 रुद्रपुर वादी मुकदमा बलवन्त कुमार पुत्र भवान राम निवासी जगतपुरा आवास विकास रुद्रपुर की तहरीर सूचना बाबत 17 जुलाई की रात्रि समय 02:00 बजे से 02.30 बजे के मध्य अज्ञात चोर द्वारा कमरे से बादी का व वादी के दोस्त का मोबाइल फोन चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना ट्राजिट कैम्प मे सुO FIR NO 297/2022 धारा 380 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा दिनांक 24/07/2022 को वादी मुनीष कुमार पुत्र कृष्णा मुरारी निवासी जगतपुरा आवास विकास थाना ट्राजिट कैम्प की तहरीरी सूचना बावत 15/07/2022 को अज्ञात चोर द्वारा वादी के कसरे से मोबाइल फोन चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना ट्राजिट कैम्प की रिपॉटिंग पुलिस चौकी आवास विकास मेमु0 FIR NO-298/2022 धारा 380 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

चोरी की घटना के त्वरित अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर के पर्यवेक्षण, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में आज उ0नि0 नीमा बोहरा कानि0 740 पंकज सजवाण कानि0 1153 चन्दन सिंह कानि0 823 तारादत्त पन्त द्वारा अटरिया मोड़ से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गण 1. शरद दाली पुत्र सपन ढाली निवासी निवासी वार्ड न0 5 जगतपुरा थाना ट्राजिट कैम्प जनपद ऊधम सिंह नगर के कब्जे से 05 अदद मोबाइल फोन क्रमशः POCOMTS] रंग नीला एम आई रंग गोल्डन वीवो रंग नीला टैक्नो रंग बैगनी व 2 अभियुक्त हिमाशु विश्वास पुत्र हृषित विश्वास निवासी मूल गोयल कालोनी थाना गजरौला जिला पीलीभीत उ0प्र0 हाल निवासी वार्ड न0 5 जगतपुरा थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर के कबजे से 4 अदद मोबाइल। फोन क्रमशः सैमसंग रियलमा एम आई रियलमा रंग नीला बरामद कर गिरफ्तार किया गया । तथा अभियोग में धारा 411 IPC 41 / 102 CRPC की बढ़ोत्तरी की गयी अभियुक्त गण को समय से मा० न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त गण

  1. शरद ढाली पुत्र सपन ढाली निवासी निवासी वार्ड न0 5 जगतपुरा थाना ट्राजिट कैम्प जनपद ऊधमसिंह नगर
  2. अभियुक्त हिमाशु विश्वास पुत्र हर्षित विश्वास निवासी मूल गोयल कालोनी थाना गजरौला जिला पीलीभीत उ0प्र0 हाल निवासी वार्ड न0 5 जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगरl

👉ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र से हुई चोरी का उधमसिंहनगर पुलिस ने किया खुलासा।

वादी मुकदमा श्री अजय पाठक रात्रि समय 02.00 बजे से 02.30 बजे के मध्य अज्ञात चोर द्वारा कमरे से वादी के घर से ताला तोड़कर सोने के आभूषण चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना ट्राजिट कैम्प मे मुO FIR NO-235/2022 धारा 380 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया व 19/07/2022 को बादी मुकदमा मतियालागन निवासी कौशल्या इन्कलेव के घर से ताला तोड़कर सोने के आभूषण व नगदी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना ट्राजिट कैम्प मे मुO FIR NO-291 / 2022 धारा 380 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया। चोरी की घटना के त्वरित अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिंह नगर के पर्यवेक्षण, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व मे आज उ0नि0 धीरज टम्टा उ0नि0 मुकेश मिश्रा कानि0 1020 राकेश खेतवाल कानि0 784 दिनेश चन्द द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गण – ब्रिजेश सक्सेना पुत्र पुत्तन सक्सेना निवासी ग्राम बरखेड़ा थाना बरखेडा जिला पीलीभीत उत्तरप्रदेश व सुमित पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी नानक सागर कालीनी थाना नानकमत्ता के कब्जे से क्रमशः आला नकब व मुकदमे से सम्बन्धित मंगलसूत्र का पैण्डल व ज्वैलरी पर्स में रखे सिक्के व 10 रुपये की 06 गड्डिया 5930 रुपये व कुल 527 रुपये के सिक्के बरामद हुये जिनके द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उनके द्वारा सोने के आभूषण राजीव गंगवार व उसके भाई रवि को दिये जाते है। अभियुक्तगणों की निशादेही पर अभियुक्त रवि पुत्र भोला निवासी केशवपुरम बहेड़ी थाना बहेड़ी उत्तरप्रदेश से मुकदमों से सम्बन्धित पीली धातु की अंगूठी व कुल 40 हजार रुपये थाना पुलभट्टा के पास से बरामद किये गये मुकदमा उपरोक्त में धारा 34 / 411 IPC की बढोतरी की गयी मुकदमा उपरोक्त में राजीव गंगवार जो कि फरार चल रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त गण को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

बरामद माल
01 अदद मंगलसूत्र का पैण्डल पीली धातु, 01 अदद पीली धातु की अंगूठी व मुकदमें से सम्बन्धित माल के बेचे हुये रुपये 40 हजार रुपये व मुकदमें से सम्बन्धित 10 रुपये की 06 गड्डिया 5930 रुपये व कुल 527 रुपये के सिक्के।
एसएसपी महोदय द्वारा खुलासा करने वाली टीम को 2500 रुपये ईनाम व कानि0 राकेश खेतवाल व कानि0 दिनेश चंद्र को खुलासे में महत्वपूर्ण योगदान हेतु एम्प्लॉय ऑफ द मंथ देने की घोषणा की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त गब्रिजेश सक्सेना पुत्र पुत्तन सक्सेना निवासी ग्राम बरखेड़ा थाना बरखेडा जिला पीलीभीत उत्तरप्रदेसुमित पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी नानक सागर कालौनी थाना नानकमत्ता जनपद उधमसिंहनगरवि पुत्र भोला निवासी केशवपुरम बहेड़ी थाना बहेड़ी उत्तरप्रदेश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad