बिग ब्रेकिंग उधम सिंह नगर:वांछित अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई में तीन वांछित अपराधी पुलिस की गिरफ्त में@👉👉पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 😯पंजाब में हत्या व कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाला अपराधी पुलिस की गिरफ्त में@👉1.20 ग्राम स्मैक सहित तस्कर को झनकईया पुलिस ने किया गिरफ्तार!!

खबर शेयर करें -

👉जनपद उधम सिंह नगर में चल रही वांछित अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई में तीन वांछित अपराधी उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में

👁 उधम सिंह नगर (अशोक गुलाटी editor-in-chief)l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन पद उधम सिंह नगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन NBW व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में आज माननीय न्यायालय के अनुपालन में वारंटी(1) अमर सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी ग्राम से मल पूरी कुंडेश्वरी थाना काशीपुर को फौजदारी वाद संख्या4946/19 धारा60(2) EX ACT (2) हरजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय ठाकुर सिंह निवासी ग्राम खाई खेड़ा थाना आईटीआई को फौजदारी वाद संख्या6371/18 धारा 60EX ACT (3) हरदेव सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी शगुन गार्डन के पास गुरुद्वारा काशीपुर थाना आईटीआई को फौजदारी वाद संख्या 1612/21 धारा 380/411 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया
और माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।..

*👁उधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता* 👉*पंजाब में हत्या व कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाला अपराधी, उधम पुलिस की गिरफ्त में। आज थाना किच्छा पुलिस व कुमाऊ युनिट एसटीएफ की सूचना मिली किच्छा लालपुर टोल टैक्स से करीब 500 मीटर किच्छा की तरफ एक व्यक्ति मौजूद हैं, जिसके पास अवैध तमंचा है और पंजाब में कई बड़ी घटना करके आया है और कहीं भागने की फिराक में है। हाईवे पर गाड़ी के इन्तजार कर रहा है। इस सूचना पर उच्चाधिकारी गणो को सूचना देकर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थाना किच्छा पुलिस टीम व एसटीएफ कुमाऊ यूनिट ने संयुक्त कार्यवाही कर किच्छा रुद्रपुर बाईपास के पास से मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त रोहित चांगल S/O राजाराम RO पुरानी गल्ला मण्डी वार्ड नं0 6 किच्छा PS किच्छा जनपद उधमसिंह नगर को एक अदद 315 बोर तंमचे के साथ समय 03.55 बजे गिरफ्तार किया गया, जिससे अवैध तमंचा रखने का कारण पूछा व सख्ती से पूछताछ की तो पकड़े गये व्यक्ति द्वारा माफी मांगते हुए बताया कि उसने अपने साथी आकाश के साथ 5 जुलाई 2022 को ग्राम खेमकरन VALTOHA जिला तरन तारन पंजाब से एक टैक्सी बुक की थी जिसका चालक शेरा नाम का व्यक्ति था। खेमकरन गांव से निकलते ही तरन तारन पंजाब में ही उन लोगो ने टैक्सी ड्राईवर को गोली मारकर हत्या कर दी तथा मैं यहां किच्छा में छुपकर रह रहा था। पंजाब में रहने वाले साजन नामक व्यक्ति के कहने पर हम लोगो ने 25 लाख की सुपारी लेकर हत्या को अंजाम दिया था। हत्या कर यह लोगो को पंजाब से बाहर निकलने में साजन ने ही मदद की थी अरुण नामक व्यक्ति जो की बरा का रहने वाला है उसी ने साजन के कहने पर प्लान बनाया था और पैसो की लालच में इसने और आकाश पंजाब में घटना कर यहां छुपे थे। इसे पता चल गया था की वहां पंजाब में साजन को पुलिस ने पकड़ लिया है जिस कारण मै आज भागने वाला था कि आपने पकड़ लिया। बरामद तमंचे से ही गिरफ्तार रोहित चांगल उपरोक्त द्वारा टैक्सी ड्राइवर के गोली मारकर हत्या करना बताया । जिस सम्बन्ध में PS VALTOHA जिला तरन तारन पंजाब से सम्पर्क किया गया तो पाया कि गिरफ्तार उपरोक्त रोहित चांगल व उसके अन्य साथियों साजन, रोहित, आकाश, अरुण के विरुद्द PS VALTOHA जिला तरन तारन में FIR NO. 0057/22 धारा 302, 34, 25, 27 IPC पंजीकृत है। उच्चाधिकारियों को इस सम्बंध में सूचना दी गयी है। गिरफ्तार रोहित चांगल S/O राजाराम R/O पुरानी गल्ला मण्डी वार्ड नं0 6 किच्छा PS किच्छा जनपद उधमसिंह नगर उम्र 19 वर्ष लगभग के विरुद् थाना किच्छा में मुकदमा FIR NO-306/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास अन्य थानों व जनपद, राज्यो से मालूमात किया जा रहा है। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बीट पुलिसिंग हेतु बार-बार कर्मचारी गणों को निर्देश दिए जाते हैं उसी क्रम में पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को नगद इनाम की घोषणा की गई *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता* रोहित चांगल S/O राजाराम R/O पुरानी गल्ला मण्डी वार्ड नं0 6 किच्छा PS किच्छा जनपद उधमसिंह नगर उम्र 19 वर्ष लगभग *बरामदगी* एक अदद तमंचा 315 बोर।…

😯01.20 ग्राम स्मैक के साथ झनकईया पुलिस ने 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
👉 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब की रोकथाम, संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/ के दौरान अभियुक्त धर्मवीर कश्यप उर्फ चीकू पुत्र रामआश्रय निवासी बंगाली कालोनी पकडिया थाना-झनकईया जनपद ऊधम सिंह नगर को मेलाघाट रोड स्थित सुरई रेन्ज गेट से करीब 100 मीटर राजीवनगर की ओर थाना झनकईया से 01.20 ग्राम शुद्द स्मैक, 10 बिट के खाली कागज, 02 फॉयल पेपर व 01 अदद लाईटर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिस सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0सं0-55/2022 धारा 8/27/27 एनडीपीएस एक्ट बनाम् धर्मवीर कश्यप उर्फ चीकू पंजीकृत किया गया हैंll

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad