बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी:करीब 1.5 लाख कीमती के कंप्यूटर, फिंगर प्रिंट डिवाइस, मिक्सी मशीन, मोबाइल फोन, एडेप्टर को गाड़ी से चोरी करने वाले शीतर चोरों को हल्द्वानी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर मय माल सहित चोरों को किया गिरफ्तार !!👉थाना काठगोदाम पुलिस द्वारा 300 ग्राम अवैध चरस सहित तस्कर को दबोचा👁( गजब की कार्यशैली है युवा काठगोदाम मल्ला चौकी प्रभारी की) @👉वनभूलपुरा क्षेत्रांतर्गत रात के अंधेरे में चोरी की योजना बनाते हैं तीन संदिग्ध गिरफ्तार@@

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी (स्टाफ रिपोर्टर) वादी कृष्ण सिंह चौहान पुत्र गोपाल सिंह चौहान निवासी ग्राम व पोस्ट चगेटी तहसील भनोली जिला जिला अल्मोड़ा ने 19/ 7/22 को थाना हल्द्वानी में सूचना दर्ज कराई कि 18/19-07-22 की रात्रि में शिवालिक रेस्टोरेंट के पास खड़ी उनकी बोलेरो संख्या UK01 TA 0165 का पिछला दरवाजा खोलकर अज्ञात चोरों द्वारा गाड़ी के अंदर रखें एचपी कंपनी का ऑल इन वन कंप्यूटर, फिंगरप्रिंट डिवाइस, मिक्सी मशीन, मोबाइल फोन एवं एडेप्टर को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी किये जाने के सम्बन्ध में कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी गयी उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा मुकदमा अपराध संख्या -376/22 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी द्वारा विवेचना उप निरीक्षक संजीत राठौड़ के सुपुर्द की गई।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः-
उक्त चोरी की घटित घटना के सम्बन्ध में श्री पंकज भटट,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा तत्काल घटना का अनावरण करने एवं चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तार करने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। श्री हरबन्स सिंह एस0पी0 सिटी हल्द्वानी, श्री क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर टीम को पतारसी व सुरागरसी करने हेतु रवाना किया गया, टीम उप निरीक्षक संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी टीपी नगर, कांस्टेबल परवेज अली, कांस्टेबल हेमंत कुमार, कांस्टेबल तारा सिंह के द्वारा पतारसी एवं सुरागरसी करते हुये घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भली-भॉति अवलोकन किया गया उक्त चोरी की घटना में प्रकाश में आये अभियुक्त मोहम्मद आरिश पुत्र मोहम्मद उर्फ गुड्डू निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा उम्र 22 वर्ष एवं अभियुक्त मोहम्मद नदीम उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद यूसुफ कुरैशी निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा उम्र 22 वर्ष को आज पंजीकृत अभियोग के 12 घण्टे के भीतर ही इंदिरा नगर रेलवे फाटक के पास रेलवे पटरी से चोरी किये गया माल एचपी कंपनी के ऑल इन वन कंप्यूटर, फिंगरप्रिंट डिवाइस, मिक्सी मशीन, मोबाइल फोन एवं एडेप्टर आदि के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि दोनों स्मैक का नशा करने के आदी होने के कारण इस प्रकार की चोरी कर लेते हैं और चोरी किया गया माल बनभूलपुरा के लाइन नंबर 17 एवं लाइन नंबर आठ में कबाड़ियों को बेच देते हैं। कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा इस बात की जानकारी प्राप्त की जा रही है कि लाइन नंबर 17 एवं लाइन नंबर 8 में चोरी का माल कौन-कौन से कबाड़ी खरीदते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
👉- अभियुक्त मोहम्मद आरिश पुत्र मोहम्मद उर्फ गुड्डू निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा उम्र 22 वर्ष
👉- अभियुक्त मोहम्मद नदीम उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद यूसुफ कुरैशी निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा उम्र 22 वर्ष
बरामदगी
1- HP कंपनी का ऑल इन वन कंप्यूटर,
2- फिंगरप्रिंट डिवाइस,
3- मिक्सी मशीन,
4- मोबाइल फोन
5- एडेप्टर…

पुलिस टीम
1-

👁उप निरीक्षक संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी टीपी नगर
👉कांस्टेबल परवेज अली
👉- कांस्टेबल हेमंत कुमार
👉 कांस्टेबल तारा सिंहl

थाना काठगोदाम पुलिस द्वारा 300 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को किया गयाl

👉 पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन मे जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान प्रचलित है। जिसके अनुपालन में श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में आज प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा प्रभावी चेकिंग करते हुए गोलपुल के पास काठगोदाम से अभियुक्त मो0 नवेद के कब्जे से 300 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिस संबंध में उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।…


पकड़ा गया तस्कर मो0 नवेद पुत्र मो0 परवेज़ निवासी साजामल तेलीपाड़ा, थाना- रोढ़ागर, जिला- अलीगढ़, उत्तर प्रदेश उम्र-26 वर्षl

पुलिस टीम
👁- उ0नि0 फ़िरोज़ आलम (चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम)
👉-कानि0 टीका राम
👉कानि0 योगेश कुमारl…….


👉थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित वनभूलपुरा पुलिस द्वारा विगत रात्रि गश्त चेकिंग के दौरान बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदरसा मलिक का बगीचे के पास चोरी की योजना बनाते हुऐ तीन संदिग्ध व्यक्तियों क्रमशः
1- नौशाद S/O नूर हसन R/O जवाहर नगर वार्ड न0 15 फकीरान मस्जिद के पास थाना वनभूलपुरा ( नैनीताल ) उम्र 18 वर्ष,
2- सूरज गुप्ता S/O स्व0 जम्मन लाल गुप्ता R/Oसती कालोनी मण्डी गेट थाना वनभूलपुरा ( नैनीताल ) उम्र 24 वर्ष,
3- मो0 सलमान S/O मो0 यामीन R/O काबुल का गेट इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा ( नैनीताल ) उम्र 20 वर्ष को 02 अदद आलानकब , 01 अदद प्लास , 02 अदद चाबी के गुच्छे , 01 अदद टार्च ( छोटी ) के साथ चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त तीनों संदिग्ध व्यक्ति रात के अंधेरे में थाना बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे जिन्हें थाना बनभूलपुरा की रात्रि गश्त पुलिस दल द्वारा घटना घटित होने से पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके विरूद्ध थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफआईआर नं0-221/22 धारा- 401 भादवि पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त तीनों अभियुक्त गणों का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा हैं।
पुलिस टीम में
– उ0 नि0 मनोज यादव
-कानि0 107 हरीश रावत
3 कानि0 834 राजा गौतम lll

                      
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad