बिग ब्रेकिंग: उधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,₹20000 का इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में!!👉हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्तगण, कुंडा पुलिस की गिरफ्त में@@

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,₹20000 का इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

उधम सिंह नगर स्टाफ रिपोर्टर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंह नगर के द्वारा अपराध पर नियंत्रण हेतु प्राथमिकता के आधार पर जनपद के समस्त थाना पुलिस एवं एस० ओ० जी० टीम को ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सक्रिय अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर महोदय के निर्देशन में एस० ओ०जी० प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में वांछित एवं ईनामी अभियुक्त गुरबाज सिंह उर्फ माडु पुत्र प्रीतम सिंह निवासी कलकत्ती थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर की गिरफ्तारी हेतु एस० ओ०जी० एवं थानों की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया उक्त टीम द्वारा दिनांक 19/07/2022 को थाना गदरपुर के FIR No. 66/21, 67/21, 69/21. 70/ 21 अन्तर्गत धारा 379/411 भादवि व थाना केलाखेड़ा के FIR NO. 29/21. 30/21 अन्तर्गत धारा 379/411 भादवि व थाना नानकमत्ता के FIR NO. 55/21 धारा 186/353/212/504/506 भादवि के वांछित एवं व 20 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त गुरबाज सिंह उर्फ माडु पुत्र प्रीतम सिंह निवासी कलकत्ती थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर को मुखबिर की सूचना पर पंचायती बस्ती को जाने वाली सड़क थाना सिटी जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब से गिरफ्तार से किया गया। अभि0 गुरबाज सिंह उर्फ मांडु उपरोक्त द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए गयी हुई संयुक्त पुलिस टीम पर ग्राम बिचुवा थाना नानकमत्ता में फायरिंग की गयी थी और वही तमंचा अपने घर कलकत्ती थाना गदरपुर के किचन की छत के नीचे छुपा कर रखा था जो आज इसके द्वारा पुलिस टीम को बरामद कराया जिस आधार पर अभियुक्त गुरबाज सिंह उर्फ माडु के विरुद्ध थाना गदरपुर में FIR NO. 137/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभि0 गुरबाज सिंह उर्फ माडु उपरोक्त द्वारा बचपन से ही अपराधिक कार्यों में लिप्त होना तथा पुलिस पर फायरिंग की घटना के बाद अपनी बहिन सीमा के घर जिन्द हरियाणा चला गया वहां विवाद होने पर फिर मैं अपनी दूसरी बहिन सिमरन के घर पंचायती बस्ती थाना सिटी जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब में रहने की बात कबूली। अभियुक्त को मा० न्यायालय रुद्रपुर में पेश किया जा रहा है।

गुरबाज सिंह उर्फ माडु पुत्र प्रीतम सिंह निवासी कलकत्ती थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर

हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्तगण, उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में

👉15 जुलाई 2022 की रात्रि को वादी को रात्रि में घायल अवस्था में नवजीवन अस्पताल मंडी चौकी के पास मुरादाबाद रोड में भर्ती किया गया था, 19 को कुछ स्वस्थ होने पर वादी ने बताया कि 15 तारीख की रात को आदिल हसन उर्फ बबलू पुत्र हसन अली ,निवासी ग्राम ख़्वाजापुर,थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) ने उसके घर में घुसकर उसके सर पर डंडे से वार कर उसको मूर्छित कर दिया था ,और बताया कि आदिल हसन उर्फ बबलू का जो उनकी बहू साइन के मायके का है का काफी समय से उनकी बहू शाइन पत्नी जुल्फकार के साथ प्रेम-प्रसंग चला आ रहा है , इस कारण से बबलू और शाइन ने मिलकर उस पर षड्यंत्र के तहत हमला किया है। वादी के प्रार्थना पत्र पर थाना कुंडा पर तुरंत FIR No.- 0180/22, धारा- 324 ,452, 504 506 भारतीय दंड संहिता अभियुक्त आदिल हसन उर्फ बबलू के विरुद्ध पंजीकृत की गई पूछताछ में वादी के बेटे ने भी स्वीकार किया कि उसकी पत्नी का आदिल हसन उर्फ बबलू के साथ प्रेम प्रसंग चला आ रहा है उपरोक्त के अतिरिक्त विवेचना में सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर यह परिलक्षित हुआ कि अभियुक्त आदिल हसन उर्फ बबलू एवं शाइन ने मिलकर के वादी पर जानलेवा हमला किया है ,पूछताछ में दोनों ने यह भी बताया कि उनका इरादा शाइन के पति जुल्फिकार पुत्र मोहम्मद उमर को जान से मारने का भी था और प्रेम प्रसंग में अड़चन डालने के कारण उन्होंने सबक सिखाने की नियत से वादी पर हमला किया है । अभियुक्त आदिल हसन उर्फ बबलू एवं शाइन के विरुद्ध अपराध के पर्याप्त साक्ष्य होने पर दोनों को आज प्रातः 8:150 बजे के लगभग के वीआर अस्पताल के पास से जब वह दोनों मोटरसाइकिल से ठाकुरद्वारा की तरफ जा रहे थे गिरफ्तार कर लिया गया है, दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा- 307 IPC की बढ़ोतरी की गई है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad