बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी: नैनीताल एसएसपी द्वारा एडवाइजरी जारी की !👉जनता/यात्रियों एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि आप जनपद नैनीताल आगमन के दौरान सावधानी पूर्वक यात्रा करने का कष्ट करें, अधिक वर्षा होने पर किसी सुरक्षित स्थान पर रूकने का कष्ट करें@😯41 नशीले इंजेक्शनो सहित नशे के 2 सौदागर कालाढूंगी पुलिस की गिरफ्त में@👉 लालकुआं पुलिस ने नशे के इंजेक्शन सप्लायरों पर कसा शिकंजा , 92 नशीले इन्जेक्शन शहीद सहित 2 नशे के सौदागरों को किया के गिरफ्तार!!!

खबर शेयर करें -

सावधान मौसम विभाग का High Alert

हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर मौसम विभाग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के कई जनपदों में अत्यधिक भारी वर्षा तथा कुछ स्थानों पर तीव्र गर्जन होने की चेतावनी दी गई है।
अतः सम्मानित जनता/यात्रियों एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि आप जनपद नैनीताल आगमन के दौरान सावधानी पूर्वक यात्रा करने का कष्ट करें तथा अधिक वर्षा होने पर किसी सुरक्षित स्थान पर रूकने का कष्ट करें।
🔷 किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाले चट्टानों या पहाड़ के आसपास ना रुके।
🔷 अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करने पर विचार करें।
श्री पंकज पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा भारी बारिश के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न स्थानों एवं नदी-नालों के किनारे बसे स्थानीय निवासियों को सुरक्षा के दृष्टि से नदी-नालों के किनारे ना जाने की एडवाइजरी जारी की गई।
जनपद के समस्त अधिकारी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी पुलिस आपदा प्रबंधन टीम एवं SDRF टीम को मय आपदा उपकरणों के अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया गया
आम जनमानस किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति एवं राहत/बचाव कार्य हेतु डायल 112, नैनीताल पुलिस नियंत्रण कक्ष -05942 235 847, 94111 12979 एवं आपदा कंट्रोल रूम नंबर 05942231179 मैं संपर्क कर तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

👉 पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के आदेशो के क्रम में “नशामुक्त जनपद नैनीताल” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशीले, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है। उक्त के क्रम में श्री राजवीर सिंह नेगी, थानाध्यक्ष कालाढूंगी के दिशा-निर्देशन में उ0नि0 श्री हरजीत सिंह सहित थाना पुलिस द्वारा रात्रि सघन चैकिंग के दौरान नैनीताल रोड नहर पुलिया से आगे दो व्यक्तियों

  1. कमल मंगोलिया, पुत्र दलीप मंगोलिया, निवासी-डाक बंगला वार्ड नंबर 1 कालाढूंगी उम्र 26 वर्ष के कब्जे से 21 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन व दूसरे व्यक्ति
  2. नवीन सिंह रावत, पुत्र दीवान सिंह रावत, निवासी डाक बंगला वार्ड नंबर 1 कालाढूंगी उम्र 21 वर्ष के कब्जे से कुल 20 प्रतिबंधित नशे के सहित कुल 41 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ उपरोक्त दोनों नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया गया।
    जिस संबंध में उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में FIR NO क्रमश:-123/2022 धारा 8/22 NDPS Act व 124/22 धारा 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त दोनों के अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा।
    पुलिस टीम में
    (1) उ0नि0 हरजीत सिंह
    (2) कानि0 प्रकाश सिंह
    (3) कानि0 मनोज जोशी
    सम्मिलित रहे।

👉थाना लालकुआं पुलिस ने नशे के इंजेक्शन सप्लायरों पर कसा शिकंजा 92 नशीले इन्जेक्शन के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफतार।

1- अब्दुल हसन पुत्र साबिर हसन निवासी इन्द्रानगर निकट नैनीताल पब्लिक स्कूल थाना बनभूलपुरा उम्र- 32 वर्ष ,
2- शिवदत्त भट्ट पुत्र गोवर्धन भट्ट निवासी उलधन झनकट थाना खटीमा जनपद उ0सिं0नगर उम्र- 28

बरामद मालः- 92 नशीले इन्जेक्शन जिसमें 1- 46 इन्जेक्शन Buprenorphine Injection IP Bupine 2ml व 2- 46 इंजेक्शन Pheriramine madeate Injection 10 ml व सिरिन्ज 60 अदद sterivan 5 ml बरामद होना ।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही – नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में श्री हरबन्स सिंह एस0पी0सिटी हल्द्वानी के निर्देशन में आज संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कृपाल सिह द्वारा मय हमराही कर्मगणो के गुमटी हल्दूचौड़ आकृति स्टोन जाने वाले रास्ते के पास लालकुआँ से चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UA04 D-1243 अल्टो कार को रोककर चैक करने पर अभियुक्तगण 1- अब्दुल हसन पुत्र साबिर हसन निवासी इन्द्रानगर निकट नैनीताल पब्लिक स्कूल थाना बनभूलपुरा उम्र- 32 वर्ष , 2- शिवदत्त भट्ट पुत्र गोवर्धन भट्ट निवासी उलधन झनकट थाना खटीमा जनपद उ0सिं0नगर उम्र- 28 के कब्जे से 92 नशीले इन्जेक्शन जिसमें 1- 46 इन्जेक्शन Buprenorphine Injection IP Bupine 2ml व 2- 46 इंजेक्शन Pheriramine madeate Injection 10 ml व सिरिन्ज 60 अदद sterivan 5 ml बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में कोतवाली लालकुआँ में मुकदमा एफआईआर न0- 206/22 धारा 8/22/ 60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगणो से इतनी अधिक मात्रा में नशीले इन्जेक्शन बरामद होने के सम्बन्ध मे पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगणो ने बताया कि हम उक्त इन्जेक्शन बनभूलपूरा हल्द्वानी के रहने वाले मौ0 वसीम उर्फ राजू काली जो आजकल बहेड़ी बरेली मे रहता है से लेकर आये थे उक्त इनंजेक्शन हम हल्द्वानी व आस पास के क्षेत्र मे बेचकर पैसे कमा लेते है यह इन्जेक्शन हम दोनो ने आपस मे पैस मिलाकर खरीदे थे तथा इन इन्जेक्शनो को बेचकर होने वाला फायदा हम दोनो आपस मे बेच लेते है ।
अभियुक्त मौ0 वसीम उर्फ राजू काली की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तगणों के आपाराधिक इतिहास के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है ।अभियुक्तगणों को रिमाण्ड हेतू माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम –
1-उ0नि0 कृपाल सिह
2-कानि0 किशन नाथ
3-कानि0 अनिल शर्मा
4-कानि0 मुमताज आलम

विवेचक- उ0नि0 गुलाब कम्बोजll

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad