ब्रेकिंग हल्द्वानी:कोतवाली की ताबड़तोड़ कार्यवाही, झपटटा मारकर मोबाईल लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार@👉 3 वारण्टी भी गिरफ्तार@👉 अवैध कच्ची शराब तस्करी के विरुद्ध थाना कालाढूंगी की लगातार कार्यवाही, अवैध शराब सहित तस्कर को दबोचा@👉थाना बेतालघाट पुलिस द्वारा स्थानीय स्कूलों में जाकर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को दिए नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता एवं साइबर धोखाधड़ी से बचने का मूल मंत्र@👁बन्द घरों से नये बैटरी व इनवर्टर चोरी करने वाले शातिर चोरों को मुखानी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल!!!

खबर शेयर करें -

👉कोतवाली हल्द्वानी की ताबड़तोड़ कार्यवाही, झपटटा मारकर मोबाईल लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्तों को तत्काल किया गिरफ्तार और 03 वारण्टी भी गिरफ्तार किये गये-

लोनी स्टाफ रिपोर्टर- आज वादिनी कु0 इशा माली पुत्री श्री सूर्यप्रताप माली निवासी रामपुर रोड गली नं0 01 हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र करीब 20 वर्ष ने कोतवाली हल्द्वानी में सूचना दी कि समय करीब 01.00 बजे रामपुर रोड हल्द्वानी में अज्ञात व्यक्ति उसके हाथ से मोबाईल फोन वीवो वाई-20टी रंग स्काई ब्लू छीन कर भाग गया है, जिस पर कोतवाली हल्द्वानी में एफ0आई0आर0 नं0 268/2022 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा तत्काल कार्यवाही करते हुए श्री हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी द्वारा लूटे गये मोबाईल फोन की बरामदगी/गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम उ0नि0 कश्मीर सिंह, कानि दीवान सिंह ग्वाला,कानि इसरार नबी, कानि0 हितेंद्र वर्मा के रूप में गठित की गयी। गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं आसपास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों का अवलोकन कर पतारसी/सुरागरसी की गयी। फलस्वरूप की लूट की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों (1)अमन मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा ग्राम पहना निवासी शाहजहांपुर उ0प्र0 हाल पता धर्मपुरा कालौनी नियर मेडिकल कालेज हल्द्वानी उम्र 22 वर्ष (2)गोपाल सिंह उर्फ देवा पुत्र श्री मदन सिंह निवासी वार्ड नं0 14 पुरानी कत्था फैक्ट्री बरेली रोड हल्द्वानी उम्र 23 वर्ष को लूटे गये मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार किया गया।

2- मारपीट के मामले में फरार चले रहे वारण्टी
आज दिनांकः 18.07.2022 को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम उ0नि0 कश्मीर सिंह, कानि0 कमलेश नौला के द्वारा एम0बी0 डब्ल्यू0 सम्बन्धित वाद संख्याः-1369/18 एफआईआर संख्याः7 47/17 धारा 323 भादवि के अन्तर्गत काफी समय से फरार चल रह 1 अभियुक्त जिशान पुत्र सगीर अहमद उम्र-35 वर्ष ,2 कदीर अहमद पुत्र सगीर अहमद व 3 तौफिक पुत्र सगीर अहमद निवासीगण कारखाना बाजार मगंलपड़ाव थाना हल्द्वानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

अवैध कच्ची शराब तस्करी के विरुद्ध थाना कालाढूंगी की लगातार कार्यवाही

👉“नशामुक्त जनपद नैनीताल” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है।
उक्त के क्रम में श्री श्री राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी के निर्देशानुसार उ0नि0 बिरेन्द्र सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी बैलपड़ाव, थाना कालाढूंगी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान नरिपुर तिराहा से सूरज खत्ता को जानेवाले मार्ग में प्रा0 पाठशाला विजयपुर के पास अभियुक्त कुलदीप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी तोता बेरिया ,थाना क़िलाखेड़ा जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 35 पाऊच अवैध कच्ची शराब को मोटरसाइकिल संख्या UK06 W 3041 में परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में FIR NO -122/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया।

थाना बेतालघाट पुलिस द्वारा स्थानीय बेतालघाट स्कूलों में जाकर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को दिए नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता एवं साइबर धोखाधड़ी से बचने का मूल मंत्र

👉एसएसपी नैनीताल के दिशा-निर्देशन में जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध नशे के प्रति जन जागरूकता अभियान प्रचलित है। इसी क्रम में आम- जनमानस को नशे के प्रति जन जागरूक करने के उद्देश्य से आज उप निरीक्षक मनोज नयाल, थानाध्यक्ष बेतालघाट द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट पहुंचकर अध्ययनरत छात्र व छात्राओं को कॉलेज के ऑडिटोरियम मै नशे से संबंधित होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक किया गया। इस दौरान अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति नशा (चरस, गांजा, अफीम, स्मैक, नशीले इंजेक्शन एवं दवाइयां इत्यादि का व्यापार करता है या स्वयं ग्रहण करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी वैधानिक कार्यवाही की जाती है, जिससे समाज में ना सिर्फ नशा करने वाले व्यक्ति बल्कि उसके पारिवारिक सदस्यों की भी छवि से धूमिल होती है अतः हमें स्वयं भी इस प्रकार के नशीले मादक पदार्थों का सेवन नहीं करना है बल्कि अपने पारिवारिक सदस्यो एवं अपने आसपास के लोगों को भी नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक करना है। पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति या छात्र-छात्राएं नशे की गिरफ्त में आ चुके हो तो स्थानीय पुलिस द्वारा उनकी काउंसलिंग भी की जाती है और इस क्रम में स्थानीय थाना पुलिस द्वारा बेतालघाट क्षेत्र के लगभग 20 से अधिक नशा स्मैक की गिरफ्त में आ चुके व्यक्तियों की काउंसलिंग भी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत के इस संकल्प को साकार बनाने हेतु समाज को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। विद्यालय के सहयोग से स्कूली छात्र-छात्राओं में नशे के प्रति जन-जागरूकता हेतु भविष्य में पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायगा। उनके द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं से अपील की गई कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त है या स्वयं नशा करता है तो नैनीताल पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 75190 51905 एवम 9719291929 या डायल 112 पर इसकी गोपनीय सूचना दे सकते हैं उपरोक्त नंबर पर सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर पूर्णत: गोपनीय रखा जाता है।
इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधो व यातायात नियमों की बेसिक जानकारी एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। पुलिस द्वारा बताया गया कि साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक होना व सतर्क रहना एकमात्र रास्ता है। यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर धोखाधड़ी हो जाए तो वह तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नैनीताल पुलिस द्वारा जारी साइबर हेल्पलाइन नंबर 81712 00003 मैं कॉल करके धोखाधड़ी से संबंधित जानकारी देकर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

                       

बन्द घरों से नये बैटरी व इनवर्टर चोरी करने वाले शातिर चोरों को मुखानी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


👉वादी गणेश चंद्र भट्ट पुत्र लक्ष्मी दत्त भट्ट निवासी महादेव भट्ट कॉलोनी नवाबी रोड हल्द्वानी द्वारा थाना मुखानी में आकर तहरीर दी गयी कि उनका एक मकान पीपल पोखरा नंबर 1 लामाचौड़ में है तथा जो कि बंद रहता है 17-07-2022 को देखने गए तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था तथा घर के अंदर से लगा हुआ नया इनवर्टर बैटरी किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में तहरीर दी गयी थी।वादी की तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में एफ0 आई0 आर0 नंबर 166 /2022 धारा 457 /380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक श्री महेंद्र राज सिंह को दी गई।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः-
उक्त चोरी की घटित घटना के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा तत्काल घटना का अनावरण करने एवं चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तार करने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। रमेश बोरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर टीम को पतारसी व सुरागरसी करने हेतु रवाना किया गया, टीम उ0नि0 महेंद्र राज सिंह के द्वारा मय कॉन्स्टेबल महबूब अली,कांस्टेबल चंदन सिंह नेगी, कॉन्स्टेबल एहसान अली के द्वारा पतारसी एवं सुरागरसी करते हुये घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भली-भॉति अवलोकन किया गया उक्त चोरी की घटना में प्रकाश में आये व्यक्ति को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 18-7-2022 को समय 8ः30 बजे बिना नंबर की मोटरसाइकिल हौंडा स्प्लेंडर में बैठे अभियुक्त अर्जुन गोस्वामी उर्फ अज्जू पुत्र हरीश गोस्वामी निवासी ग्राम कुरिया गांव थाना मुखानी जिला नैनीताल व साहिल आर्या पुत्र प्रदीप आर्या निवासी घुनीपुर जीवानंद लामाचौड़ थाना मुखानी जनपद नैनीताल को एवीएम स्कूल तिराहा लामाचौड़ चौकी के पास से मय चोरी की बैटरी व इनवर्टर कीमत लगभग 18000/-रू0 के बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी टीम
-उ0नि0 महेंद्र राज सिंह
-कॉन्स्टेबल महबूब अली
-कांस्टेबल चंदन सिंह नेगी
कॉन्स्टेबल एहसान अलीll

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad