
उधम सिंह नगर स्टाफ रिपोर्टर जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन व थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पुरानी शराब भट्टी से धूमखेड़ा की तरफ को जाने वाले रास्ते पर से अभियुक्त गुरमाम सिंह उर्फ गामा पुत्र खंडा सिंह निवासी ग्राम हरैया थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 4.85 ग्राम स्मैक तथा स्मैक परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या uk06Bd 1815 के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा Fir No. 17 3/ 22 धारा 8/21/60 Ndps act बनाम गुरनाम सिंह उर्फ गामा पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त गुरनाम सिंह उर्फ गामा को माननीय न्यायालय में पेश करने के पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं !
पुलिस ने नानक सागर डैम से बिसोटा को जाने वाले रास्ते पर से अभियुक्त गुरसेवक सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम खेमपुर थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 4.98 ग्राम स्मैक तथा स्मैक परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या uk06AG 5930के साथ गिरफ्तार किया गया! जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा Fir No. 17 2/ 22 धारा 8/21/60 Ndps act बनाम गुरसेवक सिंह पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त गुरसेवक सिंह को माननीय न्यायालय में पेश करने के पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं ।








👉40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में,6000 लीटर लहन नष्ट।
अवैध शराब की रोकथाम अवैध शराब कशीदगी और बिक्री पर कार्यवाही करते हुए आज चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा रमपुरा में पानी के नाले झाड़ियों में अवैध शराब की कशीदगी कर रहे अभियुक्त गुरजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम रमपुरा जिला उधम सिंह नगर को क्रमशः 01 रबड़ की ट्यूब में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब एक प्लास्टिक जरी केन में 40 लीटर अवैध कच्ची सहित मौके पर और शराब बनाने के उपकरण 02 लोहे के ड्रम ,02 प्लास्टिक पाइप , 01 प्लास्टिक डिब्बा एक प्लास्टिक का कप सहित अंतर्गत धारा 60(2) EX ACT गिरफ्तार किया गया है व मौके पर करीब 6000 लीटर लहन नष्ट किया गया जबकि मौके से सह अभियुक्त राजू पुत्र चमन सिंह निवासी ग्राम रमपुरा थाना काशीपुर झाड़ियों का का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसका मौके पर एक मोबाइल फोन ओप्पो ..

कंपनी कब्जे लिया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त गणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है व अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा I






















































