
हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर आज श्रीमती पूवादेवी पत्नी गणशे द्वारा थाना हल्द्वानी पर आकर सूचना दी की वो कालूशाही मदर के पास भींख मागँने का कार्य करती है सुबह 06.00 बजे के लगभग एक पगड़ी बन्धे हुये आदमी उसकी 06 वर्षीय नाबालिग पुत्री को उठाकर ले गया है।
महिला द्वारा नाबालिग लड़की के संबंध में दी गयी सूचना से तकाल सर्व संबिंधत को अवगत कराया गया पंकज भटट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा नाबालिक बच्ची को तत्काल बरामद करने हेतु टीम गठित करने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधऱी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी व नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभलूपुरा के नेतृव में पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस को महिला द्वारा बताये गये हुलिये के संबंध में कालू सिद्व मन्दिर व उसके आस-पास लोगो से पूछताछ की गयी एवं मन्दिर में लगे सीसीटवी कैमरो को चैक किया गया, कैमरो के अवलोकन से महिला के बताये अनुसार एक संदिग्ध की पहचान हुई जो महिला के नाबालिग लड़की को टैम्पू में बैठाकर ले जाते हुये दिखायी दिया जिस पर पुलिस द्वारा तकाल कार्यवाही करते हुये अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा शहर हल्द्वानी के मुख्य मार्ग व जगह-जगह पर लगे सीसीटवी कैमरो को चैक किया गया । जिसके आधार पर पुलिस को राजपुरा पडाव की ओर उक्त नाबालिग को जाते हुये देखा गया।
इसके बाद पुलिस टीम द्वारा राजपुरा क्षेत्र में बच्ची एवं उसको ले जाने वाले संदिग्ध की तलाश की गयी तो उक्त नाबालिग राजपुरा में श्रीमती हीना देवी के घर पर बरामद हुई ।
पूछताछ व जाँच में यह तथ्य प्रकाश में आया की श्रीमती पूवादेवी की नाबालिग पुत्री मां के द्वारा डाँटने पर नाराज हो गयी एवं कालूशाही से एक व्यक्ति से उसने मदद मॉगी और उसके साथ अपने रिश्ते की भाभी श्रीमती हीना देवी के घर राजपुरा पहुॅच गयी ।
जाँच में यह तथ्य प्रकाश में आया की उक्त व्यक्ति द्वारा बच्ची को मदद के तौर पर उसके भाभी के घऱ राजपुरा तक छोड़ा गया उसके उपरान्त पुलिस द्वारा बाल कल्याण अधिकारी (CWC) के माध्यम से नाबालिग लड़की की काउन्सिलिगं की गयी इसके उपरान्त उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया ।
पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया ।
पुलिस टीम –
हरेंद्र चंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी..


श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष थाना बनभलूपुरा
उ0नि0 प्रकाश पोखरयाल कोतवाली हल्द्वानी
उ0न0 दिनेश जोशी कोतवाली हल्द्वानी
कानि0 घनश्याम रौतेला कोतवाली हल्द्वानी
कानि0 पूरन महेरा कोतवाली हल्द्वानी
कानि0 वंशीधर जोशी कोतवाली हल्द्वानी
कानि0 इशरार नवी ब0भवन
-कानि0 चालक प्रदीप कुमार कोतवाली हल्द्वानीl



तंगी हालत को सही करने/रूपयो के लालच में आकर बन गये स्मैक तस्कर, कोतवाली लालकुआँ व SOG Nainital की संयुक्त पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर दोनो से लाखों की स्मैक की बरामद की।
पंकज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशे के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिये जनपद के समस्त थाना प्रभारियो/एसओजी नैनीताल को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अभियान के तहत थाना क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालो की धड-पकड़ कर नशे की तस्करी पर प्रभावी अकुंश लगाने के साथ-साथ तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:-
नशे के विरूद्ध अभियान में श्री हरबन्स सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री संजय कुमार , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ के नेतृत्व में गठित उ0नि0 कृपाल सिंह प्रभारी चौकी हल्द्चौड़ द्वारा हमराही कर्म0गण व जनपद एसओजी0 की संयुक्त टीम के साथ चौकी हल्दुचौड़ गेट पर लालकुआँ से हल्द्वानी की और बिना नम्बर की काली पल्सर मो0सा0 से जा रहे 02 व्यक्तियों को रोककर चौकी से 50 मीटर हल्द्वानी की तरफ से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम (1)जितेन्द्र सिंह पुत्र राजवीर सिहं निवासी ग्राम पहाडपुर थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया, जिसके कब्जे से 129 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ। (2)सोमपाल पुत्र बुलाकी राम निवासी मोहल्ला गांधी नगर वार्ड नम्बर 2 थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 99 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया।
अभियुक्तगण द्वारा पैसे की तंगी के चलते अपनी आर्थिक स्थिति सही करने और पैसों के लालच में आकर ओम सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पहाडपुर थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश नाम के व्यक्ति से स्मैक लेकर हल्द्वानी के युवकों को ऊॅचे दामों में बेचने हेतु ले जाना बताया, जिसके आधार पर थाना लालकुआं पर क्रमशः (1)एफ.आई.आर. न.-199/22 धारा 8/21/60/29 एन.डी.पी.एस. एक्ट बनाम जितेन्द्र सिंह तथा (2)एफ.आई.आर. न.- 200/22 धारा 8/21/60/29 एन.डी.पी.एस. एक्ट बनाम सोमपाल पंजीकृत किया गया है।
प्रकाश में आये अभियुक्त ओम सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पहाडपुर थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त/बरामद माल:-
01- जितेन्द्र सिंह पुत्र राजवीर सिहं निवासी ग्राम पहाडपुर थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र करीब 30 वर्ष
बरामद मालः- 129 ग्राम अवैध स्मैक
02- सोमपाल पुत्र बुलाकी राम, मोहल्ला गांधी नगर वार्ड नम्बर 2 थाना शेरगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश
बरामद मालः- 99 ग्राम अवैध स्मैक
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को रू0 5000/- नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
पुलिस टीमः-
1-श्री नन्दन सिंह रावत, प्रभारी SOG Nainital
2-उ0नि0 कृपाल सिंह, प्रभारी चौकी हल्दुचौड़
3-कानि0 अनिल शर्मा कोतवाली लालकुआँ
4-कानि0 अशोक रावत, SOG
5-कानि0 कुन्दन कठायत, SOG
6-कानि0 दिनेश नगरकोटी, SOG
7-कानि0 भानू प्रताप, SOG























































