ब्रेकिंग: उधम सिंह नगर पुलिस ने खोये फोन ढूढ़कर फिर लौटाई लोगों के चेहरे पर😃 मुस्कान!👉 14 लाख 50 हज़ार की कीमत के 107 फोन किए बरामद@👉 बाजपुर पुलिस ने किशोरी को अगवा करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार@👉काशीपुर पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार#

खबर शेयर करें -


उधम सिंह नगर स्टाफ रिपोर्टर अपने या अपने परिवार के लिए एक फ़ोन खरीदने हेतु एक व्यक्ति को अपनी आधी इच्छाओं का दमन करना पड़ता है, और उसके ऊपर से यदि वह फ़ोन खो जाये तो मानो उस व्यक्ति के पैरों तले ज़मीन खिसक जाती है। ऐसी परिस्थति की परिकल्पना करते हुए, उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टी०सी० द्वारा जनपद में गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिये गए थे, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक काशीपुर चंद्रमोहन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज़ अली व प्रभारी एस०ओ०जी० जनपद उधम सिंह नगर कमलेश भट्ट के निर्देशन में प्रभारी एस०ओ०जी० काशीपुर श्री रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया था। जिसके क्रम में एस०ओ०जी० काशीपुर की टीम द्वारा काशीपुर सेक्टर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुमशुदा मोबाइल फ़ोन को सर्विलांस में लगाकर जाँच की गई, जिसके फलस्वरूप विभिन्न ककंपनियों के फ़ोन भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से मांगकर कुल 107 मोबाइल फ़ोन जिनकी अनुमानित कीमत रु० 14,50,000 (चौदह लाख पचास हज़ार) है, बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किये गये।
गुमशुदा फ़ोन बरामदगी में कानि० दीपक कठैत, कानि० विनय कुमार एवं कानि० कैलाश तोमक्याल की सराहनीय भूमिका रही है।

बरामद मोबाइल फ़ोन का विवरण-

  1. Oppo – 30
  2. Vivo – 23
  3. Samsung – 16
  4. Realme – 15
  5. Redmi – 14
  6. Lenovo Tab – 02
  7. Nokia – 02
  8. Gionee – 01
  9. Apple i Phone – 01
  10. One Plus – 01
  11. ITEL – 01
  12. XIAOMI – 01ll

👉किशोरी को अगवा करने वाले अभियुक्त को उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

10.7.2022 को वादी मुकदमा थाना केलाखेडा जिला उधमसिंहनगर के द्वारा दी गयी तहरीर 08.07.2022 को वादी की पुत्री …..उम्र 15 वर्ष को सुरजीत सिह पुत्र काला सिह नि० जबरान थाना बाजपुर उधमसिंहनगर द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने वावत दाखिल तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर FIR NO 92/2022 धारा 363/504 भादवि वनाम सुरजीत सिह पुत्र काला सिह नि० हरिपुरा जबरान थाना बाजपुर उधमसिंहनगर मे पंजीकृत किया गया। वादी की नावालिक पुत्री के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी बाजपुर के कुशल मार्ग दर्शन व दिशानिर्देशनुसार थानाध्यक्ष केलाखेडा के नेतृत्व मे तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 10.7.2022 पीडिता को बरामद कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी पतारसी कर 13.7.2022 को अभियुक्त सुरजीत सिह पुत्र काला सिह नि० जबरान थाना बाजपुर उधमसिंहनगर को बरहैनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

👉काशीपुर पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिंह नगर द्वारा चलायें जा रहें अभियान एनबीडब्लू की गिरफतारी के अनुपालन माननीय न्यायालय काशीपुर से प्राप्त वारटियों में उ0नि0 श्री गणेश दत्त भटट चौकी प्रभारी बांसफौड़ान के द्वारा आज अजमत अली पुत्र श्री नसीबुल्ला निवासी मो० बासफौड़ान थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर 2- सिद्धार्थ बिन्दल पुत्र श्री राकेश बिन्दल निवासी भुजियों वाला मन्दिर के पास मौ० औझान थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर 3 श्रीमति तसलीमा पत्नी श्री शाहिद कबाड़ी निवासी अहलेहदीश वाली मस्जिद के बराबर में खालिक कालौनी लक्ष्मीपुर पटटी थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर को गिरफतार किया गया तथा वारटियों को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफतार वारंटियों के नाम पता –

1 अजमत अली पुत्र श्री नसीबुल्ला निवासी मो० बासफौड़ान थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर

2- सिद्धार्थ बिन्दल पुत्र श्री राकेश बिन्दल निवासी भुजियों वाला मन्दिर के पास मौ० औझान थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर धारा एनआईएक्ट

🤱श्रीमति तसलीमा पत्नी श्री शाहिद कबाड़ी निवासी अहलेहदीश वाली मस्जिद के बराबर में खालिक कालौनी लक्ष्मीपुर पटटी थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर धारा ll

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad