
भीमताल विशेष संवाददाता हल्की सी बारिश में नगर पंचायत की पोल खोल कर रख दी है विकास भवन सहित कई सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं आश्चर्य की बात यह है कि जब हमने कवरेज की तो पूरा कार में ही अंदर पानी घुस गया दूसरी तरफ मौसम तो सुहाना हो गया है परंतु लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है समाचार लिखे जाने तक रिमझिम बारिश जारी जी























































