


उधम सिंह नगर स्टाफ रिपोर्टर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेशानुसार आज यातायात पुलिस काशीपुर व सीपीयू काशीपुर द्वारा टीआई नरेंद्र सिंह मेहरा के नेतृत्व में शिवालिक स्कूल काशीपुर में स्कूल के बच्चों व उनके अभिभावकों को पुलिस की पाठशाला के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी गई। यातायात के नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं को किस तरह रोका जा सकता है पाठशाला के माध्यम से बच्चों को अवगत कराया गया।

थाना नानकमत्ता पुलिस द्वारा वारंटी के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में 6 वारंटी गिरफ्तार
👉अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन एनबीडब्ल्यू व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अनुपालन में आज माननीय न्यायालय के अनुपालन में वारंटी न0 (1) परवीन सिंह पुत्र पूरन निवासी सिसई खेड़ा थाना नानकमत्ता नं0( 2) हरभजन सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी उपरोक्त (3) सुखविंदर कौर पत्नी जीत सिंह निवासी उपरोक्त (4 हरबंस सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी उपरोक्त एसएसटी न0596/21 धारा 147/504/506/427ipc व sc. St act तथा न0 (5) सुवेग सिंह पुत्र दीपा सिंह निवासी पहसैनी थाना नानकमत्ता न0 (6) सुखदेव सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी उपरोक्त फौजदारी वाद संख्या 2423/2016 धारा 26F एक्ट में गिरप्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

चौकी कुंडेश्वरी काशीपुर द्वारा 03 वारंटियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई।
👉अभियान NBW व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में आज दिनांक 12/07/2022 को माननीय न्यायालय के अनुपालन में वारंटी(1) नरेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी भट्टा कॉलोनी कुंडेश्वरी थानाकाशीपुर को फौजदारीवादसंख्या 1253/20 धारा 60 EX ACT(2) दलजीत सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम जगतपुर कुंडेश्वरी थाना काशीपुर को वाद संख्या 4421/2017 धारा 323/504/506 IPC (3) सतनाम उर्फ कली पुत्र पूरन सिंह निवासी गांधीनगर खता थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर फौजदारी वाद संख्या 1673/14 धारा 379/411 आईपीसी में गिरप्तार किया गया।👉 रुद्रपुर : एसएसपी द्वारा इंद्रा चौक में बन रही सर्विस लाईन निर्माण के कार्यों का निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशानिर्देश !!





👁एसएसपी द्वारा किया गया इंद्रा चौक रुद्रपुर में बन रही सर्विस लाईन निर्माण के कार्यों का निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशानिर्देश।
आज एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टि सि की पहल से आम जनता के सुगम यातायात हेतु इंद्रा चौक में बनाई जा रही सर्विस लाईन के निर्माण कार्यों का द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा एनएच के अधिकारियों को कार्यों को जल्द से जल्द समाप्त करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।!!






















































