भीमताल (नैनीताल) स्थानीय झील में मिली 28 वर्षीय युवक की अज्ञात लाश ! 😲पुलिस शिनाख्त में जुटी@ 🙄बागेश्वर: सुंदरढुंगा ग्लेशियर से लापता गाइड का शव नौ महीने बाद मिला@👉 हरिद्वार: हरियाणा वासी शराब पीकर सर्वजनिक ‌‌ स्थान पर हुड़दंग मचाने के आरोप में दो युवतियों सहित पांच गिरफ्तार@👉रामनगर से दिल्ली जा रही राजस्थान पर्यटक की कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई,जिसमें 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये##

खबर शेयर करें -

भीमताल (नैनीताल )स्टाफ रिपोर्टर आज प्रातः स्थानीय झील में एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया जिस से सनसनी फैल गई। इनके मुताबिक आज पर प्रातः स्थानीय लोगों को एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया जिसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को झील से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना अध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है । युवक की उम्र 25 और 28 के वर्ष के आसपास बताई जा रही है । बरहाल आज झील में शव मिलने से नगर में सनसनी फैल गई है पोस्टमार्टम के पश्चात ही पता चल पाएगा के शव कितना पुराना है।

बागेश्वर। सुंदरढुंगा ग्लेशियर में लापता गाइड का शव मिल गया है। सुंदरढूंगा ग्लेशियर में अक्टूबर माह से लापता गाइड खिलाफ सिंह दानू का शव नौ महीने बाद मिला है मृतक के भाई ने शव मिलने का दावा किया है इसकी सूचना उसने पुलिस और प्रशासन को दी है सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीम एस डी आर एफ को साथ लेकर मौके पर रवाना हो गई है। स्मरणीय है कि अक्टूबर में बंगाली पर्यटकों का एक दल सुंदरढूंगा ग्लेशियर की साहसिक यात्रा पर गया था उनके साथ जैंतोली गांव निवासी खिलाफ सिंह दानू बतौर गाइड गए थे तब मौसम खराब होने पर पांच बंगाली पर्यटकों की बर्फ में दबने से मौत हो गई थी उनके शवों को भी प्रशासन ने खोज लिया था, लेकिन तब गाइड दानू लापता हो गए थे नौ महीने बाद सुंदरढूंगा में उनके शव मिला है।….

😲हरिद्वार: हरियाणा निवासी यहां शराब पीकर मचा रहे थे हुल्लड़ बाजी ‌ , दो युवती व तीन युवकों सहित पांच गिरफ्तार

हरिद्वार। पुलिस ज्वालापुर‌ कोतवाली पुलिस ने तीन युवक और दो युवतियों को शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुल्लड़ बाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी शराब के नशे में इस कदर टल्ली थे कि वह पुलिस के लाख समझाने के बावजूद भी कुछ समझने के लिए तैयार नहीं थे, जिसके बाद पुलिस सभी को पकड़कर कोतवाली ले आई । पुलिस के मुताबिक हरियाणा से तीन युवक और दो युवती हरिद्वार घूमने आए हुए थे, जो हरि लोक तिराहे के पास शराब के ठेके के सामने शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे, जिनको पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत गिरफ्तार किया है सभी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पकड़े गए आरोपी

राहुल पुत्र वीरेंद्र निवासी सेक्टर 31 फरीदाबाद थाना सारण हरियाणा।
अभी सिंह पुत्र कपिल सिंह निवासी उपरोक्त 3. सागर पुत्र सतीश निवासी नई बस्ती गुड़गांव थाना अर्जुन नगर हरियाणा।
गोरी पुत्री गौतम विश्वास निवासी सेक्टर 12 गुदगावां हरियाणा।
मनीषा पुत्री राजवीर सेक्टर 19 थाना झाड़सा हरियाणा। इधर जब पांचों का नशा टूटा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई तब तक काफी देर हो चुकी थी अब न्यायालय में उनकी जमानत होगी ।

रामनगर-(नैनीताल ) रामनगर से दिल्ली जा रही राजस्थान पर्यटक की कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई,जिसमें बैठे 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।जिन्हें रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया,जहाँ उनका इलाज चल रहा है।..

पुलिस के मुताबिक शनिवार को वाहन संख्या डी एल 12 सी जे 4098 मारुति सिलेरियो रामनगर से दिल्ली जा रही थी ।उक्त वाहन मे 4 लोग बैठे थे। वाहन नयागांव चौहान के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।उक्त वाहन में 4 व्यक्ति 1- विनय लड्डा पुत्र महेश निवासी केशव नगरराजस्थान , 2- मोहित चौधरी पुत्र हीरालाल निवासी धारमंगला उदयपुर राजस्थान , 3-मोटा साथ साद साथ पुत्र शिवराज निवासी सुभागपुरा उदयपुर राजस्थान ,4-नील एन्डी पुत्र रोजर निवासी टेकरी उदयपुर राजस्थान सवार थे। रामनगर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad