बिग ब्रेकिंग कपकोट: (बागेश्वर): (ग्राउंड जीरो से)🙉आपदा की मार से तबाही का मंजर @👉चारों ओर व्यवस्थाये अस्त व्यस्त@👉कपकोट के पिंडारी ग्लेशियर, कफनी ग्लेशियर, सुंदर ढुंगा ग्लेशियर आदि क्षेत्र की यात्राएं बंद@ 👁तेजतर्रार विधायक विधानसभा कपकोट सुरेश गढ़िया ने मोर्चा संभाला!!

खबर शेयर करें -

कपकोट (बागेश्वर) 👁ग्राउंड जीरो से जुगल कांडपाल की रिपोर्ट :÷ बागेश्वर जनपद के कपकोट
इन दिनों आपदा की मार से तबाही का मंजर हो रहा है। चारों ओर व्यवस्थाये अस्त व्यस्त हो गयी है। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के विकासखंड कपकोट में भूकंप की दृष्टि से 5 जोन में भी आता है। क्षेत्र में मानसून की पहली बारिश से ही लगातार नदी नालों का उफान पर आना एवं सड़कों का बहना आदि लगातार चल रहा है। क्षेत्र के युवा तेजतर्रार प्रथम बार बने विधायक विधानसभा कपकोट सुरेश गढ़िया द्वारा मोर्चा को संभाला हुआ है। विवरण के मुताबिक क्षेत्र में बारिश जनता के लिए आफत की बारिश बंद कर आ गई हैl वर्षा भूस्खलन से भारी क्षति हुई है लकी सरकारी अमला निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, बीआरओ, सहित विभिन्न सड़क निर्माण एजेंसिया कार्य में दिन-रात जुटी हुई है। जिससे कुछ हद तक लोगों को राहत की व्यवस्था हो रही है।……


ध्यान देने की बात यह है कि विगत दिनों हुई तेज बरसात से कपकोट के पिंडारी ग्लेशियर, कफनी ग्लेशियर, सुंदर ढुंगा ग्लेशियर आदि क्षेत्र की यात्राएं बंद कर दी गई थी। क्षेत्र में नदी नाले उफान पर होने से सड़क पूरी तरह नष्ट हो चुकी है।…..

जिला प्रशासन पूरे क्षेत्र में नजर बनाए हुए है। इधर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सभी तहसील प्रशासन एवं विभागा अध्यक्षो को आपदा के समय पर मुस्तैद रहने को कहा है।। वहीं क्षेत्र के युवा विधायक अपनी टीम के साथ पूरी मुस्तैदी रात दिन जुटे हुए हैंl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad