बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट की जनता से अपील! लाइव👁नदी-नालों के किनारे बसे स्थानीय निवासियों को सुरक्षा के दृष्टि से नदी-नालों के किनारे ना जाने की एडवाइजरी जारी की गई@👉बचाव कार्य हेतु डायल 112, नैनीताल पुलिस नियंत्रण कक्ष -05942 235 847, 94111 12979 एवं आपदा कंट्रोल रूम नंबर 05942231179 मैं संपर्क कर तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं!!!👉जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में 26 पीड़ितों को आपदा मद से मिली कुल रुपये 98800 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई$$

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ) एसएसपी पंकज भट्ट ने जनपद की जनता से अपील की है कि भारी बारिश के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न स्थानों एवं नदी-नालों के किनारे बसे स्थानीय निवासियों को सुरक्षा के दृष्टि से नदी-नालों के किनारे ना जा पंकज पटना जनता से अपील की है कि मौसम विभाग द्वारा 09/10-07-2022 को अत्यधिक भारी वर्षा तथा कुछ स्थानों पर तीव्र गर्जन के होने की चेतावनी दी गई है।
अतः सम्मानित जनता,यात्रियों एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि आप जनपद नैनीताल आगमन के दौरान सावधानी पूर्वक यात्रा करने का कष्ट करें तथा अधिक वर्षा होने पर किसी सुरक्षित स्थान पर रूकने का कष्ट करें।
किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाले चट्टानों या पहाड़ के आसपास ना रुके अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करने पर विचार करें।
श्री पंकज पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा भारी बारिश के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न स्थानों एवं नदी-नालों के किनारे बसे स्थानीय निवासियों को सुरक्षा के दृष्टि से नदी-नालों के किनारे ना जाने की एडवाइजरी जारी की गई।……..

जनपद के समस्त अधिकारी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी पुलिस आपदा प्रबंधन टीम एवं SDRF टीम को मय आपदा उपकरणों के अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया गया है,…..

नैनीताल पुलिस द्वारा जनता से की गई अब अपील लाइव

आम जनमानस किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति एवं राहत/बचाव कार्य हेतु डायल 112, नैनीताल पुलिस नियंत्रण कक्ष -05942 235 847, 94111 12979 एवं आपदा कंट्रोल रूम नंबर 05942231179 मैं संपर्क कर तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

👉 हल्द्वानी :
 • जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में 26 पीड़ितों को आपदा मद से मिली कुल रुपये 98800 की अहेतुक आर्थिक सहायता ।
 • भारी बारिश से हल्द्वानी क्षेत्र में जलभराव से हुए नुकसान के दृष्टिगत पीड़ितों को दैवीय आपदा मद से दी गई अहेतुक आर्थिक सहायता।

जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने भारी बारिश से क्षेत्र में हुए जलभराव से नुकसान के दृष्टिगत तहसील हल्द्वानी के 26 पीड़ितों को दैवीय आपदा मद से कुल रुपये 98800 की अहेतुक आर्थिक सहायता दी गई। प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को रुपये 3800 की आर्थिक सहायता जलभराव से हुए नुकसान के एवज में दी गई। 26 पीड़ितों में 18 गोरखपुर तल्ला ( बद्रीपुरा) के, 02 खेड़ा ( सुल्तान नगरी) व 06 पीड़ित बिठौरिया नम्बर 01 के है। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में तहसीलदार हल्द्वानी द्वारा आज ही क्षेत्रीय सत्यापन कर पीड़ित को आर्थिक सहायता दी गई।#

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad