ब्रेकिंग रामनगर: पंजाब के पटियाला के पर्यटकअर्टिगा कार ढेला गांव में पानी के तेज बहाव मैं बह गई!😩 6 युक्तियों सहित 9 बहे@एक युक्ति को बचा लिया गया👉 प्रत्यक्षदर्शियों की बात मान लेता घटना टल सकती थी+ 9 शव निकाले गए @🤷एकमात्र युक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है@

खबर शेयर करें -

रामनगर नैनीताल (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ) आज प्रातः शुक्रवार को रामनगर ढेला गांव में पानी के तेज बहाव में एक अर्टिगा कार बह गई है। कार में 10 लोग सवार थे। कार सवार पंजाब के पटियाला की बताई जा रही है।इस दौरान हादसे में 9 लोगो की मौत हो गई। इनमें से 6 युवती व तीन युवक हैं। साथ ही एक युवती को बचा लिया गया है, जिसे रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक के शव निकाल लिया गया है ।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यदि चालक उनकी बात मान लेता तो यह घटना टल सकती थी परंतु होनी को कौन टाल सकता था वहां तो ‘यमदूत महाराज’ मौत का इंतजार कर रहे थे राहत कार्य में स्थानीय लोगों के अलावा आरडीएफ, पुलिस, फायर, और प्रशासन टीम मौके पर ग्रामीणों ने की शव निकालने में मदद, करअपने घरों से टैक्टर लाकर रेस्क्यू करने में मदद कर रहे थे। बैकग्राउंड के मुताबिक ढेला गांव के रिसोर्ट में पंजाब के पटिलाया से आए तीन युवक व सात स्थानीय युवतियां रुके थे। अस्पताल में भर्ती युवती का नाम नाजिमा पत्नी कान्हे आलम निवासी कार्बेट है। शुक्रवार सुबह पांच बजे सभी लोग रिसोर्ट से रामनगर के लिए वापस आ रहे थे। गुरुवार रात को हुई ई मूलाधार बारिश का पानी सुबह सड़क पर आया था। बहाव का अंदाजा न होने से कार चालक ने वाहन पानी में उतार दिया।इस दौरान कार समेत सभी सवार बह गए। स्थानीय लोगों के देखने पर हो हल्ला मचा। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों व पुलिस की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया। इसमें से कुल 9 लोगों की मौत हाे गई। इनमें से 6 युवतियां हैं व 3 युवक हैं। युवक पंजाब के पटियाला के बताए जा रहे साथ ही 6 युवतियां स्थानीय हैं। एकमात्र बची युवती नाजिमा अस्पताल में भर्ती है।.प्रत्यक्षदर्शी जो कि नदी के बहाव के समय मौके पर मौजूद थे और सामने आ रही आर्टिका कार को लाइट जला कर हाथों से इशारा कर बार-बार मना कर रहे थे, बावजूद उसके कार नदी पार करने लगी तो अचानक तेज आए बहाव में बहती चली गई और पलट गई बताया जा रहा है ।…

समाचार लिखे जाने तक सभी शव निकाल दिए गए हैं पुलिस मृतक पर्यटक पंजाब के परिवारजनों से संपर्क कर रहा है इधर स्थानीय मृतक युक्तियों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।….

बरहाल एक लापरवाही के कारण 9 लोग मौत के मुंह में सो गए यदि प्रत्यक्षदर्शियों की बात मान लेते तो यह घटना टल सकती थी । रामनगर के कोतवाल अरुण सैनी ने देव भूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल को बताया सभी मृतकों का शव निकाल दिया गया है और उनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad