big breaking : वायु सेना में पिता -पुत्री ने रचा एक नया इतिहास!😲एक साथ फाइटर प्लेन उड़ाया@दिल को छूने वाली सनसनीखेज सच्ची घटना@🤷 बेटी होने पर अत्यंत गर्व !!!! 😀अन्य माता पिता के लिए प्रेरणा स्रोत@@

खबर शेयर करें -

(अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ) लोग बेटा होने पर मिठाइयां बांटते हैं बेटी होने पर मायूस सा हो जाते हैं परंतु एक बेटी ने जो इतिहास रचा है पिता के लिए इससे गर्व की बात दुनिया में नहीं हो सकती है ; पिता पुत्री ने एक साथ भारतीय वायु सेना फाइटर प्लेन उड़ा कर दुनिया में नया इतिहास रच दिया है; यह अन्य माता-पिता के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत है। विवरण के मुताबिक कर्नाटक के बीदर में एक पिता और बेटी ने एक साथ फाइटर प्लेन उड़ाकर इतिहास रच दिया ।भारतीय वायुसेना के इतिहास में इससे पहले आज तक किसी पिता ने अपनी बेटी के साथ एकसाथ लड़ाकू विमाननहीं उड़ाया है।ये करनामा एयर कोमोडोर संजय शर्मा और अपनी लाडली बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा ने कर दिखाया है। पिता ने बेटी के साथ लड़ाकू हॉक-132 प्लेन उड़ाया है।वायु सेना की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, एयर कोमोडोर संजय शर्मा और उनकी बेटी, फ्लाइंग ऑफिसरअनन्या शर्मा ने कर्नाटक के बीदर में एक हॉक-132 विमान से एक साथ उड़ान भरी। यह उड़ान 30 मई को भरी गई थी। भारतीय वायुसेना के स्वर्णिम इतिहास में यह पल हमेशा के लिए कैद हो गया है, जो आने वाले समय में हर किसी को गौर वान्वित महसूस कराएगा।….

वायु सेना के सूत्रों के मुताबिक फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या ने भारतीय वायुसेना को 2021 में ज्वाइन किया, जबकि उनके पिता एयर कमोडोर संजय शर्मा 1989 में भारतीय वायुसेना के फाइटर कमीशन हुए थे. उन्हें बीग-21 स्क्वाड्रन के साथ-साथ फ्रंट लाइन फाइटर स्टेशन की कमान संभालने के साथ लड़ाकू ऑपरेशंस का काफी अनुभ‌व रहा है।

अनन्या ने बताया कि बचपन से अपने पिता को भारतीय वायुसेना (IAF) में फाइटर पायलट के तौर पर देखा. वायुसेना के माहौल में पलने-बढ़ने के कारण अनन्या ने कभी दूसरे किसी प्रोफेशन के बारे में कभी नहीं सोचा. 2016 में IAF की पहली महिला फाइटर पायलट को देखने के बाद अनन्या को अपना सपना पूरा होता दिखा।
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन से बीटेक पूरा करने के बाद अनन्या IAF के फ्लाइंग ब्रांच की ट्रेनिंग के लिए चुन ली गईं। फाइटर पायलट के तौर पर अनन्या ने दिसंबर 2021 में वायुसेना ज्वाइन की, पिता और बेटी ने 30 मई 2022 को फाइटर प्लेन उड़ाया है। सूत्रों के मुताबिक अनन्या बिदर में में ट्रेनिंग ले रही हैं, यहां से वह भारतीय वायु सेना के और भी ज्यादा तेज और सुपीरियर फाइटर एटरक्राफ्ट है उड़ाना सीख रही हैं. ट्विटर पर दोनों की तस्वीरें को काफी पसन्द किया जा रहा है. लोग इन दोनों पिता-पुत्री को प्रेरणा बता रहे हैं। बरहाल एक पिता पुत्री ने एक साथ फाइटर प्लेन चलाकर पूरे विश्व में नाम विख्यात कर दिया है । ऐसे पिता पुत्री को हमारा सलाम।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad