










हरिद्वार विशेष संवाददाता आप कल्पना कर सकते हैं अंग्रेजी शराब के सेल मैन द्वारा एक बोतल पर ओवर रेट ₹10 रेट से अधिक लेने पर उपभोक्ताआयोग ने 2500000 रुपए का हर्जाना देने का आदेश दिया है जिससे ठेकेदार के होश उड़ गए हैं।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में अंग्रेजी शराब पर उत्तराखंड में ओवर रेटिंग आम बात है। ओवर रेटिंग को लेकर शराब की दुकानों पर आए दिन झगड़े भी होते रहते हैं। यदि कोई उपभोक्ता ओवर रेट लेने पर एतराज करता है दुकान में मजदूर उनके गुंडे लड़ने मरने गाली गलौज करने मैं तत्पर रहते
हैं ।






















































