बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड अंग्रेजी शराब सेल मैन ने एक बोतल पर ओवर रेट ₹10 अधिक लिए!😲 फिर क्या हुआ@👉 ठेकेदार की पैरों तले जमीन खिसक गई!! ✔️2500000 का जुर्माना#

खबर शेयर करें -

हरिद्वार विशेष संवाददाता आप कल्पना कर सकते हैं अंग्रेजी शराब के सेल मैन द्वारा एक बोतल पर ओवर रेट ₹10 रेट से अधिक लेने पर उपभोक्ताआयोग ने 2500000 रुपए का हर्जाना देने का आदेश दिया है जिससे ठेकेदार के होश उड़ गए हैं।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में अंग्रेजी शराब पर उत्तराखंड में ओवर रेटिंग आम बात है। ओवर रेटिंग को लेकर शराब की दुकानों पर आए दिन झगड़े भी होते रहते हैं। यदि कोई उपभोक्ता ओवर रेट लेने पर एतराज करता है दुकान में मजदूर उनके गुंडे लड़ने मरने गाली गलौज करने मैं तत्पर रहते

हैं ।
हरिद्वार में बड़ी खबर आ रही है की उपभोक्ता आयोग ने बोतल पर ₹10 की ओवर रेटिंग के लिए शराब ठेकेदार पर ₹25 लाख का जुर्माना लगाया है, जो उसे शिकायतकर्ता को हर्जाने के रूप में देना होगा। शिकायतकर्ता अमित कुमार निवासी चेंबर नंबर 515 रोशनाबाद कचहरी हरिद्वार ने शराब दुकान ग्राम धनौरी के अनुज्ञापी अशोक कुमार निवासी हीरा हेड़ी पोस्ट इकबालपुर थाना झबरेड़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।उनका आरोप था कि उसने अपने परिचित के डेबिट कार्ड से विपक्षी की दुकान से 19 सितंबर 2021 को अंग्रेजी शराब की बोतल खरीदी थी। उसने डेबिट कार्ड से 790 रुपये डेबिट कि थे, जबकि बोतल पर 780 प्रिंट रेट थाउन्होंने जब शराब दुकान संचालक से 10 रुपये अधिक लेने की बात कही तो उसके साथ गाली-गलौज की गई। कहा गया कि वो 10 रुपये अधिक लेते हैं, वो उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकतेपर उसने उपभोक्ता आयोग में दर्ज मामले की सुनवाई करते हुए आयोग के अध्यक्ष कंवर सेन सदस्य अंजना चड्ढा और विपिन कुमार ने उपरोक्त फैसला सुनाया है। आयोग ने शिकायतकर्ता को 25 लाख रुपये देने का आदेश दिया है।‌‌ इससे पूर्व रा‌‌जधानी देहरादून में भी हाल ही में एक मामला सामने आया, जिसमें दुकान संचालक पर 75000 का जुर्माना लगाया गया। बरहाल उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार ओवर रेट₹10 लेने से 2500000 रुपए का जुर्माना शिकायतकर्ता को देने होंगे । इतनी भारी-भरकम रकम जमाने के बाद या शराब के ठेकेदार इससे सबक लेंगे परंतु लगता नहीं है? कई शराब के सेल्समैन ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि ठेकेदार इतने पैसे कम देता है जिससे कि घर का गुजारा होना असंभव है। हम खुशी से नहीं मजबूरी से ओवरहेड लेते हैं जिससे कि घर का खर्चा चल सके । उधर भारी जुर्माना ठोकर जाने से शराब के ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad