बिग ब्रेकिंग ज्योलीकोट (नैनीताल)lरुद्रपुर से लापता दो भाईयों की लाश गेठिया के पास 150 मीटर खाई में मिली@😟 पुलिस की कड़ी कोशिश,👉 थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी की टीम ने भारी वर्षा के बावजूद रेस्क्यू कर शव सड़क तक लाया गया!👉 5 दिन पूर्व दोनों भाई बाइक यूके 06-ए-8391 पर गये थे@👁हल्द्वानी के खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कालेज में फार्मेसी की परीक्षा देने दोनों भाई राम लखन, राजकुमार राठौर आये थे@ पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया गया+ लाइव

खबर शेयर करें -

ज्योलीकोट( नैनीताल ) अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ l जिस मां-बाप के यहां दो लड़के हुए हो उन्हें खुशी का ठिकाना नहीं था कि बड़े होकर उनके कंधों का सहारा बनेंगे बच्चे जब बड़े हो गए मां बाप के बुढ़ापे का सहारा बनेंगे आज दोनों भाई हल्द्वानी में पेपर देने जा रहे थे बताया जाता है कि दोनों होनहार पर को पढ़ने में दोनों तेज थे किसी की काली नजर उन पर लग गई आज अपने भविष्य की एक और सीढ़ी चढ़ने जा रहे थे दोनों भाई क्या मालूम था यह पेपर देने नहीं बल्कि रास्ते में यमदूत मौत का इंतजार कर रहा था l दोनों भाई घर से पेपर देने के लिए खुशी-खुशी मोटरसाइकिल से विदा हुए परिवार को क्या मालूम था यह उनकी दोनों भाइयों की अंतिम यात्रा होगी, अब घर में उन दोनों की लाश आएगी ,यह कभी सपने में कल्पना भी नहीं की थी पर ऊपर वाले को और कुछ ही मंजूर थाl पेपर देने के बाद यमराज उनकी मौत का इंतजार कर रहा था, और वह दोनों भाई घूमने के लिए चले गए जहां पहले से मौत दोनों भाइयों का इंतजार कर रही थी l पांच दिन तक शव पढ़े रहे, ध्यान देने की बात बात यह है कि यहां पर जंगल में बाघ गुलदार रोज दिखाई देता है उन्होंने शव को नहीं खायाl उधर दूसरी ओर शव की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया l गौरतलब है कि रुद्रपुर निवासी दो भाई 5 दिन पूर्व हल्द्वानी के खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कालेज में फार्मेसी की परीक्षा देने आये थे, रामलखन के साथ उसका भाई राजकुमार राठौर भी था। दोनों घर से बाइक संख्या यूके 06-ए-8391 पर गये थे। परीक्षा केन्द्र पहुंचने के बाद दोनों ने घर पर सकुशल पहुंचने की सूचना भी दी थी। परीक्षा के बाद देर रात तक वह घर नहीं पहुंचे थे परिवार वालों ने पुलिस में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी l पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों की हल्द्वानी थाने में गुमशुदगी दर्ज थी मृतक दोनों सगे भाई हैं और रविवार को रुद्रपुर से हल्द्वानी पेपर देने आए थे। जहां 5 दिन से लापता थेl

विवरण के मुताबिक राजा कालोनी ट्रांजिट कैम्प निवासी रामलखन पुत्र उन्नति देव प्रसाद का रविवार को हल्द्वानी के खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कालेज में फार्मेसी की परीक्षा देने आये थे रामलखन के साथ उसका भाई राजकुमार राठौर भी था। दोनों घर से बाइक संख्या यूके 06-ए-8391 पर गये थे। परीक्षा केन्द्र पहुंचने के बाद दोनों ने घर पर सकुशल पहुंचने की सूचना भी दी थी। लेकिन इसके बाद दोनों घर नहीं पहुंचे।

खोजबीन के लिए परिजन ने हल्द्वानी थाने में गुहार लगाई थी पुलिस और परिजन पिछले 5 दिनों से उनकी तलाश में जुटी हुई थी l मृतक के परिवारजनों को एक जगह बदबू आई और वहां गहरी खाई में मोटरसाइकिल दिखी पुलिस को तत्काल सूचितकिया नैनीताल तल्लीताल के थाना प्रभारी रोहतास सगर ज्योलीकोट तेजतर्रार युवा चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ 150 fit गहराई से रेस्क्यू कर भारी वर्षा मैं अपनी जान पर खेलकर दोनों शवों को सड़क तक लाए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस सूत्रों के मुताबिक लाश काफी सड़ चुकी थी , आज उनका शव बरामद हुआ है घटनास्थल पर बाइक भी बरामद हुई है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः युवको की बाइक डिसबैलेंस होकर खाई में गिर गई होगी।
नैनीताल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl अब प्रश्न यह उठता है कि दोनों भाई जब हल्द्वानी में पेपर देने आए थे तो वहां कैसे पहुंचे? अनुमान लगाया जा रहा है कि है घूमने के लिए संभवत निकले होंगे, और आते समय गठिया सेंटरियम के पास ..

(मृतक भाई फाइल फोटो)

मोटरसाइकिल डिसबैलेंस हो गई होगी? और 150 गहरी खाई में चली गईl उधर मृतक के परिवार वालों को उम्मीद थी कि उनके दोनों बेटे मिल जाएंगे, परंतु आज दोनों के शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया है l

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad