


हल्द्वानी (स्टाफ रिपोर्टर )lमाननीय सक्षम न्यायालय द्वारा जारी आदेशो के अनुपालन एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा-निर्देशन में गैर जमानतीय वारण्टों की शत-प्रतिशत तामीली/गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा ताबडतोड दबिश देकर विगत लंबे समय से फरार 6 वारण्टियों को विगत रात्रि गिरफ्तार किया गया।
उक्त वारण्टी वर्ष 2017 में इन्द्रानगर में फेसबुक पर हुई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बवाल करने की घटना में संलिप्त थे जो माननीय न्यायालय में नियत तिथि पर उपस्थित नही हो रहे थे।
👉–सावेज उर्फ शाहरुख उर्फ चुरकुंड़ा पुत्र जफर अली उर्फ कल्लू निवासी इन्द्रानगर वार्ड नं0 21 शकील सलमानी मेयर के घर के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-21 वर्ष,
👉-रानू पुत्र ताहिर हुसैन निवासी इन्द्रानगर वार्ड नं0 21 चाँद पी0सी0ओ0 के पीछे वाली गली में थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र—25 वर्ष ,
👉–रहीस उर्फ कल्लू पुत्र समी अहमद निवासी बड़ी मस्जिद के सामने अन्दर बायी गली में इन्द्रानगर वार्ड न0 21 थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल,उम्र –30 वर्ष ,
👉—नदीम अहमद पुत्र लईक अहमद ठेकेदार निवासी वार्ड नंबर-21 इन्द्रानगर, बडी मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र—26 वर्ष ,
👉-फैजान पुत्र मौ सत्तार हुसैन निवासी इन्द्रानगर वार्ड नंबर-21, राजा जनरल स्टोर के पास, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र—26 वर्ष।
व वारंटी 06—दिलशाद अंसारी पुत्र अलीमुद्दीन अंसारी निवासी—ला0नं0-18, आजादनगर, मदरसा तालीम उल इस्लाम थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-37 वर्ष को फौ0वाद0संख्या—3080/2020 धारा 67 बी आईट0टी0 एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। उक्त वारण्टी द्वारा वर्ष 2020 में अपनी फेसबुक आई0डी0 से अश्लील व आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित की गयी थी।






















































