


हल्द्वानी lआदर्श जनहित सेवा संस्था,हल्द्वानी नैनीताल द्वारा आज संस्था के एक वरिष्ठ सदस्य का आकस्मिक दुर्घटना होने के कारण उनके गर्दन का एक हड्डी टूट गया ,जिसके इलाज के लिए सदस्य अरविंद मंडल को संस्था के तरफ से दस हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया गया।। गौरतलब है कि
संस्था ऐसे ही सदस्यो के सुख और दुख मे सदैव तन मन और धन से उनके साथ खड़ी रहती है।।
यहा संस्था के बरिष्ठ सदस्य मनोरंजन वैरागी ,यूपी प्रभारी भबेश विश्वास ,प्रदीप विश्वास ,देबाशीष बड़ाल उपस्थित रहेl






















































