





अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)l बड़े ही हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल अल्प समय में दो लाख 80 हजार से अधिक से वियूर्स हो गए हैं l आप सम्मानित मान भाव की अपार कृपा व आशीर्वाद से अल्प समय में कुमायूं में सर्वश्रेष्ठ स्थान बना लिया है आशा करते हैं आपका आशीर्वाद; आपकी कृपा बनी रहेगी और हम प्रयास करेंगे खबर में गुणवंता तथा सबसे पहले घटना को आप तक पहुंच जाए इसके लिए हमारी टीम 24 घंटे काम कर रही हैl पुनः में अपनी टीम की तरफ से आप सभी सम्मानित नागरिकों पाठकों और विज्ञापन दाताओं का भी हृदय से आभार व्यक्त करता हूं । …….





आपके सहयोग आशीर्वाद से हम पोर्टल न्यूज़ चैनल को तीव्र गति देने में सक्षम हो रहे हैं l आप विश्वास मानिए हमने कल्पना भी नहीं की थी की अल्प समय में आपका ……



































अपार स्नेह प्यार व आशीर्वाद मिलेगा इसके लिए मैं पुणे आप सभी सम्मानित Pathak gan भाई बहनों का कोटि कोटि प्रणाम व धन्यवाद करता हूं।

































































