हरिद्वार (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)। हरियाणा की 80 वर्षीय दादी का हर की पौड़ी के पुल के ऊपर से छलांग लगाना सनसनी पैदा हो गई ;वही दादी की इस छलांग मित्र पुलिस के गले की फांस बन गई है अब जांच के आदेश हो गए हैं पुलिस के खिलाफ कार्रवाई तय है। विवरण के मुताबिक विश्व धार्मिक नगरी हरिद्वार में हर की पौड़ी के ऊपर पुल में हरियाणा की रहने वाली 80 वर्षीय वृद्धा दादी ने
हर की पैड़ी के पुल से ऊपर से एक तैराक की तरह बुजुर्गमहिला ने सीधे गंगा में छलांग लगा दी। इसके बाद वृद्धा गंगा से तैरते हुए किनारे पर आ गई। बुजुर्ग महिला का यह हौसला देखकर श्रद्धालुओं के होश उड़ गए और वह दंग रह गए ; दांतो तले उंगली दबा ली की इतनी ऊंचाई से गंगा जी में छलांग लगाना अपने आप में अद्भुत करिश्मा कहा जाएगा लेकिन पुलिस अधिकारियों के माथे पर यह सोच सोच कर बल पड़ रहे हैं कि वृद्धा के इस दुस्साहस के समय पुलिसकर्मी आखिर कहां ड्यूटी दे रहे थे। यदि कोई अनहोनी हो जाती तो मित्र पुलिस कि लोग लापरवाही की आलोचना ही करते। ध्यान देने की बात यह है कि इस 80 वर्षीय वृद्धा दादी
को इसकी कोई इजाजतनहीं दी गई थी। न ही उसके साथ को स्टंट विशेषज्ञ था जिसकी देखरेख में यह जानलेवा स्टंट किया गया।
आश्चर्य की बात यह है कि हरकी पैड़ी से ऊंचाई से बिना किसी डर भय के गंगा में छलांग लगाने वाली इस बुजुर्ग महिला की उम्र ८० वर्ष से ज्यादा है। वृद्धा का इस तरह का स्टंट किसी दुस्साहस से कम नहीं है। इस बुजुर्ग महिला ने इसे गलत साबित कर दिया है। दादी का कहना था कि वह छोरों से कम थोड़ा है? श्रद्धालुओं के मुताबिक बुजुर्ग हरकी पैड़ी पर स्नान कर रही थी। वहां कुछ युवा पुल से गंगा में छलांग लगा रहे थे। उनको देखकर बुजुर्ग को भी अपनी जवानी के दिन याद आ गए और वह जोश में आ गई। बुजुर्ग पुल पर पहुंची और पुल से गंगा के तेज बहाव में छलांग लगा दी।बुजुर्ग महिला धीरे-धीरे तैरकर गंगा से बाहर आ जाती है। किसी ने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग हरियाणा के जींद की रहने वाली है। फेसबुक पर वायरल वीडियो में लिखा गया है कि ‘हमारी दादी क्या छोरों से कम है।’वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग महिला धीरे-धीरे तैरकर गंगा से बाहर आ जाती है। किसी ने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग हरियाणा के जींद की रहने वाली है। फेसबुक पर वायरल वीडियो में लिखा गया है कि ‘हमारी दादी क्या छोरों से कम है।’हरिद्वार में हरकी पैड़ी क्षेत्र के वायरल हो रहे वीडियो को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जांच बैठा दी है। एसएसपी का कहना है कि यदि जांच में इस मामले में पुलिसकर्मियों की कोई गलती पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
इधर मजेदार बात यह है कि सोशल प्लेटफॉर्म पर एक 80 वर्षीय दादी अम्मा को वीडियो सनसनी बना हुआ है। वीडियो देखकर आप अपने दांतों तले उंगली दबा लेंगे। । दादी हरियाणा के जिंद की रहने वाली बताई जा रही हैं। दादी की छलांग और तैराकी देखकर यह तो साफ जाहिर है कि वह इसमें माहिर हैं, इसलिए उन्होंने एक दो बार नहीं बल्कि कई बार गंगा के पुल से छलांग लगाई। उम्र के इस पड़ाव में भी इतना हौसला और इतनी ताकत अपने आप में एक मिसाल कायम करती है। उम्र के इस पड़ाव में जहां बिस्तर से उठना भी मुश्किल हो जाता है, वहीं पुल से छलांग लगाकर 80 ..
वर्षीय दादी हर की पौड़ी की गंगा में तैरती नजर आ रही है। श्रद्धालुओं का कहना था कि यह पुराने देसी घी और खुराक का कमाल है। बरहाल दादी ने एक नया इतिहास रच दिया कि जहां इस उम्र में बुजुर्ग चल भी नहीं पाते वही एक चीते की तरह पुल के ऊपर से छलांग लगाकर तैरकर एक किनारे आ जाना अपने आप में वाकई करिश्मे से कम नहीं है।