बिग ब्रेकिंग सावधान:: साइबर ठगों ने जिला जज को भी नहीं बख्शा! “चौंकिए मत” ‘जज साहब’ भी ठगों के शिकार हो गए@

खबर शेयर करें -

हरिद्वार (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)l इस बार इस साइबर ठगों के jungle में जज साहब भी इन ठगों के झांसे में आ गए और डेढ़ लाख रुपया गवा बैठे.l गौरतलब है कि उत्तराखंड में फाइबर ठगी के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं ठगी के शिकार लोगों में जब साहब का भी नाम दर्ज हो गयाl

विवरण के मुताबिक हरिद्वार जिला सत्र न्यायालय में जिला जज अनिरुद्ध भट्ट पास किसी परिचित के नाम से एक मैसेज आता है कि वह उन्हें ₹10000 के 15 अमेजॉन गिफ्ट कार्ड खरीदें और इस की रकम वह शाम तक उन्हें चुकता कर देंगे l…

.

सबूतों का बारीकी से अध्ययन करने वाले जज साहब यहां गच्चा खा गए उन्होंने बिना उस परिचित से फोन किए ही अमेजॉन गिफ्ट कार्ड खरीद कर उसका लिंक व्हाट्सएप पर कर दिया .l कुछ समय पश्चात..

उन्हें मैसेज आया कि उनके अकाउंट से से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए गए इसकी भनक लगते ही जज साहब तुरंत हरकत में आए उन्होंने अपने परिचित से फोन लगाकर पूछा तो परिचित ने कहा कि उन्होंने तो ऐसा कोई मैसेज नहीं किया था. इसके बाद जज साहब ने सिडकुल चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराईl पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैl बरहाल जरा सी चूक से साइबर ठग आपकी मेहनत की धनराशि कैसे निकाल लेते हैं इनसे सावधान होना चाहिए कोई भी आपको बैंक संबंधी लिंक ओटीपी मांगता है तो उसे शेयर नहीं करना चाहिए l

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad