रामनगर विशेष संवाददाता विभिन्न धार्मिक स्थलों तथा अन्य संस्थानों पर लगे लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम हेतु माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के द्वारा दिए गए निर्देशों के शत-प्रतिशत अनुपालन हेत श बलजीत सिंह भाकुनी, क्षेत्राधिकारी रामनगर तथा श्री अरुण कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर की अध्यक्षता में आज कोतवाली रामनगर प्रांगण में सभी धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों की एक मीटिंग की गई। जिसमें माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में निर्धारित ध्वनि तीव्रता मैं ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बजाने तथा धार्मिक स्थलों के ऊपर ध्वनि विस्तारक यंत्र ना लगाने के संबंध में सभी को जानकारी दी गई। सभी धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के शत-प्रतिशत अनुपालन हेतु पुलिस व स्थानीय प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया गया तथा बताया गया कि उनके द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के उक्त आदेशो का पूर्णत: पालन किया जा रहा है।
नाबालिक बालिका को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद पर परिजनों को सौंपा, परिवार में लौटी खुशियां।
👉जूली पत्नी राजू निवासी ग्राम व पोस्ट झज्जर थाना विश्वा जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश ने थाना हल्द्वानी में सूचना दी कि उनकी भतीजी मोनी उम्र करीब 15 वर्ष 23/06/22 को समय करीब दिन के 2:00 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है। इस संबंध में थाना हल्द्वानी में एफ आई आर नंबर 320/ 22 धारा 365 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी टीपी नगर के सुपुर्द की गई। प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी द्वारा तत्काल विवेचक तथा अधीनस्थ कर्मियों सहित अलग-अलग टीमें बनाकर गुमशुदा के जाने वाले मार्ग के करीब 50-60 कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया। सीसीटीवी फुटेज में गुमशुदा पैदल पैदल पंचायत घर की ओर जाती दिखाई दी। जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही में गुमशुदा बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। बिटिया को घर वापस पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा, नैनीताल पुलिस का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
नशे से दूरी में जागरूकता जरूरी
🔴🟠🟡🟢🔵🟣⚫🔴🟠🔴🔵🟢
👉नशे के दुष्परिणामो से संबंधित जन- जागरूकता पंपलेट वितरित करती नैनीताल पुलिस
जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त/सेवन की रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर
नशा मुक्त समाज अभियान के तहत आज पर्यटन नगरी में नैनीताल में रोहताश सिंह सागर थानाध्यक्ष तल्लीताल द्वारा अपनी थाना पुलिस टीम के साथ डांट चौराहा मैं पहुंचकर नशे की रोकथाम हेतु स्थानीय नागरिकों एवं राहगीरों को नशे के दुष्परिणामों से संबंधित जन जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए। इस दौरान आने-जाने वाले लोगों को भी नशीले मादक पदार्थो (स्मैक, अफीम चरस, गांजा, हेरोइन, नशीली दवाइयां एवं इंजेक्शन, एवम गुटखा, तंबाकू, शराब) इत्यादि के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी बताया गया।
साथ ही सभी को अवगत कराया गया कि नशे की अवैध खरीद-फरोख्त/सेवन की गोपनीय सूचना हमारे नैनीताल पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 75190 51905 एवम 97 1929 1929 पर दे। उपरोक्त नंबरो पर सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि पूर्णत: गोपनीय रखा जाता है साथ ही नैनीताल पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों पर तत्काल कार्यवाही भी की जाती है।