


बरेली (यूपी) विशेष संवाददाता रामनगर ( नैनीताल) निवासी दो कारों से 10 लोग सवार होकर हरदोई बिलग्राम शरीफ जा रहे थे, जहां आज प्रातः सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।

विवरण के मुताबिक बरेली के इज्जतनगर के बिल्वा में ये हादसा हुआ। यहां एक स्विफ्ट कार और ट्रक में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए l सुबह करीब 3.30 बजे नेशनल हाईवे पर इज्जतनगर के अहलादपुर में एक स्विफ्ट गाड़ी रामनगर से हरदोई जा रही थी। एक तेज रफ्तार ट्रक से इस कार की टक्कर हो गई। कार में ड्राइवर सहित सवार 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूत्रों के मुताबिक रामनगर निवासी दो कारों से 10 लोग सवार होकर बिलग्राम शरीफ जा रहे थे, …








जहां एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। सभी मृतक रामनगर के गुलरघाटी के रहने वाले हैं l मृतकों मैं इमरान खान, खताड़ी निवासी हाफिज ताहिर, मुलाजिम, सगीर, और फदिर है। सूचना के बाद मृतकों के परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं, वहीं इस दुखद खबर से रामनगर में शोक की लहर है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।