उधम सिंह नगर विशेष संवाददाता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय के द्वारा अपराध पर नियंत्रण हेतु प्राथमिकता के आधार पर जनपद के समस्त थाना पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम को ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सक्रिय अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर महोदय के निर्देशन में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया उक्त टीम द्वारा ईनामी अपराधी हरजिंद्र सिंह उर्फ लाली उर्फ जस्सी पुत्र बग्गा सिंह निवासी ग्राम गिद्धौर थाना नानकमत्ता को मुखबिर की सूचना पर शनि मन्दिर के पास खानपुर रोड़ प्रीत विहार रुद्रपुर से एक अदद तमंचा मय 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार से किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त हरजिंदर सिंह उपरोक्त अपने घर ग्राम ग गिरधार से अपने ससुराल खानपुर नई बस्ती बिलासपुर जनपद रामपुर अपनी मो0 UK06AY 6567 होण्डा साईन से जा. रहा था। यह लोग बरेली से स्मैक लाकर नानकमत्ता, खटीमा, सितारगंज, टनकपुर, बनबसा, लोहाघाट, आदि स्थानों पर स्मैक की तस्करी करते हैं। पूछताछ में अभि) अभि0 हरजिंद्र सिंह उर्फ लाली उपरोक्त के विरुद्ध थाना रुद्रपुर में FIR NO. 386/2022 धारा में 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को मा० न्यायालय रुद्रपुर में पेश किया जा रहा है। थाना नानकमत्ता पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को अपने मुकदमों में मा0 न्यायालय खटीमा तलब किया जायेगा। अभि0 हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली ग्राम गिधौर में अपने भाई कक्का सिंह और सुबेग सिंह के साथ मिलकर नशीले पदार्थों की तस्करी का एक गिरोह चलाता है सिंह उर्फ लाली उपरोक्त द्वारा बरेली के कई लोगों से स्मैक लाने और कई स्थानीय लोगों को स्मैक की तस्करी करने की बात कबूली है। अभि० हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली उपरोक्त वर्ष 2020 से लगातार फरार चल रहा था जो गिधौर और काला बूटा के जंगलों में अपने गिरोह के साथ स्मैक की तस्करी करता था। नानकमत्ता थाने में अभि0 हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व से कुल 06 अभियोग दर्ज हैं। शीघ्र ही गिरफ्तार अभि) हरजिन्दर सिंह उर्फ लाली व उसके गिरोह के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी। इसी नशे की तस्करी की बदौलत अभि0 हरजिन्दर सिंह उर्फ •लाली द्वारा 02 ट्रैक्टर, 01 बुलेरो कार, 01 बुलेट मो0सा0 व 01 घर व कई प्लांट खरीदे हैं। जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस से बचने के लिए हरजिन्दर उर्फ लाली उपरोक्त ग्राम गिधौर व आस पास के जंगलों में रह रहा था जो स्मैक के साथ साथ अस्लाहों की तस्करी भी करता था। यदि कोई स्थानीय व्यक्ति इसकी सूचना देता तो यह लोग उसके साथ भी मार पीट करते थे जिस कारण इनके भय से कोई भी व्यक्ति पुलिस को इनकी सूचना नहीं देता था । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा अपने पत्रांक सं० वाचक-51/2022 दिनांक 04/03/2022 के आदेश से अभि0 हरजिन्दर उर्फ लाली उपरोक्त के विरुद्ध 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
👉तपती धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का एसएसपी ने जाना हाल, गर्मी से बचने के लिए की जलपान की व्यवस्था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ मंजुनाथ टि सि टीसी द्वारा जब से जनपद का पद भार ग्रहण किया गया है तभी से उनके द्वारा लगातार अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के हित में कई फैसले लिए गए हैं। इसी क्रम में एसएसपी महोदय द्वारा कड़कती धूप में ड्यूटी कर जिले की यातायात व्यवस्था व शांति व्यवस्था में अपना योगदान दे रहे पुलिसकर्मियों हेतु जलपान आदि की व्यवस्था स्वयं अपने वाहन में की गई व विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों में जाकर पुलिस कर्मियों व ट्रैफिक वॉलिएंटर्स को जलपान कराया व उनका मनोबल बढ़ाया गया।
👉दुर्लभ प्रजाति के 45 कछुओं के साथ 02 व्यक्ति पुलभट्टा पुलिस की गिरफ्त में।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाये जा रहे वन्यजीव तस्करो के विरुद्ध अभियान के तहत 17/06/22 को दौराने गश्त मुखबिर की सूचना पर पुलभट्टा बहेडी बार्डर पर स्थित वन विभाग चौकी/बैरियर पर चैकिंग के दौरान बहेडी की ओर से आने वाले UK06AL5350 को समय 22.25 बजे रोककर चैक किया मोटरसाइकिल पर बैठे दो व्यक्ति1- मंतोष विश्वास पुत्र मनोरंजन विश्वास आजादनगर वार्ड न0 2 बंगाली कालोनी थाना किच्छा उम्र 32 वर्ष, 2-ज्योतिष गाइन पुत्र जगदीश गाइन आजादनगर वार्ड न0 2 बंगाली कालोनी थाना किच्छा उम्र 35 वर्ष की तलाशी ली गयी तो बाँयी तरफ बधे बैग व मो0सा0 मे बीच में रखे कट्टे के अन्दर दुर्लभ जाति के कछुए पाये गये जिस पर मौके पर वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर मौके पर बुलाया गया जिनके द्वारा मौके पर आने के पश्चात उक्त पकडे गये कछुओ को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनूसूचि भाग 2 (जल स्थलचर और सरीसृप) के क्रमांक 8 पर दर्ज संरक्षित प्रजाति के वन्जीव होना बताया तथा उक्त कछुओ को प्रतिबन्धित होना बताया पकडे गये व्यक्तियों ने पूछताछ मे उक्त कछुए को चोरी से बरेली रामगंगा नदी से काँटों में फंसाकर पकड़ कर लाये है जिसे किच्छा बाजार में ग्राहको को ऊंचे दामों में बेचने की बात बतायी गयी चूंकि पकडे गये व्यक्तियों से बरामदा बैग/कट्टे से छोटे-बड़े दुर्लभ जाति के प्रतिबन्धित 45 कछुए बरामद हुए हैं जो कि जलीय जीव है पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा कारित अपराध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा- 3/39/44/48A/49/49 B/51/52 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है पकड़े गये दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध फर्द बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर FIR No-80/22धारा3/39/44/48A/49/49 B/51/52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभिगण
1 मंतोष विश्वास पुत्र मनोरंजन विश्वास निवासी आजादनगर वार्ड नंबर 2 बंगाली कॉलोनी कोतवाली किच्छा
2- ज्योतिष गाइन पुत्र जगदीश गाइन नि० आजादनगर वार्ड न0 2 बंगाली कालोनी थाना किच्छा उम्र 35 वर्ष
बरामद
1- छोटे-बडे दुर्लभ जाति के 45 कछुए
2- कछुए मारने वाले कांटे
3- मोण्सा० हीरो डिलक्स रजि० न० UK06AL 5350