बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी:🙉मुक्त विश्वविद्यालय के छात्रों को नशे के जाल में फसाने की फिराक मैं?👁 लाखों रुपए की अवैध स्मैक सहित दो तस्करों को पुलिस, एसओजी की संयुक्त टीम ने दबोचा !!👉 डीआईजी एवं एसएसपी ने संयुक्त पुलिस को नकद पुरस्कार दिया👉 “एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत के नाम पर माफियाओं मैं खौफ व दहशत मचा हुआ है”?

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ) आज नैनीताल पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है लाखों रुपए की अवैध स्मैक सहित दो तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है है lविवरण के मुताबिक पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा नैनीताल जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देशय से नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी व प्रभारी एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा 13.06.2022 को प्रभावी कार्यवाही में हल्द्वानी थाना क्षेत्र के मुक्त विश्वविद्यालय के पास से अभियुक्तगण राजू मौर्या व रोहताश कश्यप को 149 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है ।

कार्यप्रणाली- पूछताछ में अभियुक्त गणो द्वारा बताया गया कि दोनों मिलक रामपुर के रहने वाले हैं। राजू वर्तमान में लालडांट मुखानी में रहता है और पुताई का काम करता है। दोनो रामपुर मिलक के एक मुस्लिम आदमी से कम दामों मे स्मैक खरीदकर लाते हैं और हल्द्वानी के स्कूलो व काँलेजो में पढने वाले छात्र/ छात्राओं एवं पहाडी इलाकों में ऊँचे दामों में बेचकर पैसे कमाते हैं। दोनो दोस्तों ने साथ मिलकर मिलक रामपुर से ताहिर नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी में सप्लाई करने का धंधा शुरु कर दिया। अभियुक्त रामपुर से स्मैक को हल्द्वानी बारी-बारी लाकर पुडिया के रुप मे जगह-जगह ऊँचे दामों में बेचते है। सप्लायर को तस्दीक व गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम गठित की गयी है जिनको आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

कार्यवाही- अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना हल्द्वानी में मु0एफआईआर न0– 301/2022 धारा 8/21/60/29 एनडीपीएस एक्ट बनाम राजू मौर्या व 302/2022 धारा 8/21/60/29 एनडीपीएस एक्ट बनाम रोहताश कश्यप पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार व्यक्ति 1-राजू मौर्या पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी ग्राम जानिब नगला शिव मन्दिर के पास थाना मिलक जिला रामपुर उ0प्र0 हाल पता- लालडांट रोड मुखानी उम्र – 27 वर्ष।

2-रोहताश कश्यप पुत्र हरिशंकर कश्यप उम्र 22 वर्ष निवासी – ग्राम जानिब नगला शिव मन्दिर के पास थाना मिलक जिला रामपुर उ0प्र0।

बरामदगी का विवरण- अभियुक्त राजू मौर्या के कब्जे से 90 ग्राम अवैध स्मैक व मो0सा0 पल्सर UK04K0694अभियुक्त रोहताश कश्यप से 59 ग्राम अवैध स्मैक

आपराधिक इतिहास- आपराधिक इतिहास के बारे में सम्बन्धित थाना क्षेत्र से जानकारी प्राप्त की जा रही है।

गिरफ्तारी टीम-

श्री हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी।
– श्री नन्दन सिंह रावत, प्रभारी एसओजी नैनीताल।
3-उ0नि0 संजीत राठौर कोतवाली हल्द्वानी।
4-कानि0 958 ना0पु0 अनिल टम्टा कोतवाली हल्द्वानी।
5-कानि0 101 ना0पु0 अशोक रावत एस0ओ0जी0।
6-कानि0 67 ना0पु0 कुन्दन कठायत एस0ओ0जी0।
7-कानि0 508 ना0पु0 भानूप्रताप एस0ओ0जी0।
8-कानि0 98 ना0पु0 त्रिलोक सिंह एस0ओ0जी0।

:-गिरफ्तारी टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा ₹5000 तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा ₹2500 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। गौरतलब है कि एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में अब तक लाखों रुपए की अवैध शराब तथा स्नेक सहित दर्जनों माफियाओं को जेल के सलाखों के पीछे किया है माफिया को इनके नाम का खौफ है जागरूक नागरिकों का कहना था कि ऐसा पुलिस अधिकारी पहली बार देखा गया है जिसने अब तक लाखों रुपए के समय एक शराब एवं तस्करों को जेल के सलाखों के पीछे किया है सामाजिक कार्यकर्ता उन्हें उनके शानदार कार्य के लिए कोटि-कोटि बधाई देते हैंl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad