

. काशीपुर उधम सिंह नगर विशेष संवाददाता आखिर जिसकी संभावना थी वही हुआ उद्योगपति धन्ना बड़े लोग राजनीतिक नहीं कर सकते वह अपना नफा नुकसान देखते हैं उन्हें जनता की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है जब श्री बाली प्रदेश अध्यक्ष बने बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे कि मैं जीवन में कभी उद्योग ऑफिस में नहीं जाऊंगा मेरा जीवन गरीबों में ही खत्म होगा बड़ी-बड़ी बातें हमारे साथ शेयर की थी क्या यह ढकोसला था अगर आज आप सत्ता में आते तो क्या इसी तरह आप छोड़ कर चले जाते पहले पूर्व कर्नल आम आदमी पार्टी से अलविदा हुए अब प्रदेश अध्यक्ष चले गए हैं उन्होंने कभी सोचा है इन के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता उत्तराखंड में इनके नेतृत्व में बाली के चल रहे थे आखिर बाली जी को सत्ता नहीं मिली जनता ने उन्हें वास्तविक रुप से सही निकाल दिया कई जागरूक नागरिक को कहना था कि यह केवल सत्ता के वो पैसे के भूखे हैं अब सत्ता नहीं आई तब यह ड्रामा कर रहे हैं जबकि सैकड़ों कार्यकर्ता इनके नेतृत्व में विश्वास करके आम आदमी पार्टी से जुड़े थे पहाड़ के लोगों को विश्वास था तीसरा विकल्प पहाड़ में क्या हो रहा है परंतु इस तरह के मौकापरस्त अपना स्वार्थ सिद्धि करने के लिए पार्टी में आए थे अब उस पार्टी में जाएंगे जहां इनका व्यक्तिगत लाभ होगा परंतु जनता इन्हें आप पूरी तरह नकार दी है आने वाले समय में ना वह घर के रहेंगे ना घाट के जनता ने जो हमें सम्मान दिया था उनसे उम्मीदें थी जनता का कहना है कि उन्होंने पीठ पर छुरा खोपा है अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य पार्टी छोड़ दी है जबकि पार्टी ने इतना बड़ा उनको सम्मान दिया थाl बरहाल जनता अब उत्तराखंड में तीसरे विकल्प पर विश्वास नहीं करेगीl






















































