ज्योलिकोट नैनीताल विशेष संवाददाता मार्ग पर 2 कार विभिन्न जगहों पर गहरी खाई गिरने से पुलिस को सारी रात घायलों को निकाल कर हॉस्पिटल भेजना पड़ा क्षेत्र में शनिवार देर रात जिओ कंपनी का वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में वाहन चालक समेत सवार पांच लोग घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया जहाँ दो लोगों की मौत हो गई है। शनिवार देर रात 12:00 बजे भवाली से एक्सयूवी वाहन से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे इस दौरान बेतालघाट निवासी सतपाल आर्य वाहन चला रहा था। जबकि वाहन में रुद्रपुर निवासी अजय राणा, पप्पू कश्यप, हल्द्वानी निवासी विरेंद्र और ओखलकांडा निवासी चंदन बैठे हुए थे। ज्योलीकोट से कुछ आगे जाने पर संकरे मोड़ में अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में गिर गया।एक अन्य दूसरी घटना में ज्योलीकोट क्षेत्र में अनियंत्रित होकर एक बोलेरो वाहन 50 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में वाहन चालक समेत एक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान कर घायल को खाई से निकाल कर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से बिहार निवासी मृतक नैनीताल के आर्माडेल होटल में लेडी किलर फ़िल्म की शूटिंग के लिए शूटिंग स्टाफ के तौर पर काम करने आया था। जूली कोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार के मुताबिक अभी एक कार के खाई से निकालकर घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया ही था कि थोड़ी देर बाद एक और सूचना आ गईl कुछ देर बाद एक और कार गिरने की घटना हो गई पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा गयाl गौरतलब है कि नैनीताल पुलिस प्रशासन ने रात्रि 10:00 बजे के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाई थी उस दौरान दुर्घटनाओं में भारी कमी आई थी lअब धीरे-धीरे छूट दिए जाने का नतीजा यह हुआ आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैंl जागरूक नागरिकों में प्रशासन से मांग की है कि पर्वतीय क्षेत्रों में रात्रि 10:00 बजे के बाद आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जाएl