बिग ब्रेकिंग भीमताल: शाबाश ‘मित्र पुलिस’ ने दिखाई मानवता@👉एस0एस0पी0 नैनीताल ने अघोड़ा वाहन दुर्घटना में रात भर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशनरेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली एसपी सिटी हलद्वानी ने@👉 रामनगर 9 किलो 855 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार!!

खबर शेयर करें -

भीमताल विशेष संवाददाता आज भीमताल तिराहे पर अचानक कैंटर और बाइक सवार की टक्कर हो गई बाइक सवार दो व्यक्तियों के पैर एवं शरीर पर काफी चोटें आयी उक्त एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त होने पर भीमताल पुल पर ड्यूटीरत सीपीयू एवं यातायात पुलिस के कॉन्स्टेबल रोहित सिंह एवं कॉन्स्टेबल केदार सिंह, कॉन्स्टेबल राजेंद्र नाथ, कॉन्स्टेबल देवेंद्र नाथ द्वारा तत्काल पहुंच कर घायल व्यक्ति को सड़क से उठा कर सुरक्षित स्थान पर बैठाया गया तथा तत्काल सिटी कंट्रोल को घटना की जानकारी देते हुए एंबुलेन्स मगवाकर तत्काल उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया गया।..

👉एस0एस0पी0 नैनीताल ने अघोड़ा वाहन दुर्घटना में रात भर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली एसपी सिटी हलद्वानी ने।

9 जून, की देर शायं, हल्द्वानी से वापस रिठा साहब  जा रहे बेलुरो संख्या यू0के-03टीए- 1102 के पतलोट से 10 कि.मी. आगे  लगभग 1 किलोमीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त की सूचना प्राप्त होती ही थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर तथा प्रमोद कुमार साह सी.ओ  भवाली तत्काल मौके पर पहुंचे , दुर्घटना स्थल की भयावहता को देख श्री पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल ने तत्काल एस0डी0आर0एफ0 को मौके के लिए रवाना किया तथा राहत एवं बचाव कार्यों की कमान श्री हरबश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी को सौंपी, मौके पर एस.डी.एम धारी, ए.डी.एम नैनीताल भी मौजूद रहे। उक्त वाहन में सवार 5 ब्यक्तियो की मृत्यु हो गई। तथा घायल चालक रहीश सिंह  को उपचार हेतु हल्द्वानी भेजा गया ।
शवो को निकालने का कार्य रात भर जारी रहा. एस0डी0आर0एफ0 द्वारा इन विषम परिस्थितियों में शवो को निकालने का कठिन कार्य किया,।
पुलिस द्वारा प्रातः से शवों का पंचायत नामा किया गया व डॉक्टरों की टीम द्वारा मौके पर ही शवो का पोस्टमार्टम संपन्न किया गया , शवो को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
मौके पर भीमताल विधायक श्री राम सिंह कैड़ा भी मौजूद रहे मृतकों के परिजनों से माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी महोदय ने टेलीफोन से वार्ता की,सांत्वना प्रकट की गयी।
मृतक
1-हेमा देवी 35 वर्ष पति महेश मटियाली ,ल्वाड पतलोट
2-राहुल ,12 वर्ष
3-नंदन 7 वर्ष पुत्र महेश  मटियाली
4-बसंत सिंह पुत्र तेज सिंह 42वर्ष  तोला रैकुनी निवासी रीठा साहिब
5-सुरेन्द्र सिंह पुत्र भूपाल 40 वर्ष चौडा रीठा साहिब
घायल– चालक रहीश सिंह l

👉एसएसपी नैनीताल की थाने स्तर पर गठित ADTF टीमों का नशे के तस्करों पर जबरदस्त शिकंजा 09 किलो 855 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार।

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में अवैध नशे की तस्करी करने वालों के विरुद्ध थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध तस्कर की रोकथाम करने हेतु चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके फलस्वरुप 09.06.2022 को बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम उ0नि0 मनोज सिहं अधिकारी मय चीता- 2 कानि0 गगन भण्डारी, कानि0 संजय सिह व चीता -1 कानि0 हेमन्त सिंह, कानि0 एजाज अहमद के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत को देखरेख शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था व एडीटीएफ मैं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने एवं तस्करों की गिरफ्तारी करने हेतु चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त सुधीर कुमार S/O मोहन लाल पोखरियाल R/O दुर्गा पब्लिक विद्यालय जसपुर खुर्द काशीपुर उधम सिंह नगर को 9 किलो 855 किलो ग्राम अवैध गांजा को कोटद्वार रोड रामनगर से स्कूटी एक्टिवा संख्या UK18C-8429 में परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।..

गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad