उधम सिंह नगर विशेष संवाददाता 02/05/2022 को बादी मुकदमा श् धर्मेन्द्र पुत्र श्री बाबू राम निवासी राजा कालोनी, थाना ट्राजिट कैम्प, तह रूद्रपुर बिला ऊधम सिंह नगर की लिखित तहरीर – 16/17.04.2022 को समय लगभग रात्री 09:00 बजे उसका बाली ऑटो सिघम कम्पनी का ई रिक्शा (चेचिस न० MAUAC22CPAP000140 मोटर नं०UPKAB850 W48V08102) मेरे भाई रामचरन ने अपने घर शिव नगर वार्ड न0-09, ट्रांजिट कैम्प, तह० रूद्रपुर, जिला ऊधम सिंह नगर के बाहर लॉक लगाकर खड़ा किया था। समय लगभग सुबह 05:00 बजे जब मेरा भाई सो कर उठा और घर के बाहर गया तो मेरे भाई ने देखा कि ई रिक्शा मौजूदा स्थान पर नहीं था जो कि अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफ0आई0आर0 नंबर 158/2022 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 मुकेश मिश्रा के सुपुर्द की गयी। ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी सीसीटीवी फूटेज देखे गये विवेचक द्वारा घटनास्थल शिव नगर वार्ड न0 09 ट्राजिट कैंप थाना हाजा से दूरी करीब 1.5 किमी) दक्षिण पश्चिम हल्का ट्रांजिट कैंप जिला उधमसिंह नगर से टावर डम्प उठाने हेतु एस० ओ०जी० प्रभारी महोदय को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया। जिनके द्वारा घटनास्थल शिव नगर वार्ड नं0 09 थाना ट्राजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर व शहर में हुयी अन्य ई रिक्शा चोरी के घटनास्थल के टावर डम्प उठाये गये हैं। शिवनगर वार्ड न0 9 के घटनास्थल का विश्लेषण किया गया तो इसमे मो0नं0 8272817345 जिसकी आई०डी० फरहा पुत्री चुन्नी मियाँ निवासी चन्दपुरी बिचपुरी बरेली के नाम पर है। तथा दूसरा नं 9719130029 जिसकी आईडी) पप्पू पुत्र मकसूद निवासी मोहल्ला जसोली जिला बरेली उ0प्रदेश के नाम पर है। तीसरा न० 1- 9717661464 जिसकी आईडी मकसूद अली पुत्र गफ्फार अली निवासी मौहल्ला जसौली बरेली के नाम पर है। उक्त नं० ई० रिक्शा चोरी समय घटनास्थल से सम्बन्धित है। सीएडी०आर० का अवलोकन करने पर उक्त नं0 रामपुर तक जाते है। इसके बाद मो०न० 8130923501] व मो0न0 8448036557 से सम्पर्क किया गया है जो कि खालिद पुत्र अलीदार निवासी तेवरखास थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उ0प्रदेश के नाम की आईडी पर है। व इसके बाद उक्त नम्बर का सम्पर्क मोन0 9759246899 से हुआ है जिसकी आई०डी०] कासम पुत्र नजाकत पहलवान निवासी तेवर खास थाना बिलारी जिला मुरादाबाद के नाम पर है। मोहल्ला जसौली के तीनों नम्बर पटानास्थल से रामपुर तक जाते हैं। सी०डी०आर० व टावर डम्प से इस बात की पुष्टि हुयी बाद अभियुक्त कासम पुत्र नजाकत पहलवान निवासी तेवर खास थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उ0प्रदेश के घर पर दिनांक 08/06/2022 को मय एस० ओ० जी० के दबिश दी गयी। अभियुक्त को घर से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के घर से सामने खाली प्लाट से मुकदमे से सम्बन्धित ई0 रिक्शा व एफ0आई0आर0 नं० 1 52/2022 से सम्बन्धित ई०रिक्शा के साथ 04 अन्य ई रिक्शा बरामद हुये ई रिक्शा YATRI रंग सफेद चैसिस न0 M22YCEY D201013461 अन्य नम्बर स्पष्ट नहीं है। ई रिक्शा SAARTHAK कम्पनी का जिसका रंग लाल चैसिस न0 इंजन न० स्पष्ट नहीं है ई रिक्शा THUKRAL कम्पनी ई रिक्शा ATUT SANJAM रंग लाल जो कि चैक करने पर थान ट्रांजिट कैम मे मुकदमों से सम्बन्धित नहीं है। गिरफ्तार अभियुक्त से ई रिक्शों से सम्बन्धित कागजात तलब किये दिखाने मे कासिर रहाँ ।। एफ0आई0आर0न0 158/2022 व एफ0आई0आर0 न० 152/2022 में बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी। व अन्य 04 ई रिक्शों को धारा 41/102 सी०आर० पी०सी० मे कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्त को मय बरामदा ई रिक्शों के थाना दाखिल किया गया। अभियुक्त तनवीर पुत्र मकसूद निवासी मौहल्ला जसौली थाना किला जिला बरेली 02- रोशन उर्फ रोशी पुत्र मकसूद निवासी मोहल्ला जमौली थाना किला जिला बरेली 03- मकसूद अली पुत्र गफ्फार अली निवासी मोहल्ला जसौली थाना किला जिला बरेली उप्रदेश 04- खालिद पुत्र अलीदार निवासी तेवरखास थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उ0प्रदेश का नाम प्रकाश मे आया है। अभियुक्त तनवीर थान किला जिला बरेली से एच0एस है। अभियुक्त तनवीर पुत्र मकसूद निवासी मौहल्ला जसौली थाना किला जिला बरेली रोशन उर्फ रोशी पुत्र मकसूद निवासी मोहल्ला जसौली थाना किला जिला बरेली मकसूद अली पुत्र गफ्फार अली निवासी मौहल्ला जसौली थाना किला जिला बरेली उ0प्रदेश रुद्रपुर क्षेत्र ई- रिक्शा चोरी कर रामपुर जाकर अभियुक्त खालिद पुत्र अलीदार निवासी तेवरखास थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उ0प्रदेश व कासम पुत्र नजाकत पहलवान निवासी तेवर खास थाना बिलारी जिला मुरादाबाद ) प्रदेश अभियुक्त कासम को मा० न्यायालय पेश किया जा रहा है।
बरामदा माल
06 अदद ई-रिक्शा
गिरफ्तार अभियुक्त
1- कासम पुत्र नजाकत पहलवान निवासी तेवर खास थाना बिलारी जिला मुरादाबाद 30 प्रदेश ।
प्रकाश मे आये अभियुक्त –
01- तनवीर पुत्र मकसूद निवासी मौहल्ला जसौली थाना किला जिला बरेली
02- रोशन उर्फ रोशी पुत्र मकसूद निवासी मौहल्ला जसौली थाना किला जिला बरेली
03- मकसूद अली पुत्र गफ्फार अली निवासी मोहल्ला जसौली थाना किला जिला बरेली उ0प्रदेश
04 खालिद पुत्र अलीदार निवासी तेवरखास थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उ0प्रदेश |
आपराधिक इतिहास अभियुक्त प्रकाश में आया अभियुक्त तनवीर पुत्र मकसूद निवासी मौहल्ला जसौली थाना किलाजिला बरेली उ0 प्रदेश |
1.FIR NO- 660/-18 U/S 379/411 IPC थाना प्रेमनगर बरेली
- FIR NO- 15/19 U/S 379/4LI IPC थाना किला बरेली 3. FIR No 22/19 U/S 457/380411 IPC थाना प्रेमनगर बरेली
- FIR NO- 74/19 U/S 379/411 IPC थाना सीबीगंज बरेली 5. FIR NO- 83/19 U/S 379/411 IPC थाना किला बरेली
- FIR NO- 86/19 U/S 379/411 IPC थाना किला बरेली
- FIR No – 112/19 U/S 147/148/149/307/411/413/414 IPC थाना किला बरेली 8. FIR NO- 142/19 U/S 4/25 आमर्स एक्ट थाना किला बरेली
- FIR NO 144/19 U/S 379/411 IPC थाना किला बरेली 10 FIR NO-136/19 L/S 379/411 IPC थाना कैन्ट बरेली
11 FIR NO 202/19 U/S 379/411 IPC थाना कोतवाली बरेली 12. FIR NO 22721 U/S 379/411 IPC थाना कोतवाली बरेली - FIR No 25/21 U/S 411/413/414/420 IPC व 41 /102 सीआरपीसी थाना किला बरेली 13. FIR No 93/22 U/S 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना किला बरेली
आपराधिक इतिहास- प्रकाश में आया अभियुक्त रोशन उर्फ रोशी
- FIR NO 22/21 U/S 379/411 IPC थाना कोतवाली बरेलFIR NO 25/21 U/S 411413/414/420 IPC व 41/102 सीआरपीसी थाना किला बरेलFIR NO – 93/22 LI/S 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना किला बरेली