काशीपुर( उधम सिंह नगर) अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ l पीएनबी बैंक अधिकारियों की लापरवाही निकम्मे पन तथा नकारा पन एवं ढुलमुल नीति के कारण आज शाम को तीन युवक बैंक में धावा बोलकर नकद 1000000 रुपए से अधिक लूट कर चले गए और बैंक अधिकारी हाथ मलते रह गए; लापरवाही का आलम यह था की बैंक में ना तो सुरक्षा गार्ड थी नाही इमरजेंसी अलार्म लगा हुआ था; आश्चर्य की बात यह है कि सीसी कैमरे भी घटिया किस्म के लगे हुए थे जबकि बैंक में करोड़ों का लेन-देन होता है विगत दिनों पुलिस ने बैंक को नोटिस देकर अवगत करवाया था कि सब चीजें दुरुस्त कर लें उसके बावजूद भी बैंक अधिकारियों ने बैंक लूटने के लिए लुटेरों को पूरी छूट दे दी थी; पुलिस के नोटिस को बैंक अधिकारियों ने नजरअंदाज कर दिया था जिसका खामियाजा आज बैंक को भुगतना पड़ा और पुलिस के लिए एक चुनौती खड़ी कर दी।उधम सिंह नगर के एसएसपी बैंक अधिकारियों से अत्यंत खफा है उन्होंने कहा है कि बैंक अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही आज बैंक में डकैती पड़ी यदि पुलिस द्वारा बताए गए सभी सुरक्षा की चीजें दोस्त होती तो प्रश्न ही पैदा नहीं होता था उन्होंने कहा कि पी एन बी बैंक सहित सभी बैंकों को जिन्होंने सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया है नोटिस दे रहे हैं और शीघ्र ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगाl..
उधम सिंह नगर के लोकप्रिय तेजतर्रार एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने एक सवाल के जवाब में देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल के एडिटर इन चीफ अशोक गुलाटी को बताया कि बैंक अधिकारियों अधिकारियों की लापरवाही के कारण सुरक्षा के नियमों को पालन ना करने के कारण आज डकैती पड़ी l उन्होंने कहा है कि बैंक अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही आज बैंक में डकैती पड़ी यदि पुलिस द्वारा बताए गए सभी सुरक्षा की चीजें दोस्त होती तो प्रश्न ही पैदा नहीं होता था उन्होंने कहा कि पी एन बी बैंक सहित सभी बैंकों को जिन्होंने सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया है नोटिस दे रहे हैं और शीघ्र ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगाl..
गौरतलब है कि आज शाम पीएनबी बैंक शाखा को निशाना बनाकर तमंचे की नोक पर लाखों रुपए की नकदी लूट कर फरार हो गए सरे शाम बैंक में हुई डकैती की घटना से जहां पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं जनपद की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
घटनाक्रम के मुताबिक काशीपुर के मुरादाबाद रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े 3 बदमाश बैंक के अंदर घुस गए और बैंक के सभी कर्मचारियों को बंधक banakar tamanche की नोक पर बैंक कस कैश लूट कर फरार हो गए वहीं सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया और टीम गठित कर जांच में जुट गया आसपास क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालने का कार्य शुरू कर दियाl उधर काशीपुर के तेजतर्रार मनोज रतूड़ी ने बताया कि शीघ्र लुटेरे पुलिस के कब्जे में आ जाएंगेl ध्यान देने की बात यह है कि लुटेरों ने पूर्व में अच्छी तरह रेकी करके ही डकैती की योजना बनाई होगी और वह इस जिस तरह फिल्मी स्टाइल में बैंक में ग्राहक के रूप में प्रवेश हुए उन्हें पूर्ण जानकारी दी थी बैंक में बैंक का गार्ड नहीं है ना ही बैंक में इमरजेंसी अलार्म लगा हुआ है । कुछ ही मिनटों में नोट बटोर कर चलते बने l
बरहाल बैंक अधिकारियों की लापरवाही नकारा पन ; सुरक्षा में लापरवाही के कारण यह डकैती पड़ी है और पुलिस के लिए एक सर दर्द पैदा कर दिया है लुटेरे पुलिस की गिरफ्त मेंआने के बाद ही पता चल पाएगा कि उन्होंने योजना कैसे बनाई थी l और इसके तार कहां कहां तक जुड़े हुए हैं।