ब्रेकिंग ज्योलीकोट (नैनीताल) दो कारों में भिड़ंत; महिलाएं बच्चों सहित 10 घायल@👉👉ज्योलीकोट नैनीताल समीपवर्ती ग्राम भलयूटी में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है!!

खबर शेयर करें -

ज्योलीकोट( नैनीताल)👁 कैलाश जोशी गुड्डू की रिपोर्टl ज्योलीकोट से दो किमी पहले पूर्वाहन दो कारों के आपस में टकराने से 10 लोग घायल हो गए घायलों में महिलाएं बच्चे और पुरुष सम्मिलित है।जिन्हें 108 और निजी वाहन से उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया गयाl
विवरण के मुताबिक HR13 S 8476 वाहन स्वामी प्रताप मटली पुत्र प्रधोत कुमार निवासी त्यागी विहार नई दिल्ली नैनीताल से वापस अपने गंतव्य को 5 परिजनों के साथ वापस लौट रहे थे, वही हल्द्वानी बिठौरिया नंबर 1 निवासी ललित जोशी,परिवार के तीन अन्य सदस्यों सहित नैनीताल की ओर आ रहे थे कि इसी दौरान नलेना पेट्रोल पंप से 1 किमी पहले उक्त दोनों वाहनों में आमने सामने की टक्कर हो गयी और दोनों वाहनों के सभी 10 लोग चोटिल और घायल हो गए जिन्हें चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार और पुलिसकर्मियों ने लोगों की सहायता से 108 और निजी वाहनो से सभी को इलाज के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया।

👉ज्योलीकोट नैनीताल समीपवर्ती ग्राम भलयूटी में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आचार्य हरीश शास्त्री हरि ओम के सानिध्य में आयोजित देवी भागवत के चतुर्थ दिन में श्री कृष्ण लीला के अद्भुत प्रस्तुतीकरण से भक्त झूम उठे।इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं से भक्ति पूर्ण माहौल में आचार्य हरिओम ने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत सिर्फ एक धार्मिक ग्रंथ नहीं बल्कि हमें शक्ति का महत्व भी बताता है। बिना शक्ति के ना यह जीवन चल सकता है और ना यह सृष्टि ।उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा संस्कृति में शक्ति का पूजन अनादि काल से हो रहा है और नव दुर्गा के रूप में स्थापित शक्ति रूपों से जन्म जन्मांतर तक सभी सुख प्राप्त होते हैं।वही इस शक्ति का गलत उपयोग सृष्टि के विनाश का कारण भी बनता है। उन्होंने कहा कि शस्त्र और शास्त्र दोनों का ज्ञान बहुत जरूरी है। भक्ति पूर्ण माहौल में चल रहे हैं उक्त आयोजन में आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आमद से आयोजनकर्ता गदगद हैं उल्लेखनीय है कि उत्तर आयोजन का समापन 12 जून को शोभा यात्रा हवन व्यास पूजन कन्या पूजन भंडारे और प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा आयोजकों ने सभी से इस पुण्य कार्य का भागीदार बनने का आह्वान किया है।

संजय सती,आचार्य रमेश जोशी, कमल जोशी , नवीन तिवारी , गोविंद जोशी,कैलाश जोशी द्वारा प्रसंगों के मंचन और संगीतमय प्रस्तुति में सहयोग किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad