ब्रेकिंग हल्द्वानी: मोबाइल लूटने वाले लुटेरे को पुलिस ने दबोचा@👉 गिरीश हत्याकांड में दो गिरफ्तार@👉 👉 रामनगर में लगी दुकान में आग फायर ब्रिगेड की सूझ-बुझ से तत्काल काबू पाया@👉चौकी खैरना पुलिस द्वारा 5 चालान काटे गए@

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर वादी श्री राजेन्द्र सिहं रावत पुत्र देवी सिहं निवासी किच्छा उ0सि0नगर द्वारा कोतवाली हल्द्वानी आकर तहरीर दी गई कि
– 01.06.2022 को राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा रोडवेज बस स्टेशन के पास से अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसका ITEL मोबाइल फोन लूट कर ले जाने के संबंध में तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में तत्काल उक्त सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:-
अभियोग के खुलासे हेतु श्री हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के द्वारा उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पडाव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये एवं मुखबिर लगाये गये । पुलिस टीम द्वारा 04.06.2022 को घटना में लिप्त अपराधी सुमित आर्या को तिकोनिया के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से उक्त घटना में लूटा गया फोन बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
सुमित आर्या पुत्र हरीश चन्द्र आर्या निवासी राजेन्द्र नगर वार्ड न0 13 राजपुरा हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र – 21 वर्षl

👉वादी श्री आशा वेलबाल पत्नी गिरीश बेलवाल निवासी मल्ला गोरखपुर हल्द्वानी नैनीताल ने कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी गई कि
अभिय़ुक्त गणो द्वारा वादिनी के पति गिरीश बेलवाल के साथ मारपीट कर वाये जाँघ की हड्डी तोड़ दी जिन्हें घायल अवस्था में उपचार हेतु सुशीला तिवारी अस्पताल में ले जाया गया उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।
04.06.2022 को घायल की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी तथा अभियोग में धारा 304 भादवि की बढोत्तरी की गयी एवं अभियोग में संलिप्त आज अभियुक्त गण राकेश गाँधी व शिवम उर्फ दिपाशुं गाँधी को उ0नि0 कश्मीर सिंह चौकी प्रभारी मंगलपडाव के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा नवाबी रोड़ से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।


👉आज रामनगर कोसी रोड पर झूलापत्ता जड़ी बूटियों की दुकान मै आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन रामनगर पुलिस टीम द्वारा मय उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि दुकान की ऊपरी मंज़िल मै आग लगी हुई है। जिसे FSSO रामनगर के नेतृत्व में फायर यूनिट टीम द्वारा मोटर फायर इंजन से एक होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को बुझाना प्रारंभ किया गया। फायर स्टेशन यूनिट द्वारा अपनी सूझ-बुझ का परिचय देते हुए आग को इस तरह से बुझाया गया कि भीषण आग आगे ना फैल सके टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद जड़ी बूटियों की दुकान में लगी भीषण आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।

                       

👉चौकी खैरना पुलिस द्वारा लाक डाउन /यातायात के नियमों का उल्लंघन/बिना मास्क/सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर निम्नलिखित कार्यवाही की गई।

एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 03 किता चालान शुल्क ₹ 1500/- वसूल किए गए हैं ।

पुलिस एक्ट के अंतर्गत 02 किता चालान शुल्क ₹ 500/-Rs वसूल किया गयाll

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad