ब्रेकिंग: ज्योलीकोट (नैनीताल) कलश यात्रा , भजन कीर्तन माहौल भक्ति पूर्ण हो गया, माता के जयकारों से गूंज उठा, भक्तिमय हो उठा ज्योलीकोट@👉 पुलिस की व्यवस्था भी रही सराहनीय@ 👉👉सात दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ 12 जून तक धार्मिक अनुष्ठान होंगे@

खबर शेयर करें -

ज्योलीकोट( नैनीताल) 👁कैलाश जोशी गुड्डू की रिपोर्टl समीपवर्ती ग्राम भलयूटी में स्थित देवी मंदिर में 7 दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया दूसरी ओर सरियाताल स्थित सिधेश्वर महादेव शिवालय में भी रामकथा का शुभारंभ किया गया दोंनो धार्मिक आयोजनों में परंपरागत परिधानों के साथ मातृशक्ति ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा के दौरान भजन कीर्तन से माहौल भक्ति पूर्ण हो गया माता के जयकारों से सभी लोग आनंदित थे। व्यास हरीश शास्त्री के सानिध्य में होने वाले आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोग जी जान से जुटे हुए हैं ग्राम भलयूटी में स्थित उक्त देवी मंदिर 100 साल से ज्यादा पुराना बताया जाता है। जिसमें कि लोगों की बेहद आस्था है, गौरतलब है कि यहां तीन वर्षों के अंतराल में श्रीमद्भागवत, देवीभागवत, राम कथा और अन्य धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। जिसकी सारी व्यवस्था स्वयं ग्रामीणों श्रद्धालुओं द्वारा की जाती है lआज कलश यात्रा के दौरान मंदिर परिसर से होते हुए यात्रा ज्योलीकोट चौराहे तक पहुंच कर पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंची इस दौरान भारी यातायात दबाव के बावजूद यातायात व्यवस्था को तेज तर्रार युवा चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार, बब्बू मियां,गोपाल टम्टा,और अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा कुशलता के साथ नियंत्रित करते हुए कलश यात्रा को संपन्न कराया lआयोजन समिति ने पुलिस कर्मियों द्वारा दिए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। ..

नौ दिवसीय आयोजन का समापन हवन भंडारे शोभा यात्रा और प्रसाद वितरण के साथ 12 जून को किया जाएगा। रामकथा अमृत वर्षा में व्यास गुरदास महाराज ने शिवालय की शक्ति महिमा का गुणगान करते राम के नाम को सभी कष्टों को दूर करने और मोक्ष दायक बताते कहा कि8 राम नाम का अनवरत जप करना चाहिये।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad