ज्योलीकोट (नैनीताल) विशेष संवाददाता देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल ने प्रमुखता से खबर चलाई थी कि काठगोदाम से लेकर जूली कोट मार्ग के सड़क के किनारे शराबी वहां गाड़ी खड़ी करके सरेआम शराब पी रहे हैं और सड़क के किनारे होटलों में शराब पीते हैं और तत्पश्चात हुल्लड़ बाजी होती रहती हैl इस खबर को संज्ञान में लेते हुए पुलिस के आला अफसरों ने इस पर एक्शन लेने के आदेश दिए थे, इसी के तहत आज र्ज्योलीकोट के युवा तेज चौकी प्रभारी तर्रार नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया सड़क के किनारे पी रहे शराबियों में भगदड़ मच गई आधा दर्जन से अधिक शराबी को पुलिस ने दबोच लिया और उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की और चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि खुलेआम सड़क होटल में शराब पीते पाए जाएंगे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगीl इस दौरान मजेदार बात हुई एक शराबी ने हाथ जोड़कर कहा दरोगा जी इस बार माफ कर दीजिए स्पोर्ट्स तपाक से चौकी प्रभारी ने कहा महोदय इस बार चालान कटा लीजिए अगली बार अगर दोबारा पीते पकड़े गए तो कड़ी कार्रवाई होगीl शराबी का नशा फु र हो गया गएl चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने होटल वालों को चेतावनी दी है यदि शराबियों को शराब पिलाई है पड़ोसी गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगाl आज अचानक हुई पुलिस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहाl इसके अलावा ओवरलोडिंग बिना हेलमेट के भी चालान काटे गएl आज पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से जनता द्वारा सराहना की गईl नागरिकों का कहना था कि पुलिस अगर इसी तरह अभियान चलाती रहे तो क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगीl