big breaking big चंपावत: उप विधानसभा चुनाव! कांग्रेस चारों खाने चित; सीएम धामी ने नया इतिहास रचा….!! भाजपा में जबरदस्त जश्न का माहौल; कांग्रेस में घोर सन्नाटा?

खबर शेयर करें -

चम्पावत।( अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)l बीजेपी ने बीजेपी ने मुख्यमंत्री के खटीमा के हार का बदला चंपावत की जनता ने इस कदर दिया उत्तराखंड में एक नया इतिहास रच गया युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 54121 वोटो से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जीत गए है।मुख्यमंत्री को कुल 57268 वोट मिले जब कि कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को मिले मात्र 3147 वोट मिले।
मुख्यमंत्री धामी ने रच ही दिया इतिहास, धामी, 12 के बाद इतिहास होगा गवाह l9 राउंड में 35 हजार से आगे हो गए धामी। कांग्रेस पीछा कर 18 हजार से आगे की दौड़ में है। इससे पूर्व अनुमान के मुताबिक ही चुनावी दंगल के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है। भाग्य की पेटियां खुलने लगी है। अब तक पहले राउंड में सीएम धामी को 3856 और कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 165 मत मिले है दूसरे में राउंड में 4 हजार से धामी आगे रहे उसके बाद सीएम धामी को तीसरे राउंड में 10617 मत कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी 425 मिले है। सातवें राउंड की समाप्ति तक सीएम पुष्कर सिंह धामी को पड़े 25219 मत वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को पढ़े 1276 नोटा160 रहा। आश्चर्यचकित बात यह थी कि कांग्रेस के नेता गायब रहे उन्हें अनुमान था कि उनकी बुरी दशा होने वाली है।
नवे राउंड तक सीएम धामी को पढ़े कुल 35839 मत तो वहीं कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को पड़े 1873 नोटा 230 में है। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री धानी 54121 मतों से विजय श्री प्राप्त हुए हैं ।

भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं वही कांग्रेसमें सन्नाटा छाया हुआ है जैसे उनको सांप सूंघ गया हो। सूत्रों के मुताबिक हाई कमांड अब कईयों की छुट्टी कर सकता है क्या नैतिकता के आधार पर कौन-कौन इस्तीफा देता है यह देखने की बात होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad