बिग ब्रेकिंग :भीमताल (नैनीताल) गजब की कार्यशैली है सीडीओ डॉक्टर संदीप तिवारी की👉 कार्यालय में कर्मचारियों के लिए समय की प्रतिबंधित 👁 ग्रामीणों में लोकप्रिय होते जा रहे हैं युवा मुख्य विकास अधिकारी 👉सीडीओ कार्यालय दीवार पर संस्कृति रूप देने से चौतरफा हो रही है भूरी भूरी प्रशंसा !!👉👉 ग्रामीणों का कहना था कि पहली बार देखा ऐसा अफसर ,👉मधुर व्यवहार, तत्काल समस्या का समाधान!@ ग्राउंड जीरो से अशोक गुलाटी (एडिटर इन चीफ) की विशेष रिपोर्ट:= लाइव

खबर शेयर करें -

भीमताल : विकास भवन कार्यालय में देर शाम तक सीडीओ कामकाज को निपटाते हुएl

भीमताल( नैनीताल )अशोक गुलाटी editor-in-chief की टीमl अधिकारियों का तबादला आना और जाना एक साधारण प्रक्रिया है परंतु कई अधिकारी जनता के विकास वह उनके मधुर व्यवहार से इतने प्रभावित होते हैं कई साल तक जनता में अपनी छाप छोड़ देते हैंl छोटा राज होने के कारण जो ऑफिसर सराहनीय कार्य करता है वह न केवल जिले में बल्कि उत्तराखंड में लोकप्रिय को जाते है , जनता पलकों पर बिठा के रखती है, जिससे बरसों तक लोग याद करते हैं उसमें से सर्वप्रथम वर्तमान में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत है , उनके पश्चात वर्तमान में युवा तेज तर्रार कर्मठ ईमानदार लोकप्रिय मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर संदीप तिवारी ने जब से कार्यभार संभाला है तब से कर्मचारियों में भी एक नई ऊर्जा का एहसास हुआ हैl सीडीओ का कहना है कि जनता के विकास की योजनाओं के साथ खिलवाड़ तथा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जनता को सरकार की योजनाओं का 100% लाभ मिलना चाहिए उन्होंने कर्मचारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है निर्धारित समय पर कार्यालय आएं और समय निर्धारित तक कार्यालय में रहे यदि कोई कोताही बरती गई तो बख्शा नहीं जाएगा l गौरतलब है कि युवा तेजतर्रार इमानदार मुख्य विकास अधिकारी ने जब कार्यालय में छापा मारा तो हड़कंप मच गयाl अब कर्मचारियों ने निर्धारित

भी समय पर आना जाना सीख लिया है नहीं तो उनकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है l कई कर्मचारियों ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि ऐसे तेज तर्रार युवा ईमानदार अधिकारी के साथ कार्य करने में भी बड़ा अच्छा लग रहा हैl कर्मचारियों का कहना था कि पहला ऐसा युवा जुझारू ईमानदार अफसर आया है जो जनता के साथ-साथ कर्मचारियों की समस्याओं को भी गंभीरता से सुनता है और तत्काल इसका समाधान भी करता है ? देवभूमि माया की टीम ने आज विकास भवन में देर श्यम से ग्राउंड जीरो पर जाकर देखने का प्रयास किया तो टीम भी आश्चर्यचकित रह गई जो कर्मचारी 5:00 बजे से पूर्वी रफूचक्कर हो जाते थे आज समय पर काम कर रहे थे और समय के बाद ही कार्यालय से निकले और ठीक प्रातः समय पर ही कार्यालय पहुंच रहे हैं जबकि सीडीओ डॉक्टर संदीप तिवारी देर शाम तक विकास कार्य की योजना तथा अन्य फाइलों को निपटाने में देर तक कार्यालय में बैठे रहे जब उनसे संपर्क किया गया उनका इतना ही कहना था कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए देर रात तक भी बैठना पड़ेगा तो उसको हम कार्य योजना को धरातल पर लाने के लिए प्रयास करेंगे उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि विकास कार्य की योजनाओं में किसी तरह की भी कोताही बक्शी नहीं जाएगी गौरतलब है कि युवा इमानदार तेजतर्रार डॉक्टर संजीव तिवारी जब से कार्यभार संभाला है अल्प समय में ही पूरे नैनीताल के ग्रामीण क्षेत्रों में लोकप्रिय हो गए हैं और उन्होंने एक और अद्भुत कार्य किया है कि मुख्य विकास कार्यालय की दीवार पर सांस्कृतिक धरोहर की एक झलक अपने कार्यालय के दीवार पर लगाई है उनका कहना कि जो भी बाहर अतिथि विकास भवन में प्रवेश करेंगे तो उन्हें उत्तराखंड की सांस्कृतिक एवं धरोहर की झलक मिलेगी अद्भुत हो जाएंगे तथा युवा पीढ़ी इससे नए अनुभव प्राप्त करेगी और हमारी उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ाने में युवा पीढ़ी का भी विशेष योगदान रहेगा l बरहाल एक युवा अधिकारी की सोच उत्तराखंड के भविष्य के लिए आने वाले समय में एक नई ऊर्जा प्रदान करेगी ,अन्य लोगों को भी से प्रेरणा लेनी चाहिए उत्तराखंड देवों की भूमि के नाम से विख्यात है ! हमारे राज्य में ईमानदार कर्मठ युवा तेजतर्रार मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल डॉक्टर संदीप तिवारी जैसे अफसर मौजूद है l ..

देर सांय अपने कार्यालय से अपने आवास को जाते युवा तेज तर्रार ईमानदार सीडीओ डॉ संदीप तिवारी

उनकी सराहनीय सोच के चलते ही मुख्य विकास कार्यालय में उत्तराखंड की झलक देखने को मिल रही है निसंदेह बधाई के पात्र है l जागरूक नागरिकों ने युवा तेजतर्रार इमानदार सीडीओ की सराहनीय कार्य के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की हैl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad