












चंपावत। (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)। जनपद की चंपावत विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदाताओं में सुबह से ही मातृशक्ति में भारी उत्साह नजर आ रहा है। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे है। उन्होंने देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल को बताया कि सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है मतदाताओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है कहीं से भी कोई अप्रिय घटना नहीं है।

डीएम नरेंद्र भंडारी ने बताया 151 मतदान केंद्रों में से 32 संवेदनशील केंद्र हैं. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा. पांच बजे बाद किसी भी मतदाता को बूथ परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जो मतदाता मतदान बूथ में पहुंच गए हैं और पंक्ति में खड़े हैं उन्हें ही पांच बजे बाद मतदान करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया जिन केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है इन बूथों की सुरक्षा, एसएसबी और पीएसी के हवाले की गई है।
उपचुनाव के लिए 151 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से 76 मतदान केंद्रों की ऑनलाइन वेबकास्टिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वेबकास्टिंग की प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी।
गौरतलब है कि इस उपचुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित 4 प्रत्याशी मैदान में है। स्थानीय विधायक द्वारा इस्तीफा दिए जाने के पंचायत उपचुनाव हो रहा है। समाचार लिखे जाने तक मतदाताओं में अभूतपूर्व उत्साह है।

































































