बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी: बनभूलपुरा पुलिस ने Avil Pheniramine, Buprenorphine 50 अवैध नशे के इंजैक्शन सहित एक गिरफ्तार !👉विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नैनीताल पुलिस ने ली तंबाकू उत्पादों को ना लेने की शपथ@👉हीरा सिंह बोहरा को 6 माह के लिए जिला बदर#

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर जनपद में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम करने के क्षेत्र में अवैध नशे के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध नशे की तस्करी करने वालों एवं नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने हेतु पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
निर्देशानुसार श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपूरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में देख-रेख शान्ति व्यवस्था / गस्त के दौराने – 31.05.22 को 01अभियुक्त के ईकब्जे से 25 इंजैक्शन Avil Pheniramine व 25 इंजैक्शन Buprenorphine कुल 50 अवैध नशे के इंजैक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस कार्यवाही –

30.05.2022 को वादी उ0 नि0 मनोज यादव मय हमराही कर्मगणो कानि0 अमनदीप सिह, कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये 01 अभियुक्त मौ0 शाहरूख उर्फ बीडी पुत्र मौ0 अय्यूब नि0 हिमालय स्कूल के पास गौजाजाली (किराये पर) उम्र-25 वर्ष को अवैध नशे के इन्जैक्शन की तस्करी करते हुये इन्द्रानगर क्रासिंग से 20 मीटर गौला बाईपास रोड की ओर सड़क पर थाना-वनभूलपुरा से 25 इंजैक्शन Avil Pheniramine व 25 इंजैक्शन Buprenorphine कुल 50 अवैध नशे के इंजैक्शन बरामद किये गये ।
थाना बनभूलपूरा में गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा एफआईआर नं0-169/22 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।

पुलिस टीम

नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
– उ0नि0 मनोज यादव
– कानि0 अमनदीप सिह
– कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा##

👉विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जनपद नैनीताल पुलिस ने ली तंबाकू उत्पादों को ना लेने की शपथ

आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर हरबंस सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी महोदय द्वारा बहुदेशीय भवन हल्द्वानी की विभिन्न शाखाओं में नियुक्त सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों को विभिन्न तंबाकू उत्पादों के निषेध एवं तंबाकू के सेवन से होने वाली विभिन्न जानलेवा बीमारियो (मुंह का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन,​लिवर कैंसर, ​डायबिटीज का खतरा, ​हृदय रोग,कोलन कैंसर, ​ब्रेस्ट कैंसर) इत्यादि रोगों के बारे में अवगत कराते हुए तंबाकू के सेवन से पूर्णत: दूरी बनाने की अपील की गई। साथ ही बताया गया कि हम विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर अपने कार्यालय, घर एवं आसपास के लोगों को तंबाकू एवं इससे बनने वाले उत्पादों का सेवन ना करने के बारे में बताएं।
इस अवसर पर बहुउद्देशीय भवन में एसपी सिटी हल्द्वानी , रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल मैं सूबेदार मेजर एवं जनपद के समस्त थाना/चौकी के प्रभारियों द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर निम्नलिखित शपथ दिलाई गई।
शपथ
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के इस अवसर पर मैं यह शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं कभी भी धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करूँगा/करुँगी एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी धूम्रपान व अन्य तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूँगा/करूंगी। अपने कार्यालय परिसर,आवास एवं सार्वजनिक स्थलों को तम्बाकू मुक्त रखूँगा/रखूँगी और अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी। “आओ गांव चलें- उत्तराखण्ड को तम्बाकू मुक्त करें” अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करूंगा/करुँगी


👉अभियुक्त हीरा सिंह बोहरा को न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल द्वारा वाद संख्या-13/19 सरकार बनाम हीरा सिंह बोहरा संम्बधित FIR No.1/19 धारा 3/4 उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम में 6 माह का जिला बदर का आदेश पारित किया गया था। आदेश के अनुपालन में अभियुक्त को 23.05.22 को जनपद नैनीताल की सीमा से बाहर किया गया था। जिसके द्वारा उक्त आदेश का उल्लंघन कर बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्य बाजार बेतालघाट में दुकान संचालित की जा रही थी जिसको 30.05.22 को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध FIR. No. 11/22 धारा 3/10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad