बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी: ए पी एस स्कूल मैनेजमेंट ने फीस में की भारी बढ़ोतरी! 🚍स्कूल बस का किराया भी बढ़ाया; 👉 Annual fee 10000 Dene ka Farman hua jari !! 👉🤷कार्यालय के बाहर “एडमिशन फुल” का है बोर्ड; परंतु हो रहा है “बड़ा खेला;” अभिभावकों में भारी रोष@ 👉मुख्यमंत्री सहित शिक्षा अधिकारियों से करेंगे शिकायत#(pt-1)

खबर शेयर करें -

Haldwani( Vishesh samvaddata) एक तो सर चढ़कर महंगाई हो रही है! अभी नागरिक लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे पटरी पर आना शुरू हुई ही हुए थे कि दूसरी और लामाचौड़ ए पी एस स्कूल ने बची खुची कसर पूरी कर दी। अचानक फरमान जारी कर बच्चों की फीस में भारी बढ़ोतरी कर दी है छोटे बच्चों की फीस ₹3000 तथा बसों के कराए मैं भी बढ़ोतरी की ‌‌ है; इसके अलावा आश्चर्यचकित बात यह थी ” Annual फीस” के नाम पर ₹10000 भी लिया जा रहा है; फरमान जारी कर दिया गया है जिससे अभिभावकों में भारी रोष में हड़कंप मचा हुआ है कि वह इस महंगाई में फीस भी जैसे तैसे करके दे रहे थे और स्कूल में 1 मिनट में जहां फीस में भारी बढ़ोतरी कर दी है वही बस के कराए भी बढ़ा दिए हैं और ₹10000 भी मांग रहे हैं। इस संदर्भ में जब स्कूल के एमडी उपाध्याय से पूछा विभिन्न तरह के तर्क देने लग गए । आश्चर्य की बात यह थी कि स्कूल के ऑफिस के बाहर “एडमिशन फुल” का बोर्ड लगा रखा है जबकि भारी राशि लेकर एडमिशन का ‘खेला’ किया जा रहा है; इस संदर्भ में शीघ्र देव भूमि माया न्यूज़ पोर्टल “स्कूल में एडमिशन का खेला” का ‘ऑपरेशन खेला ‘उनकी पोल का धमाका करेगा । इधर दूसरी ओर अचानक मनमानी फीस तथा वार्षिक शुल्क और बस में किराया बढ़ाए जाने से अभिभावकों में जबरदस्त रोष व्याप्त है; …

उन्होंने कहा है कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से लेकर आला अफसरों से शिकायत करेंगे।आप अंदाजा लगा सकते हैं एक बच्चे से ₹10000 ले रहे हैं 2000 बच्चों के कितने बटोरे गा कल्पना कर सकते हैं । एक तरफ भयंकर महंगाई दूसरी स्कूल मेजरमेंट का यह रवैया निसंदेह अभिभावकों का इस महंगाई में कमर टूटना जैसा लग रहा है। अब देखना यह होगा शिक्षा विभाग तथा युवा तेजतर्रार मुख्यमंत्री इस गंभीर मामले को इतना गंभीरता से लेते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad