सोमवार का भविष्यफल देखिए

खबर शेयर करें -

🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻

🕉️ ~ वैदिक पंचांग ~ 🕉️

🌤️ दिनांक – 30 मई 2022
🌤️ दिन – सोमवार
🌤️ विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – ग्रीष्म ऋतु
🌤️ मास – ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार – वैशाख)
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ तिथि – अमावस्या शाम 05:00 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
🌤️ नक्षत्र – कृतिका सुबह 07:12 तक तत्पश्चात रोहिणी
🌤️ योग – सुकर्मा रात्रि 11:39 तक तत्पश्चात धृति
🌤️ राहुकाल – सुबह 07:37 से सुबह 09:17 तक
🌞 सूर्योदय – 05:58
🌦️ सूर्यास्त – 19:14
👉 दिशाशूल – पूर्व दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण – दर्श भावुका अमावस्या,शनैश्चर जयंती, बटसावित्री व्रत (अमावस्यांत, एक दिवसीय), सोमवती अमावस्या (सूर्योदय से शाम 5:00 बजे तक)
🔥 विशेष – अमावस्या एवं व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
🕉️ ~ वैदिक पंचांग ~ 🕉️

🌷 स्कन्दपुराण‬ के प्रभास खंड के अनुसार
“अमावास्यां नरो यस्तु परान्नमुपभुञ्जते ।। तस्य मासकृतं पुण्क्मन्नदातुः प्रजायते”
🍲 जो व्यक्ति ‪अमावस्या‬ को दूसरे का अन्न खाता है उसका महिने भर का पुण्य उस अन्न के स्वामी/दाता को मिल जाता है।
🕉️ ~ वैदिक पंचांग ~ 🕉️

🌷 सोमवती अमावस्या पर विशेष मंत्र 🌷
30 मई 2022 सोमवार सूर्योदय से शाम 05:00 तक सोमवती अमावस्या है ।
💵 जिनको पैसो की कमजोरी है तो तुलसी माता को १०८ प्रदिक्षणा करें | और श्री हरि…. श्री हरि…. श्री हरि…. श्री हरि…. ‘श्री’ माना सम्पदा, ‘हरि’ माना भगवान की दया पाना | तो गरीबी चली जायेगी |
🙏🏻 – *
🕉️ ~ वैदिक पंचांग ~ 🕉️

🌷 समृद्धि बढ़ाने के लिए 🌷
🌙 कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।
🙏🏻 दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें , जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।
🙏🏻
🕉️ ~ वैदिक पंचांग ~ 🕉️

🌷 खेती के काम में ये सावधानी रहे 🌷
🚜 ज़मीन है अपनी… खेती काम करते हैं तो अमावस्या के दिन खेती का काम न करें …. न मजदूर से करवाएं | जप करें भगवत गीता का ७ वां अध्याय अमावस्या को पढ़ें …और उस पाठ का पुण्य अपने पितृ को अर्पण करें … सूर्य को अर्घ्य दें… और प्रार्थना करें ” आज जो मैंने पाठ किया …अमावस्या के दिन उसका पुण्य मेरे घर में जो गुजर गए हैं …उनको उसका पुण्य मिल जाये | ” तो उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पति बढ़ेगी |
🙏🏻
🕉️ ~ वैदिक पंचाग ~ 🕉️

🌷 गंगा स्नान का फल 🌷
31 मई 2022 मंगलवार से गंगा दशहरा प्रारंभ ।
🙏🏻 “जो मनुष्य आँवले के फल और तुलसीदल से मिश्रित जल से स्नान करता है, उसे गंगा स्नान का फल मिलता है ।” (पद्म पुराण , उत्तर खंड)
🙏🏻 *-

📖 *
🕉️ ~ वैदिक पंचांग ~ 🕉️
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।

आज का राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज आप अपने माता-पिता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे,क्योंकि आप उनके द्वारा सौपी गई जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे। विदेश में रह रहे परिजन आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। आपको अपने किसी परिजन से समय पर मदद ना मिलने के कारण आपका विश्वास टूटेगा। आपको व्यापार व कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक कार्य मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। विद्यार्थियों को अपने कमजोर विषयों पर अत्यधिक मेहनत करनी होगी। प्रेम जीवन में लंबे समय से चल रहा विरोध समाप्त होगा। आपको आज किसी नई योजना का पता चलेगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए बेहतर रहेगा,क्योंकि उन्हे कोई नया पद भार सौंपा जाएगा जिसमें वह व्यस्त रहेंगे। आप अपने मित्रों के साथ घूमने करने की योजना बनाएंगे,जिसमे आपको सावधान रहना होगा,नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है। आपके कुछ रुके हुए कार्यों को लेकर आप परेशान रहेंगे,लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए प्रयास भी अवश्य करेंगे। प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा और आप अपने घर सुख सुविधाओं की किसी वस्तु की खरीदारी भी कर सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई सुखद समाचार सुनने से आपका मनोबल बढ़ेगा। आप दान पुण्य के कार्य में भी कुछ धन लगाएंगे। व्यापार कर रहे लोग कुछ नई योजनाओं को लॉन्च करेंगे,जिसका उन्हें भविष्य में भरपूर लाभ मिलेगा। आपके परिवार का कोई वरिष्ठ सदस्य आपसे नाराज हो सकता है,जिनको मनाने की आपको पूरी कोशिश करनी होगी। आप यदि किसी से पार्टनरशिप में किसी डील को फाइनल करें,तो उसमें सावधानी बरतें। आपको किसी से भी धन उधार लेने से बचना होगा,नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज आपकी शुभ कार्य में दिलचस्पी रहेगी,जिसके कारण आपके आत्मसम्मान में भी वृद्धि होगी। संतान पक्ष के विवाह में यदि कुछ अड़चनें आ रही थी,तो वह समाप्त होगी। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम पर विचार-विमर्श हो सकता है। वरिष्ठ सदस्य को रिटायरमेंट मिल सकता है। व्यापार में यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था,तो वह आपको वापस मिल सकता है। आपको परिवार में कुछ अहम जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं,जिनको लेकर आपको परेशान नहीं होना है

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। आपके विरोधी आपके खिलाफ षड्यंत्र रचने में सफल रहेंगे। आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके अपने व्यापार की समस्याओं को भी हल करेंगे व अपने शत्रु पर विजय प्राप्त करेंगे। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होने से आपके मन में हर्ष होगा। आपको ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से बातचीत सोच विचार कर करनी होगी। यदि आस पडोस में कोई वाद विवाद हुआ,तो जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकती हैं। आप संतान के लिए किसी नए व्यवसाय को कराएंगे,तो उसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज के दिन दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा और आपके प्रतिद्वंदी भी आपके सिरदर्द बने रहेंगे। आपको वृद्धजनों की सेवा व दान पुण्य के कार्य पर धन व्यय करने से आपके मन में हर्ष होगा। आपको संतान द्वारा कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है,जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं,उन्हें उसे तुरंत ज्वाइन करना बेहतर रहेगा। पिताजी के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे। आपका साझेदारी में चल रहा व्यवसाय आपको मन मुताबिक लाभ देगा। यदि किसी संपत्ति के विक्रय की योजना बना रहे हैं,तो उसमें आपको अपनी आंख व कान दोनों खुले रखकर ही किसी डील को फाइनल करना बेहतर रहेगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग दौड़ भरा रहेगा। परिवार में भी कुछ अशांति का माहौल रहेगा,क्योंकि परिवार की कोई कलह फिर से सिर उठा सकती है। आपको व्यापार में कुछ शत्रुओं से सावधान रहना होगा,नहीं तो वह आपके अधिकारियों से आपकी चुगली लगा सकते हैं। आपको बिजनेस में अत्यधिक मेहनत के बाद भी आय कम और व्यय अधिक होगा,जिसके कारण आप थोड़ा परेशान तो रहेंगे,लेकिन किसी भी परिस्थिति में आपका साहस देखकर आपके परिवार के सदस्य भी हैरान रहेंगे। आपको अपनी समस्या को अपने पिताजी से साझा करना होगा,तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौतीपूर्ण रहेगा। आपको व्यापार में महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे,लेकिन विरोधी उसमें टांग अड़ाने की पूरी कोशिश करेंगे। आप अपनी बात दूसरों तक पहुंचाने में कामयाब रहेंगे,जो आने वाले समय में आपके लिए प्रशंसा का कारण बनेगी। आपकी किसी नए वाहन को खरीदने की इच्छा पूरी होगी,लेकिन आपको अपने कीमती सामानों की सुरक्षा रखनी होगी,नहीं तो उनके चोरी होने का भय बना हुआ है। जीवनसाथी से आपका कुछ मनमुटाव हो सकता है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा के लिए आवेदन किया था,तो वह उसमें उन्हें सफलता मिलेगी।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आपके घर में धन-धान्य में वृद्धि होगी व यदि आपकी अपने मित्रों से कोई कलह चल रही थी,तो वह भी समाप्त होगी। आपकी किसी मनोकामना की पूर्ति होने से आप प्रसन्न रहेंगे,जिसके बाद आप किसी धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बनाएंगे। संतान के विवाह में आ रही समस्या के लिए आपको अपने किसी परिजन से मदद लेनी पड़ सकती है। आज आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित होंगे,जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। आपकी दूर संचार के साधनों में वृद्धि होगी।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपका स्वास्थ्य कुछ खराब रहेगा,इसलिए आपको बाहर के खानपान व अत्यधिक तले भुने से परहेज रखना बेहतर रहेगा। महापुरुषों के मिलने से आपका मन हर्षित होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, जिसके लिए वह परेशान रहेंगे। आपका यदि कोई जमीन जयादाद से संबंधित विवाद चल रहा है,तो उसका समाधान हो सकता है और उसमें आपको लाभ होगा। आपका अपना परिचय कोई आपको धोखा दे सकता है,जिसको लेकर आप परेशान रहेंगे। आप माताजी को कोई सरप्राइस दे सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आपको किसी वरिष्ठ महिला का आशीर्वाद मिलने से उन्नति के विशेष अवसर पर प्राप्त होते रहेंगे। यदि भाई बंधुओं से आपका कोई विरोध चला आ रहा है,तो वह भी आज सुलझ जाएगा और आपका आपसी प्रेम बढ़ेगा। व्यापार में भी आपको आपका कहीं से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। आप कहीं घूमने फिरने की योजना अपने मित्रों के साथ बना सकते हैं,जिसमें आपको अपने जीवनसाथी से सलाह मशवरा करके जाना बेहतर रहेगा,नहीं तो वह नाराज हो सकती है

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा। व्यापार में यदि अधिक से अधिक धन निवेश करेंगे,तो उन्हें उसका लाभ अवश्य मिलेगा। यदि आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे,तो आप उन्हें पराजित करने में सफल रहेंगे,लेकिन आपको पूरे दिन आय के स्त्रोत मिलते रहेंगे,जिनके कारण आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सफल रहेंगे। विद्यार्थियों को अपने कमजोर विषयों पर अत्यधिक मेहनत करनी होगी,तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। आपको अपनी माताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा,नहीं तो उनको कोई समस्या हो सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad