😟 हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है, कि उत्तराखंड पुलिस की अग्निशमन एवं आपात सेवा मैं तैनात जवान फायरमैन नितिन सिंह राणा जो फायर स्टेशन हल्द्वानी मैं तैनात थे। शुक्रवार की देर शाम फायर स्टेशन हल्द्वानी से कैंप कार्यालय हल्द्वानी के लिए विशेष वाहक के रूप में कार्यालय डाक लेने हेतु रवाना हुए थे। आरक्षी फायरमैन अपने दो निजी मित्रों के साथ उनके निजी वाहन से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे जिस दौरान फायर स्टेशन हल्द्वानी से लगभग 300 मीटर आगे बरेली रोड हौंडा शोरूम के पास तीव्र मोड़ के कारण उनका वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। जिसमें फायरमैन नितिन सिंह राणा एवं उनके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय पुलिस की मदद से जिन्हें निकटतम सुशीला तिवारी अस्पताल उपचार हेतु भिजवाया गया जहां उपचार के दौरान आरक्षी फायरमैन नितिन सिंह राणा की मृत्यु हो गई तथा गंभीर रूप से घायल इसके दो अन्य साथी हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।
आरक्षी फायरमैन स्व0 नितिन सिंह राणा के पार्थिव शरीर को आज श्री भूपेंद्र सिंह धोनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी सहित अधिनस्थ फायर सर्विस के अधिकारी एवं कर्मचारी गणों द्वारा फायर सर्विस स्टेशन हल्द्वानी में अंतिम रूप से सलामी दी गई तथा राजकीय सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह जनपद उधम सिंह नगर नानकमत्ता भिजवाया गया। शोकाकुल की घड़ी में संपूर्ण नैनीताल पुलिस परिवार में शोक की लहर व्याप्त है। ईश्वर जीवात्मा को अपने चरणों में स्थान दे।##
👉भीमताल थाना परिसर में वर्षों से मोटर वाहन अधिनियम में निरुद्ध वाहनो को न छुड़ाने पर पुलिस द्वारा वाहन चालक व वाहन स्वामियों के विरुद्ध की गई कड़ी कार्यवाही
थाने पर M.V. Act एवम अन्य मामलों में निरुद्ध वाहनों के निस्तारण हेतु उच्चाधिकारीगण स्तर से प्राप्त आदेशों के अनुपालन में थाना भीमताल पुलिस द्वारा पैरवी करते हुए Mv Act के तहत लंबे समय से सीज़ वाहनों को न छुडा रहे वाहन स्वामियों/चालकों के विरुद्ध कडी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष भीमताल द्वारा मामले के संबंध में माननीय न्यायालय को अवगत कराया गया जिस पर संज्ञान लेते हुए मा० न्यायालय द्वारा संबंधितों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए।
प्राप्त गिरफ्तारी वारंट पर थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उ०नि० शंकर नयाल कॉ० भगवती भट्ट व कां० सुमित चौधरी द्वारा निर्गत वारंट के सापेक्ष कार्यवाही करते हुए 27/05/22 की रात्रि में M.V. Act उल्लंघन से जुड़े 03 वारंटियों को गिरफ्तार कर मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
Mv Act के तहत गिरफ्तार वारंटियों का विवरण-
(1) आरिश पुत्र नईम निवासी ग्राम परेवा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल गोरखपुर चौराहा भीमताल नैनीताल
(2) विजय पुत्र श्री अनिल कुमार निवासी बाईपास रोड जोन स्टेट भीमताल नैनीताल
(3) कमल सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी विनायक थाना भीमताल नैनीताल
नोट -MV Act के तहत थाने में निरुद्ध अपने वाहन को न छुडाने पर ₹10000 जुर्माना/6 माह कारावास हो सकता है कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।##
👉जजी कोर्ट में खड़ी मोटरसाइकिल को चोरी करने वाले अभियुक्त को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने मय चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर किया गिरफ्तार
25/5/22/ को महेंद्र सिंह पुत्र सोमपाल सिंह निवासी खेड़ा कॉलोनी रुद्रपुर अपनी मोटरसाइकिल जिसका नंबर uk06AF0788 से हल्द्वानी जैजी कोर्ट आया था जजी कोर्ट के बाहर गेट पर महेंद्र सिंह ने अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी कर अपने काम से न्यायालय चला गया कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो गेट पर मोटरसाइकिल नहीं मिली।
वादी महेंद्र सिंह द्वारा उक्त चोरी के संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा मुकदमा अपराध संख्या 266/22 धारा 379 ipc बनाम अज्ञात दर्ज कराया गया।
हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के द्वारा श्री प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव को तत्काल उक्त मोटरसाइकिल को रिकवर करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
चौकी प्रभारी भोटिया के द्वारा द्वारा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से छानबीन कर 27/5/2022 को अभियुक्त प्रदीप पीटर पुत्र अल्फाडड पीटर निवासी ग्राम काली चोड थाना काठगोदाम उम्र-26 को मय चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गोला गेट के पास टनकपुर रोड बनभूलपुरा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया गया।
जहां से न्यायिक हिरासत में अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।##