ब्रेकिंग: जसपुर (उधम सिंह) नगर चोरी की 5 मोटरसाइकिल सहित 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में ! 👁👉सितारगंज पुलिस ने सुनील पाल थाना मुखानी (नैनीताल) को पोक्सो एक्ट मैं गिरफ्तार किया@👉 👁उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर चल रही खबरों पर सफाई…?

खबर शेयर करें -

चोरी की 05 मोटरसाइकिल के साथ 02 आरोपी जसपुर पुलिस की गिरफ्त में।
उधम सिंह नगर (विशेष संवाददाता) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेश अनुसार जनपद में चोरी की घटनाओं को रोकथाम और उसके जुड़ी धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर चोरी की घटनाओं को रोकथाम के लिए धरपकड़ अभियान में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 2 अभियुक्त को पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया और उनसे गहनता से पूछताछ कर शक्ति से पेश आने पर उन्होंने अन्य घटनाओं का खुलासा किया जिसमें निशानदेही पर 4 अन्य अभियुक्त साने आलम के किराए के मकान सम्राट कॉलोंनी नई बस्ती से बरामत की गई 5 मोटरसाइकिल को लाकर थाना हाजा पर लाकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है अभियुक्तों से बरामद माल मुकदमाती को माननीय न्यायालय के सामने पेश किया जा रहा है अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकरण अभियोग के संबंधित जानकारी की जा रही है

बरामद मोटरसइकिल
1 मो सा हीरो स्प्लेंडर प्लस रजि0 न0 UK -18H9755
2 बजाज प्लेटिना
3 tvs अपाचे
4 हीरो सुपर स्प्लेंडर
5 hero hunk##

👉पोक्सो एक्ट का आरोपी सितारगंज पुलिस की गिरफ्त में।
वादिनी xyz द्वारा कोतवाली सितारगंज, जनपद उधम सिंह नगर की लिखित तहरीर बाबत स्वयं की नाबालिग पोती …xyz.. उम्र 14 वर्ष के घर से बिना बताये कहीं चले जाने के सम्बन्ध में थाना सितारगंज में मु०एफआईआर-175/2022 धारा-365 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त गुमशुदा की बरामदगी हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशानुसार थाने से टीम गठित कर उपरोक्त गुमशुदा की बरामदगी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे व गठित टीम द्वारा आसपास के लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की छानबीन कर लगातार बरामदगी के प्रयास किये गये। गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 27.05.2022 को गुमशुदा/ अपहृता को ग्राम टेडा, चौकी ईंटगाँव, थाना बिलसण्डा, उ0प्र0 से अभियुक्त सुनील पाल पुत्र ऋषिपाल उम्र 27 वर्ष नि0 ग्राम बिठोरिया नं0 1, चौपला चौराहे के पास, थाना मुखानी, जनपद नैनीताल के कब्जे से बरामद किया गया तथा मुकदमे में धारा-365 भा0द0वि0 को धारा 363/366 भा0द0वि0 में तरमीम कर धारा 376(3) भा0द0वि0 व 5/6 पोक्सो अधि0) की बढ़ोतरी की गयी तथा अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार कड़ी मेहनत व कठिन परिश्रम कर उपरोक्त गुमशुदा को बरामद किया गया जिसके लिये पीडित परिवार व स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया व पुलिस द्वारा किये गये कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

अभियुक्त का नाम पता

1- सुनील पाल पुत्र ऋषिपाल उम्र 27 वर्ष नि0 ग्राम बिठोरिया न० 1, चौपला चौराहे के पास, थाना मुखानी, जनपद नैनीताल उम्र 27 वर्ष###

👉 सोशल मीडिया की खबर पर पुलिस की सफाई
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में यह खबर चल रही है कि अनुचर दीपक उप्रेती जो पुलिस लाइन रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर में अनुचर के पद पर तैनात है उसके साथ पुलिस कर्मचारीगणों द्वारा मारपीट की गई है उक्त संबंध में अवगत कराना है कि उक्त अनु0 द्वारा पुलिस मुख्यालय व कोतवाली रुद्रपुर में स्वयं के साथ मारपीट करने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रेषित किए गए हैं। जिसमें पुलिस लाइन के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। चूंकि यह मामला बहुत संवेदनशील है। अतः इसकी जांच राजपत्रित अधिकारी के सुपुर्द की गई। वर्तमान में इसकी जांच राजपत्रित अधिकारी द्वारा की जा रही है। अब तक कि जांच में प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि यह अनुचर पिछले डेढ़ साल से वरिष्ठ अधिकारी गणों के नाम का दुरुपयोग कर पुलिस लाइन में प्रतिसार निरीक्षक व मुंशियों को गुमराह करते हुए उत्तराखंड से बाहर रहकर ड्यूटी से नदारद था। उक्त संपूर्ण प्रकरण की विस्तृत जांच राजपत्रित अधिकारी द्वारा की जा रही है। दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी++

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad