बिग ब्रेकिंग: भीमताल (नैनीताल) तेजतर्रार थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा की कार्रवाई से क्यों मचा हड़कंप !

खबर शेयर करें -

👁थाना परिसर में वर्षों से मोटर वाहन अधिनियम में निरुद्ध वाहनो को न छुड़ाने पर थाना भीमताल पुलिस द्वारा वाहन चालक व वाहन स्वामियों के विरुद्ध की गई कड़ी कार्यवाही@

भीमताल (नैनीताल) अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफl कई वर्षों से थाने में खड़े हुए वाहन नहीं छुड़ाने से वाहन स्वामियों को महंगा पड़ा तेजतर्रार लोकप्रिय युवा थाना अध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा ने अभूतपूर्व कार्य किया, बल्कि वाहन मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की बल्कि दंड भी वसूला गयाl विवरण के मुताबिक थाने पर M.V. Act एवम अन्य मामलों में निरुद्ध वाहनों के निस्तारण हेतु उच्चाधिकारीगण स्तर से प्राप्त आदेशों के अनुपालन में थाना भीमताल पुलिस द्वारा पैरवी करते हुए Mv Act के तहत लंबे समय से सीज़ वाहनों को न छुडा रहे वाहन स्वामियों/चालकों के विरुद्ध कडी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष भीमताल द्वारा मामले के संबंध में माननीय न्यायालय को अवगत कराया गया जिस पर संज्ञान लेते हुए मा० न्यायालय द्वारा संबंधितों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए।
प्राप्त गिरफ्तारी वारंट पर थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उ०नि० शंकर नयाल कॉ० भगवती भट्ट व कां० सुमित चौधरी द्वारा निर्गत वारंट के सापेक्ष कार्यवाही करते हुए 27/05/22 की रात्रि में M.V. Act उल्लंघन से जुड़े 03 वारंटियों को गिरफ्तार कर मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Mv Act के तहत गिरफ्तार वारंटियों का विवरण-
(👉 आरिश पुत्र नईम निवासी ग्राम परेवा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल गोरखपुर चौराहा भीमताल नैनीताल
(L👉 विजय पुत्र श्री अनिल कुमार निवासी बाईपास रोड जोन स्टेट भीमताल नैनीताल
(👉 कमल सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी विनायक थाना भीमताल नैनीतालl पुलिस सूत्रों का मानना है कि यदि

-MV Act के तहत थाने में निरुद्ध अपने वाहन को न छुडाने पर ₹10000 जुर्माना/6 माह कारावास हो सकता है कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी। गौर करने की बात यह है कि विभिन्न थानों में कई सालों से वाहन खड़े हैं जिसको पुलिस को वाहनों की रखवाली करनी पड़ती थी वाहन मालिक अपने वाहन नहीं छुड़वाते थे युवा और तेजतर्रार थानाध्यक्ष ने शानदार पहल कर एक नया संदेश दिया है जिसके भी थाने में वाहन खड़े हैं वह अपना चालान कटवा कर वाहन ले जाएं नहीं तो कड़ी कार्रवाई होगी! इस कार्रवाई से जागरूक नागरिकों ने प्रशंसा व्यक्त की हैl

                      
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad