उधम सिंह नगर स्टाफ रिपोर्टर विगत 10 मई को वादी अनूप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह, निवासी ग्राम -भरतपुर ,थाना- कुंडा ,जनपद -उधम सिंह नगर द्वारा थाना कुंडा पर अभियुक्त जगरूप सिंह पुत्र श्री अमरजीत सिंह, सतनाम सिंह पुत्र अमरजीत सिंह एवं गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र सतनाम सिंह, निवासीगण ग्राम भरतपुर पन्नू फार्म, थाना कुंडा ,जनपद -उधम सिंह नगर के विरुद्ध मारपीट ,गाली-गलौच धमकी देने एवं जान से मारने की नियत से गोली चलाने के संबंध में थाना कुंडा पर मुकदमा अपराध संख्या -117/ 2022 ,धारा- 147, 504 ,506, 354 ,307 आईपीसी पंजीकृत कराया गया।
जिस क्रम में 10 मई को अभियुक्त जगरूप सिंह को एवं 14 मई को अभियुक्त सतनाम सिंह एवं गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अभियुक्तगणों की आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए उनके
विरुद्ध थाना कुंडा पर गैंगस्टर अधिनियम में मुकदमा अपराध संख्या- 134/22, धारा 3/3 गैंगस्टर अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
एसएसपी महोदय द्वारा बताया गया की भविष्य में अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी।
👉केलाखेड़ा पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब की भट्टी तोड़ 6000 लीटर लहन नष्ट कर 1 व्यक्ति को 40 लीटर कच्ची शराब के साथ किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत ग्राम महोली जंगल के जंगलों में पुलिस टीम के द्वारा 01 अवैध कच्ची शराब की भट्टी तोड़ी गई और करीब 6000 लीटर लहन नष्ट किया गया ।…
इसके अतिरिक्त अभियुक्त कुलवंत सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम तोता बेरिया थाना केलाखेड़ा जनपद उधम सिंह नगर को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।